Thursday, July 17, 2025
HomeराजनीतिBJP नेता और एससी-एसटी मोर्चा के क्षेत्रीय उपाध्यक्ष की 6 गोलियाँ मारकर हत्या

BJP नेता और एससी-एसटी मोर्चा के क्षेत्रीय उपाध्यक्ष की 6 गोलियाँ मारकर हत्या

होपेन हेंब्रम भाजपा एससी-एसटी मोर्चा के क्षेत्रीय मंडल उपाध्यक्ष थे। इसके अलावा वो गोशाला में काम करते थें और एलआईसी से भी जुड़े हुए थे। सूचना मिलने पर भाजपा कार्यकर्ता और उनके परिजन भी अस्पताल में पहुँचे।

जमशेदपुर में परसुडीह थाना क्षेत्र के कलियाडीह में भाजपा नेता मृगेन्द्रनाथ होपेन हेंब्रम (35 वर्षीय) की गोली मारकर हत्या कर दी गई। इस घटना को उनके घर से मात्र 200 मीटर की दूरी पर अंजाम दिया गया। इससे साफ़ ज़ाहिर है कि हमलावर हत्या की वारदात को अंजाम देने के लिए पहले से ही घात लगाए बैठे थे। ख़बर के अनुसार, घटना शनिवार (11 मई) शाम 7:30 बजे की है। दो बाइक सवार अपराधियों ने भाजपा नेता पर ताबड़तोड़ 6 गोलियाँ बरसाईं। गोली की आवाज़ सुनकर आसपास के लोग मौक़े पर पहुँचे और लहूलुहान हालत में उन्हें टाटा मुख्य अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहाँ डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

जानकारी के मुताबिक़, होपेन हेंब्रम भाजपा एससी-एसटी मोर्चा के क्षेत्रीय मंडल उपाध्यक्ष थे। इसके अलावा वो गोशाला में काम करते थे और एलआईसी से भी जुड़े हुए थे। सूचना मिलने पर भाजपा कार्यकर्ता और उनके परिजन भी अस्पताल पहुँचे जहाँ उनके परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था।

मृतक के भाई सुकू हेंब्रम ने बताया कि होपेन शाम को फुटबाल खेलने गए थे, वहाँ से लौटते समय जैसे ही वो पुल के पास पहुँचे, तभी पहले से मौक़े की तलाश में बैठे हमलावरों ने उन पर 6 गोलियाँ दाग दीं। इससे घटनास्थल पर ही उनकी मृत्यु हो गई। सुकू हेंब्रम ने दुखू टुडू उर्फ़ दुखू मांझी पर हत्या आरोप लगाया है। उन्होंने दुखू मांझी के ख़िलाफ़ सख़्त कार्रवाई करने की माँग की है।

घटना की सूचना मिलने पर डीएसपी आलोक रंजन अपने दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुँचे, जहाँ उन्होंने दो खोखा और होपेन का जूता बरामद किया। पुलिस ने दुखू टुडू के परिजनों को हिरासत में लेकर उनसे इस मामले पर पूछताछ की। फ़िलहाल, आरोपी इस वारदात को अंजाम देने के बाद से ही फ़रार है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है और हत्या के कारणों का पता लगाने में जुट गई है।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

'द वायर' जैसे राष्ट्रवादी विचारधारा के विरोधी वेबसाइट्स को कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

मम्मी ला रही थी पीड़ित हिंदुओं को ही जेल में ठूँसने वाला ‘काला कानून’, रोहित वेमुला एक्ट से हिंदुओं को खंड-खंड करना चाहता है...

कर्नाटक का रोहित वेमुला बिल भी सोनिया गाँधी के लाए सांप्रदायिक हिंसा बिल की तरह खतरनाक है इसके प्रावधान भी कुछ-कुछ वैसे ही हैं।

राहुल-तेजस्वी के लिए काम पर लगे अजीत अंजुम-रवीश कुमार, FIR होते ही PCI-एडिटर्स गिल्ड का प्रलाप शुरू: प्रोपेगेंडा परोसना नहीं है ‘प्रेस की स्वतंत्रता’

पत्रकारों का एक संगठन है प्रेस क्लब ऑफ इंडिया (PCI)। इस संस्था का एक बार फिर से 'दर्द' प्रेस की स्वतंत्रता और अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता के लिए उभर आया है।
- विज्ञापन -