Saturday, May 24, 2025
Homeराजनीतिकोविड वैक्सीनेशन पूरा होते ही CAA पर अमल, बंगाल में जीतेंगे 200 से ज्यादा...

कोविड वैक्सीनेशन पूरा होते ही CAA पर अमल, बंगाल में जीतेंगे 200 से ज्यादा सीटें: अमित शाह

“ममता दीदी ने कहा कि ये झूठा वादा है। उन्होंने इसका विरोध किया और कहा कि वह इसे कभी लागू नहीं होने देंगी। भाजपा जो कहती है, वो करती है। हम ये कानून लाए हैं। इससे शरणार्थियों को नागरिकता मिलेगी।"

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने नागरिकता संशोधन कानून (CAA/सीएए) के कार्यान्वन को लेकर बड़ा ऐलान किया है। उन्होंने कहा है कि कोविड-19 वैक्सीन अभियान का काम पूरा होते ही सीएए पर अमल की दिशा में सरकार बढ़ेगी। बंगाल के मतुआ में रैली को संबोधित करते हुए उन्होंने यह बात कही। वहीं इंडिया टुडे के कॉन्क्लेव में उन्होंने कहा कि बंगाल में बीजेपी 200 से ज्यादा सीटें जीतकर सरकार बनाएगी।

मतुआ की रैली में केंद्रीय गृहमंत्री ने कहा कि विपक्ष अल्पसंख्यकों को गुमराह करने का काम कर रहा है। लेकिन वह आश्वस्त करते हैं कि सीएए से किसी भी रूप में भारतीय अल्पसंख्यकों की नागरिकता पर प्रभाव नहीं पड़ेगा।

रिपोर्ट्स के अनुसार, शाह ने सीएए को लेकर कहा कि इसे कोरोना महामारी के कारण अभी तक लागू नहीं किया गया। उन्होंने कहा, “ममता दीदी ने कहा कि ये झूठा वादा है। उन्होंने इसका विरोध किया और कहा कि वह इसे कभी लागू नहीं होने देंगी। भाजपा जो कहती है, वो करती है। हम ये कानून लाए हैं। इससे शरणार्थियों को नागरिकता मिलेगी।”

उन्होंने कहा कि ममता बनर्जी इस कानून के लागू होने तक उस पद पर नहीं रहेंगी जो विरोध कर पाएँ। जब तक यह लागू होगा तब ममता बनर्जी राज्य में मुख्यमंत्री भी नहीं रहेंगी।

अमित शाह ने रैली के दौरान ममता सरकार पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा, “भाजपा पश्चिम बंगाल में हिंसा का दौर रोक कर विकास का नया दौर शुरू करने जा रही है। मैं दूसरी बार ठाकुरनगर की पवित्र धरती पर आया हूँ। कुछ परिस्थितियों की वजह से मेरा पिछला दौरा रद्द हुआ, तो ममता दीदी बहुत खुश हो गईं। अरे ममता दीदी! अभी बहुत समय है अप्रैल तक, मैं बार-बार आऊँगा। जब तक आप चुनाव नहीं हारतीं, तब तक आऊँगा।”

बता दें कि केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने परिवर्तन रैली के चौथे चरण में कूचबिहार के रसमेला ग्राउंड से शुरूआत की। उन्होंने कहा कि इस यात्रा का उद्देश्य राज्य में बुआ-भतीजे का भ्रष्टाचार समाप्त करना है। इसके अतिरिक्त यात्रा का उद्देश्य राज्य में घुसपैठ, बेरोजगारी, बम धमाकों और किसानों की स्थिति में बदलाव लाना है। उन्होंने अपने संबोधन में कहा, “मैं कहना चाहता हूँ कि ये लड़ाई भाजपा को मजबूत बनाने की नहीं है। ये लड़ाई ममता दीदी को उखाड़ फेंकने की नहीं है, बल्कि ये लड़ाई हमारे बंगाल को सोनार बांग्ला बनाने की है।”

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

'द वायर' जैसे राष्ट्रवादी विचारधारा के विरोधी वेबसाइट्स को कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

अमेरिका में जिसने की 2 इजरायलियों की हत्या, उसके लिंक PM मोदी विरोधी गैंग से: वही नेविल राय सिंघम करता है फंडिंग जो भारत...

हत्यारे रोड्रिगेज का संबंध एक ऐसे संगठन से है, जो न सिर्फ इजरायल का कट्टर विरोधी है, बल्कि भारत और पीएम मोदी के खिलाफ भी अभियान चलाता रहा है।

7 बेटियों के पिता लालू यादव को बताना चाहिए कि बिहार की 1 बेटी की जिंदगी का ‘तमाशा’ क्यों बना दिया?

लालू यादव को यह बताना चाहिए कि जब तेज प्रताप 2013 से अनुष्का के साथ रिलेशन में हैं तो उनकी शादी ऐश्वर्या राय से 2018 में क्यों कराई गई?
- विज्ञापन -