राष्ट्रीय सुरक्षा की दृष्टि में भारत अब और ताकतवर बन गया है। इसमें उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ का भी योगदान है। असल में केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने रविवार (26 दिसंबर, 2021) को लखनऊ में ‘ब्रह्मोस मिसाइल यूनिट’ का शिलान्यास किया। इस दौरान सीएम योगी आदित्यनाथ ने भी सम्बोधन दिया। बता दें कि रूस के साथ समझौते के बाद ब्रह्मोस मिसाइल को भारतीय सेना में शामिल किया गया था। अब ‘मेक इन इंडिया’ के तहत ये यूपी की राजधानी में बनेगा।
ब्रह्मोस मिसाइल की इस यूनिट के लिए उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने लीज पर जमीन उपलब्ध कराई है। खास बात ये है कि मात्र 1 रुपए की लीज पर 80 हेक्टेयर से अधिक जमीन उपलब्ध कराई है। साथ ही अमौसी एयरपोर्ट के बगल में एक DRDO लैब भी खुलेगा। वहाँ पर रक्षा अनुसन्धान और विकास का कार्य होगा। DRDO इन प्रोजेक्ट्स में 10,000 करोड़ रुपए का निवेश कर रहा है। रोजगार भी बढ़ेगा। कई उद्योगों को भी बढ़ावा दिया जाएगा।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, “ब्रह्मोस का प्रोडक्शन अब लखनऊ में होगा। लखनऊ, अब केवल ‘मुस्कुराइए, आप लखनऊ में हैं’ के लिए नहीं जाना जाएगा। लखनऊ अब दुश्मन देश के विरुद्ध दहाड़ेगा भी। यहाँ पर बनने वाली मिसाइल भारत की सुरक्षा पंक्ति को सुदृढ़ करेगी। डिफेंस कॉरिडोर युवाओं के लिए रोजगार का बेहतरीन माध्यम भी बनेगा। लखनऊ में ‘ब्रह्मोस नेक्स्ट जनरेशन मिसाइल’ का प्रोडक्शन और DRDO की अत्याधुनिक लैब की स्थापना देश की रक्षा के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण सिद्ध होगी। अब यूपी रक्षा क्षेत्र के लिए बनने वाले उपकरणों के एक्सपोर्ट के एक नए हब के रूप में स्थापित हो रहा है।”
लखनऊ में रक्षा प्रौद्योगिकी एवं परीक्षण केन्द्र तथा ब्रह्मोस विनिर्माण केन्द्र का शिलान्यास करने के लिए उन्होंने राजनाथ सिंह को धन्यवाद भी दिया। सीएम योगी ने ध्यान दिलाया कि 19 नवंबर को झाँसी में डायनामिक्स यूनिट का शिलान्यास किया था। उन्होंने कहा कि पिछले साढ़े 4 सालों में हमने मृतप्राय MSME क्षेत्र को बढ़ावा दिया। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश का कानपुर पहले से ही रक्षा सामग्रियों के लिए जाना जाता है, अब लखनऊ भी इसके लिए ही जाना जाएगा।
राजधानी लखनऊ में माननीय रक्षा मंत्री श्री @rajnathsingh जी के साथ रक्षा प्रौद्योगिकी एवं परीक्षण केन्द्र और ब्रह्मोस विनिर्माण केन्द्र का शिलान्यास तथा 'डीआरडीओ प्रदर्शनी' के आयोजन के अवसर पर… https://t.co/K6VKXg9jMY
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) December 26, 2021
इस दौरान राजनाथ सिंह ने भी कहा कि इस समय उत्तर प्रदेश में अपराधियों की नहीं, बुलडोजर की बल्ले-बल्ले है। उन्होंने कहा कि देश में इतनी ताकत होनी चाहिए कि कोई बुरी नजर न डाले। उन्होंने कहा कि कोई भारत की तरफ आँख उठा कर न देख सके, इसके लिए उस तरह की ताकत होनी ज़रूरी है। सीएम योगी ने कहा कि भारत दुनिया का सबसे बड़ा लोकतंत्र है। हमने दुनिया को मैत्री, शांति व करुणा का संदेश दिया है। साथ ही कहा कि लेकिन इसका मतलब यह नहीं कि हम 135 करोड़ देश की जनता की सुरक्षा पर किसी भी प्रकार की आँच आने दें। उन्होंने कहा, “नया भारत छेड़ता नहीं, लेकिन अगर कोई छेड़े तो उसे छोड़ता भी नहीं है।