उत्तर प्रदेश के सगड़ी में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बाबा साहेब आंबेडकर को उनके 64वें परिनिर्वाण दिवस पर याद करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि दी। इस दौरान उन्होंने सगड़ी, आजमगढ़ में 76.14 करोड़ रुपए लागत की 32 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण कर लाभार्थियों को योजनाओं के प्रमाण-पत्र बाँटे। उन्होंने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि बाबा साहेब ने संविधान में जो व्यवस्था दी, उससे देश उत्तर से दक्षिण और पूरब से पश्चिम तक एकता के सूत्र में बंधा हुआ है।
सगड़ी, आजमगढ़ में ₹76.14 करोड़ लागत की 32 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण/शिलान्यास एवं लाभार्थीपरक योजनाओं के प्रमाण-पत्रों का वितरण… https://t.co/13AYButlGG
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) December 6, 2021
सीएम योगी ने इस मौके पर समाजवादी पार्टी, कॉन्ग्रेस और बसपा पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने सपा सरकार में रामपुर में गरीबों पर हुए अत्याचार को याद दिलाते हुए कॉन्ग्रेस व बसपा पर चुप्पी साधे रहने का आरोप लगाया। मुख्यमंत्री ने कहा, ”सपा सरकार में, रामपुर में दलितों को प्रताड़ित किया जा रहा था और उन्हें उजाड़ा जा रहा था, तब कॉन्ग्रेस मौन थी। बसपा भी मौन थी। उन दलितों के लिए केवल भारतीय जनता पार्टी आंदोलन कर रही थी। हमें अत्याचार स्वीकार्य नहीं है।” सपा पर प्रहार करते हुए उन्होंने कहा, “जिस गाड़ी में सपा का झंडा उसमें होगा जाना-पहचाना गुंडा।”
सपा सरकार में, रामपुर में दलितों को प्रताड़ित किया जा रहा था और उन्हें उजाड़ा जा रहा था, तब कांग्रेस मौन थी। बसपा भी मौन थी।
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) December 6, 2021
उन दलितों के लिए केवल भारतीय जनता पार्टी आंदोलन कर रही थी।
हमें अत्याचार स्वीकार्य नहीं है।
पिछली सरकारों ने गरीबों व दलितों की जमीनों एवं व्यापारियों के प्रतिष्ठानों पर कब्जा करके जिस प्रकार की अराजकता पैदा की थी, वह किसी से छुपी नहीं है। वर्ष 2017 के बाद हमारी सरकार ने गुंडागर्दी की कमर तोड़ने का कार्य किया है।
पिछली सरकारों ने गरीबों व दलितों की जमीनों एवं व्यापारियों के प्रतिष्ठानों पर कब्जा करके जिस प्रकार की अराजकता पैदा की थी, वह किसी से छुपी नहीं है।
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) December 6, 2021
वर्ष 2017 के बाद हमारी सरकार ने गुंडागर्दी की कमर तोड़ने का कार्य किया है।
योगी आदित्यनाथ ने कहा कि कोरोना काल में जब भाजपा के सांसद व विधायक जनसेवा कर रहे थे, तब आजमगढ़ के सांसद नदारद थे। पता किया तो पता चला कि इंग्लैंड गए हैं। दूसरी बार पता किया तो मालूम हुआ कि ऑस्ट्रेलिया गए हैं। जनता ने ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड जाने के लिए तो उन्हें नहीं चुना था।
कोरोना काल में जब भाजपा के सांसद व विधायक जनसेवा कर रहे थे, तब आजमगढ़ के सांसद नदारद थे।
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) December 6, 2021
पता किया तो पता चला कि इंग्लैंड गए हैं। दूसरी बार पता किया तो मालूम हुआ कि ऑस्ट्रेलिया गए हैं।
जनता ने ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड जाने के लिए तो उन्हें नहीं चुना था!
बता दें कि देश व प्रदेश की एकता अखंडता सीएम के संबोधन का हिस्सा रहा। उन्होंने जय श्रीराम के नारे के साथ अपना संबोधन समाप्त किया।