Sunday, December 22, 2024
Homeराजनीतिराहुल गाँधी ने संसद में दिखाया 'जोर', ICU में BJP के 2 सांसद: डॉक्टर...

राहुल गाँधी ने संसद में दिखाया ‘जोर’, ICU में BJP के 2 सांसद: डॉक्टर ने बताया- सिर में चोट, गहरा घाव, काफी खून बहा… कॉन्ग्रेस नेता ने धक्का-मुक्की कबूली

सांसदों को लगी चोट मामले आरएमएल के एमएस डॉ अजय शुक्ला का भी बयान आया है। उन्होंने बताया है कि वो लोग जाँच के बाद दोनों नेताओं को स्थिर करने का प्रयास कर रहे हैं। शुरुआती जाँच हो गई है। दोनों के सिर पर चोटें आई हैं। उन्हें आईसीयू में एडमिट किया गया है।

संसद के बाहर प्रदर्शन के दौरान कॉन्ग्रेस नेता राहुल गाँधी की भाजपा नेताओं से धक्का-मुक्की में आज (19 दिसंबर 2024) दो भाजपा नेता चोटिल हो गए। इनमें एक 70 वर्षीय प्रताप सारंगी हैं और दूसरे 56 साल के मुकेश राजपूत हैं। दोनों सांसदों को राम मनोहर लोहिया अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। वहाँ डॉक्टरों ने उनकी स्थिति देखते हुए उन्हें आईसीयू में शिफ्त कर दिया।

अभी तक सामने आई जानकारी के अनुसार ओडिशा से आने वाले बीजेपी एमपी प्रताप सारंगी को सिर में गंभीर चोट आई है। उनके सिर पर गहरा घाव था और अस्पताल पहुँचने तक उनका काफी खून बह चुका था। डॉक्टरों ने उनकी चोट पर टांके लगाए हैं। मुकेश राजपूत भी इस घटना में घायल हुए हैं और उनकी स्थिति भी गंभीर बताई जा रही है।

इस घटना की बाबत केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने बताया, “घटना में दो नेता घायल हुए हैं। 4-5 अन्य नेताओं ने भी चोट आने की शिकायत की है… मकर द्वार पर कॉन्ग्रेस नेता रोज प्रदर्शन कर रहे थे। कभी प्ले कार्ड लेकर आ जाते थे कभी कुछ। आज पहली बार एनडीए के साथियों ने प्रदर्शन किया। उनको (विपक्षियों को) लगा ये तो उनकी जागीर है। लेकिन हर सांसद को प्रदर्शन का अधिकार है। हमने किया तो वो धक्का-मुक्की करते हुए आए। भीड़ को चीरते हुए आए जबकि आने-जाने का पूरा रास्ता था।”

अर्जुन मेघवाल ने कहा, “राहुल गाँधी LOP भी हैं, उन्हें अपनी जिम्मेदारी भी समझनी चाहिए। वह दोबारा सारंगी जी को देखने भी नहीं गए। उन्होंने हमेशा बीआर अंबेडकर के साथ अन्याय किया है। उन्होंने हमेशा उनका अपमान किया। हम अस्पताल से रिपोर्ट आ जाने के बाद एक्शन लेंगे।”

बता दें कि संसद में हुई इस घटना को लेकर जहाँ राहुल गाँधी ने अपने जोर दिखाने की बात को कबूला है तो वहीं सांसदों को लगी चोट मामले आरएमएल के एमएस डॉ अजय शुक्ला का भी बयान आया है। उन्होंने बताया है कि वो लोग जाँच के बाद दोनों नेताओं को स्थिर करने का प्रयास कर रहे हैं। शुरुआती जाँच हो गई है। दोनों के सिर पर चोटें आई हैं। उन्हें आईसीयू में एडमिट किया गया है। प्रताप सारंगी के सिर से बहुत खून बह गया है और उनके सिर पर गहरा कट भी है। उन्हें टाँके लगा दिए गए हैं। वहीं मुकेश राजपूत अचेत अवस्था में थे। अभी उन्हें होश आ गया है, लेकिन बेचैनी है। उनका बीपी बहुत बढ़ गया है।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

‘गृहयुद्ध छेड़ना चाहते हैं राहुल गाँधी’: कॉन्ग्रेस नेता को 7 जनवरी को बरेली की कोर्ट में हाजिर होने का आदेश, सरकार बनने पर जाति...

राहुल गाँधी ने अपनी पार्टी का प्रचार करते हुए कहा था कि यदि कॉन्ग्रेस केंद्र में सरकार बनाती है, तो वह वित्तीय और संस्थागत सर्वेक्षण करेगी।

कानपुर में 120 मंदिर बंद मिले: जिन्होंने देवस्थल को बिरयानी की दुकान से लेकर बना दिया कूड़ाघर… वे अब कह रहे हमने कब्जा नहीं...

कानपुर की मेयर प्रमिला पांडेय ने एलान किया है कि सभी मंदिरों को कब्ज़ा मुक्त करवा के वहाँ विधि-विधान से पूजापाठ शुरू की जाएगी
- विज्ञापन -