पश्चिम बंगाल में भाजपा नेताओं पर हमले की घटनाएँ थमने का नाम नहीं ले रही है। अब भाजपा नेता फिरोज कमाल गाजी पर हमला हुआ है। ‘बाबू मास्टर’ के नाम से पहचाने जाने वाले फिरोज की कार पर शनिवार (फरवरी 13, 2021) को क्रूड बम से हमला किया गया। ये हमला तब हुआ, जब वो राजधानी कोलकाता की तरफ जा रहे थे। गाजी उन नेताओं में शामिल हैं, जिन्होंने हाल के दिनों में तृणमूल कॉन्ग्रेस (TMC) छोड़ कर भाजपा का दामन थामा है।
उन्हें बसीरहाट में स्थानीय स्तर के प्रभावशाली नेताओं में से एक माना जाता है। ये क्षेत्र नॉर्थ 24 परगना जिले में पड़ता है। उन पर हमला तब हुआ, जब वो मिनखा पुलिस थाने के अंतर्गत आने वाले बसंती हाइवे से गुजर रहे थे। उन्हें कोलकाता के एक प्राइवेट हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। भाजपा की राज्य यूनिट ने आरोप लगाया है कि ये हमला TMC के गुंडों ने किया है। भाजपा नेता सुवेंदु अधिकारी ने हॉस्पिटल जाकर उनसे मुलाकात की हालचाल लिया।
Earlier this evening, visited my friend Babu Master in the Hospital. He was mercilessly attacked by criminal elements from the @AITCofficial; I am sure you have already seen the pictures from the dastardly attack.
— Suvendu Adhikari • শুভেন্দু অধিকারী (@SuvenduWB) February 13, 2021
Stay strong! This only reflects the desperation of @AITCofficial. pic.twitter.com/HyJS32DEvh
उन्होंने कहा कि उनके दोस्त बाबू मास्टर पर TMC के आपराधिक तत्वों ने काफी बेरहमी से हमला किया है। उन्होंने कहा, “मैं इस बात को लेकर निश्चित हूँ कि इस हमले की तस्वीरें आपने ज़रूर देखी होंगी। हार मत मानिए! ये सिर्फ तृणमूल की हताशा को दिखाता है।” इस हमले में गाजी को काफी गहरे जख्म आए हैं। उनकी कार को पहले स्पीड ब्रेकर पर रोका गया, फिर क्रूड बम से हमला किया गया।
In West Bengal, political violence has become synonymous with TMC. BJP leader Shri Firoz Kamal Gaji (Babu Master) was attacked by TMC goons this evening. But Mamata Banerjee, who is also the home minister of Bengal, will maintain radio silence on this, like every other incidence. pic.twitter.com/RWgs04CnNY
— Amit Malviya (@amitmalviya) February 13, 2021
भाजपा आईटी सेल के अध्यक्ष और पश्चिम बंगाल में पार्टी के सह-प्रभारी अमित मालवीय ने कहा कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी राज्य की गृह मंत्री भी हैं, ऐसे में वो इस घटना पर बाकी की ऐसी घटनाओं की तरह चुप्पी साधे रहेंगी। इसे 1 दिन पहले ही भाजपा के कार्यकर्ताओं के ऊपर गर्म पानी डाल दिया गया था, जिससे उनकी स्किन पर जख्म आ गए थे। अमित शाह के बंगाल दौरे के आसपास ही ये घटनाएँ हुईं।
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह कह चुके हैं कि कोविड-19 वैक्सीन अभियान का काम पूरा होते ही सीएए पर अमल की दिशा में सरकार बढ़ेगी। बंगाल के मतुआ में रैली को संबोधित करते हुए उन्होंने यह बात क थीही। वहीं इंडिया टुडे के कॉन्क्लेव में उन्होंने दावा किया था कि बंगाल में बीजेपी 200 से ज्यादा सीटें जीतकर सरकार बनाएगी। उन्होंने आश्वस्त किया कि सीएए से किसी भी रूप में भारतीय अल्पसंख्यकों की नागरिकता पर प्रभाव नहीं पड़ेगा।