संसद के बाहर प्रदर्शन के दौरान कॉन्ग्रेस नेता राहुल गाँधी की भाजपा नेताओं से धक्का-मुक्की में आज (19 दिसंबर 2024) दो भाजपा नेता चोटिल हो गए। इनमें एक 70 वर्षीय प्रताप सारंगी हैं और दूसरे 56 साल के मुकेश राजपूत हैं। दोनों सांसदों को राम मनोहर लोहिया अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। वहाँ डॉक्टरों ने उनकी स्थिति देखते हुए उन्हें आईसीयू में शिफ्त कर दिया।
अभी तक सामने आई जानकारी के अनुसार ओडिशा से आने वाले बीजेपी एमपी प्रताप सारंगी को सिर में गंभीर चोट आई है। उनके सिर पर गहरा घाव था और अस्पताल पहुँचने तक उनका काफी खून बह चुका था। डॉक्टरों ने उनकी चोट पर टांके लगाए हैं। मुकेश राजपूत भी इस घटना में घायल हुए हैं और उनकी स्थिति भी गंभीर बताई जा रही है।
इस घटना की बाबत केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने बताया, “घटना में दो नेता घायल हुए हैं। 4-5 अन्य नेताओं ने भी चोट आने की शिकायत की है… मकर द्वार पर कॉन्ग्रेस नेता रोज प्रदर्शन कर रहे थे। कभी प्ले कार्ड लेकर आ जाते थे कभी कुछ। आज पहली बार एनडीए के साथियों ने प्रदर्शन किया। उनको (विपक्षियों को) लगा ये तो उनकी जागीर है। लेकिन हर सांसद को प्रदर्शन का अधिकार है। हमने किया तो वो धक्का-मुक्की करते हुए आए। भीड़ को चीरते हुए आए जबकि आने-जाने का पूरा रास्ता था।”
#WATCH | Union Law Minister Arjun Ram Meghwal says, "Two leaders are injured. 4-5 other MPs have complained about this…All the Ps have the right to protest. He (Rahul Gandhi) did physical violence and he did not even go to see the condition of Sarangi ji…They (Congress) have… pic.twitter.com/AhhhqOQT5B
— ANI (@ANI) December 19, 2024
अर्जुन मेघवाल ने कहा, “राहुल गाँधी LOP भी हैं, उन्हें अपनी जिम्मेदारी भी समझनी चाहिए। वह दोबारा सारंगी जी को देखने भी नहीं गए। उन्होंने हमेशा बीआर अंबेडकर के साथ अन्याय किया है। उन्होंने हमेशा उनका अपमान किया। हम अस्पताल से रिपोर्ट आ जाने के बाद एक्शन लेंगे।”
#WATCH | RML MS Dr Ajay Shukla says, "We are trying to stabilise both (Pratap Sarangi and Mukesh Rajput) of them, evaluation is being done. Tests will be done. Symptomatic treatment has begun…Since both of them suffered head injuries, they are admitted to the ICU. Pratap… pic.twitter.com/BmTgdOHbBZ
— ANI (@ANI) December 19, 2024
बता दें कि संसद में हुई इस घटना को लेकर जहाँ राहुल गाँधी ने अपने जोर दिखाने की बात को कबूला है तो वहीं सांसदों को लगी चोट मामले आरएमएल के एमएस डॉ अजय शुक्ला का भी बयान आया है। उन्होंने बताया है कि वो लोग जाँच के बाद दोनों नेताओं को स्थिर करने का प्रयास कर रहे हैं। शुरुआती जाँच हो गई है। दोनों के सिर पर चोटें आई हैं। उन्हें आईसीयू में एडमिट किया गया है। प्रताप सारंगी के सिर से बहुत खून बह गया है और उनके सिर पर गहरा कट भी है। उन्हें टाँके लगा दिए गए हैं। वहीं मुकेश राजपूत अचेत अवस्था में थे। अभी उन्हें होश आ गया है, लेकिन बेचैनी है। उनका बीपी बहुत बढ़ गया है।