Monday, December 23, 2024
Homeदेश-समाज'तुम्हारी पार्टी महिलाओं के लिए असुरक्षित, मुझपर इल्जाम मत लगाओ' : IYC अध्यक्ष श्रीनिवास...

‘तुम्हारी पार्टी महिलाओं के लिए असुरक्षित, मुझपर इल्जाम मत लगाओ’ : IYC अध्यक्ष श्रीनिवास पर पुलिस कार्रवाई से भड़की कॉन्ग्रेस, असम CM ने दिया जवाब

असम में महिला कॉन्ग्रेस कार्यकर्ता की शिकायत पर कॉन्ग्रेस नेता श्रीनिवास के खिलाफ हो रही कार्रवाई पर मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा ने कहा कि पुलिस कानून के मुताबिक अपना काम कर रही है। उनकी जाँच कॉन्ग्रेस की महिला कार्यकर्ता की शिकायत पर है। उन्होंने कहा पार्टी में महिलाओं के लिए जो असुरक्षित माहौल है उसके लिए उन्हें जिम्मेदार न ठहराया जाए

भारतीय युवा कॉन्ग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष बीवी श्रीनिवास पर उत्पीड़न और लिंगभेद का आरोप लगने के बाद असम पुलिस उनके खिलाफ कार्रवाई कर रही है। ये शिकायत असम की युवा कॉन्ग्रेस अध्यक्ष अंगाकिता दत्ता के आरोपों पर है। शिकायत के बाद पुलिस ने कॉन्ग्रेस नेता को पूछताछ के लिए 2 मई को दिसपुर बुलाया है।

इसके अलावा एक टीम भी आज (23 अप्रैल 2023) श्रीनिवास के घर पहुँची जहाँ कॉन्ग्रेस नेता उन्हें नहीं मिले। पुलिस ने बताया कि वो पूछताछ के लिए आए थे पर कोई घर पर नहीं था। ऐसे में उन्होंने एक नोटिस घर पर चस्पा किया है। पुलिस ने उन्हें एक टाइम दिया है हाजिर होने का और जाँच में सहयोग करने का।

पुलिस की कार्रवाई से आहत कॉन्ग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने सीएम हिमंता बिस्वा सरमा को जिम्मेदार ठहराया और उन्हें लेकर अनाप-शनाप बोला। अब कॉन्ग्रेस के इन्हीं आरोपों का सीएम ने जवाब दिया है।

उन्होंने कहा, “असम पुलिस कानून के हिसाब से काम करती है। वो एक ऐसे केस की जाँच कर रही है जहाँ महिला कॉन्ग्रेस नेता ने आरोपित के खिलाफ धारा 354 के खिलाफ केस दर्ज कराया है। ये बहुत गलत बात है कि आप कॉन्ग्रेस पार्टी में महिला कार्यकर्ताओं के लिए असुरक्षित माहौल के लिए मुझे जिम्मेदार ठहरा रहे हैं। आरोपित को कहिए कि वो कानूनी प्रक्रिया में सहयोग करे।”

बता दें कि सुरजेवाला ने यूथ कॉन्ग्रेस अध्यक्ष पर कार्रवाई की बात जानकर कहा था वह कभी पवन खेड़ा तो कभी बीवी श्रीनिवास तो कभी किसी और को गिरफ्तार करना चाहते हैं। वे ऐसा इसलिए कर रहे हैं क्योंकि पीएम मोदी कभी उनको शारदा मामले में अरेस्ट करना चाहते थे, मगर फिर वो भाजपा में शामिल हो गए।

गौरतलब है कि 18 अप्रैल, 2023 को असम यूथ कॉन्ग्रेस की अध्यक्ष ने राष्ट्रीय यूथ कॉन्ग्रेस के अध्यक्ष बीवी श्रीनिवास पर प्रताड़ना का आरोप लगाया था। उन्होंने कहा था श्रीनिवास BV ने उन्हें लगातार प्रताड़ित किया है और उनके स्त्री होने के कारण उनसे भेदभाव किया है। उन्होंने कहा कि उनके सिद्धांत और उनकी सहीक्षिक पृष्ठभूमि उन्हें अब और चुप रहने की अनुमति नहीं देती। उनकी मानें तो पार्टी आलाकामन के सामने ही कई बार ऐसा हुआ, फिर भी उन्होंने कुछ एक्शन नहीं लिया। उन्होंने कहा कि श्रीनिवास BV खुद को इतना शक्तिशाली समझते हैं कि उन्हें लगता है कि बड़े नेताओं के आशीर्वाद से वो संगठन में एक महिला को प्रताड़ित कर सकते हैं, नीचा दिखा सकते हैं।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

केरल के सरकारी स्कूल में मन रहा था क्रिसमस, हिंदू कार्यकर्ताओं ने पूछा- जन्माष्टमी क्यों नहीं मनाते: टीचरों ने लगाया अभद्रता का आरोप, पुलिस...

केरल के एक सरकारी स्कूल में क्रिसमस मनाए जाने पर कुछ हिन्दू कार्यकर्ताओं ने सवाल उठाए। इसके बाद उन्हें पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।

जिन 3 खालिस्तानी आतंकियों ने गुरदासपुर पुलिस चौकी पर फेंके थे ग्रेनेड, उनका UP के पीलीभीत में एनकाउंटर: 2 एके-47 के साथ ग्रोक पिस्टल...

इस ऑपरेशन को यूपी और पंजाब पुलिस की संयुक्त टीम ने अंजाम दिया। मारे गए आतंकियों की पहचान गुरविंदर सिंह, वीरेंद्र सिंह उर्फ रवि और जसप्रीत सिंह उर्फ प्रताप सिंह के रूप में हुई है।
- विज्ञापन -