भारतीय युवा कॉन्ग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष बीवी श्रीनिवास पर उत्पीड़न और लिंगभेद का आरोप लगने के बाद असम पुलिस उनके खिलाफ कार्रवाई कर रही है। ये शिकायत असम की युवा कॉन्ग्रेस अध्यक्ष अंगाकिता दत्ता के आरोपों पर है। शिकायत के बाद पुलिस ने कॉन्ग्रेस नेता को पूछताछ के लिए 2 मई को दिसपुर बुलाया है।
इसके अलावा एक टीम भी आज (23 अप्रैल 2023) श्रीनिवास के घर पहुँची जहाँ कॉन्ग्रेस नेता उन्हें नहीं मिले। पुलिस ने बताया कि वो पूछताछ के लिए आए थे पर कोई घर पर नहीं था। ऐसे में उन्होंने एक नोटिस घर पर चस्पा किया है। पुलिस ने उन्हें एक टाइम दिया है हाजिर होने का और जाँच में सहयोग करने का।
Karnataka | A team of Assam Police reaches the residence of the uncle of IYC president Srinivas BV at Basaveshwara Nagar in Bengaluru in connection with the case against him by Angkita Dutta, former President of Assam Youth Congress.
— ANI (@ANI) April 23, 2023
"We are here to investigate the case. We… pic.twitter.com/04tto4hgjW
पुलिस की कार्रवाई से आहत कॉन्ग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने सीएम हिमंता बिस्वा सरमा को जिम्मेदार ठहराया और उन्हें लेकर अनाप-शनाप बोला। अब कॉन्ग्रेस के इन्हीं आरोपों का सीएम ने जवाब दिया है।
#BREAKING | Assam police arrive at Indian Youth Congress' chief Srinivas BV's residence after Angkita Dutta filed harassment complaint #Congress #Assam #AngkitaDutta— https://t.co/j87KYc9KcG pic.twitter.com/NNX4d2hlWZ
— Republic (@republic) April 23, 2023
उन्होंने कहा, “असम पुलिस कानून के हिसाब से काम करती है। वो एक ऐसे केस की जाँच कर रही है जहाँ महिला कॉन्ग्रेस नेता ने आरोपित के खिलाफ धारा 354 के खिलाफ केस दर्ज कराया है। ये बहुत गलत बात है कि आप कॉन्ग्रेस पार्टी में महिला कार्यकर्ताओं के लिए असुरक्षित माहौल के लिए मुझे जिम्मेदार ठहरा रहे हैं। आरोपित को कहिए कि वो कानूनी प्रक्रिया में सहयोग करे।”
The Assam police is acting in accordance with the law. They are currently investigating a case filed by a female Congress worker against the accused person under Section 354 of IPC. It is unfair to blame me for the lack of a safe environment within the Congress party for female… https://t.co/ebVgqWQZRW pic.twitter.com/bK7HeEOAAd
— Himanta Biswa Sarma (@himantabiswa) April 23, 2023
बता दें कि सुरजेवाला ने यूथ कॉन्ग्रेस अध्यक्ष पर कार्रवाई की बात जानकर कहा था वह कभी पवन खेड़ा तो कभी बीवी श्रीनिवास तो कभी किसी और को गिरफ्तार करना चाहते हैं। वे ऐसा इसलिए कर रहे हैं क्योंकि पीएम मोदी कभी उनको शारदा मामले में अरेस्ट करना चाहते थे, मगर फिर वो भाजपा में शामिल हो गए।
#WATCH | The turncoat CM of Assam who is trying to outbid Amit Shah to his post has now become infamous for this antics to stay in news…We reject this propaganda completely. Sometimes he wants to arrest Pawan Khera, sometimes he wants to arrest BV Srinivas. Perhaps it is to… pic.twitter.com/pVOkFdIVYA
— ANI (@ANI) April 23, 2023
गौरतलब है कि 18 अप्रैल, 2023 को असम यूथ कॉन्ग्रेस की अध्यक्ष ने राष्ट्रीय यूथ कॉन्ग्रेस के अध्यक्ष बीवी श्रीनिवास पर प्रताड़ना का आरोप लगाया था। उन्होंने कहा था श्रीनिवास BV ने उन्हें लगातार प्रताड़ित किया है और उनके स्त्री होने के कारण उनसे भेदभाव किया है। उन्होंने कहा कि उनके सिद्धांत और उनकी सहीक्षिक पृष्ठभूमि उन्हें अब और चुप रहने की अनुमति नहीं देती। उनकी मानें तो पार्टी आलाकामन के सामने ही कई बार ऐसा हुआ, फिर भी उन्होंने कुछ एक्शन नहीं लिया। उन्होंने कहा कि श्रीनिवास BV खुद को इतना शक्तिशाली समझते हैं कि उन्हें लगता है कि बड़े नेताओं के आशीर्वाद से वो संगठन में एक महिला को प्रताड़ित कर सकते हैं, नीचा दिखा सकते हैं।