बॉलीवुड के विवादों से लेकर किसान आंदोलन तक, हर मुद्दे कंगना रनौत खुलकर बोलती हैं। इसको लेकर अक्सर उनको मुश्किलों का सामना भी करना पड़ता है। अपने बयानों को लेकर वह महाराष्ट्र की सरकार और अन्य नेताओं के निशाने पर पहले से ही हैं। अब एक ट्विटर कमेंट की वजह से उनके खिलाफ एक नेता ने बिहार की एक कोर्ट में शिकायत दर्ज कराई है।
जानकारी के मुताबिक, यह शिकायत राष्ट्रीय लोक समता पार्टी (RLSP) के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा को लेकर एक्ट्रेस के ट्विटर कमेंट पर की गई है। इसके लिए कंगना के खिलाफ गया के सिविल कोर्ट में परिवाद दायर की गई है।
Bihar: Complaint filed against actor Kangana Ranaut in Gaya Civil Court for her alleged remarks on RLSP leader Upendra Kushwaha
— ANI (@ANI) December 18, 2020
“It’s a crime to make derogatory comments against any leader. So, we’ve asked court to take cognizance of our complaint,” says Shambhu Prasad, Lawyer pic.twitter.com/yAbGHkYQX5
वकील शंभू प्रसाद ने मीडिया को बताया, “किसी भी नेता के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी करना अपराध है। इसलिए, हमने अदालत से हमारी शिकायत पर संज्ञान लेने की अपील की है।”
बता दें कंगना के जिस ट्वीट को आरएलएसपी नेता उपेंद्र कुशवाहा और उनके फॉलोवर्स ने अपराध मान कर शिकायत दर्ज करवाई है, वह एक मामूली सा वायरल मीम है। इसमें आरएलएसपी नेता उपेंद्र कुशवाहा की तस्वीर शामिल थी और कंगना ने उसे शेयर करते हुए हँसने वाला इमोजी पोस्ट किया था।
😂😂😂😂😂 https://t.co/M4v6k5b1cI
— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) December 3, 2020
कंगना ने यह पोस्ट 3 दिसंबर को किया था। कंगना ने राष्ट्रीय लोक समता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा सहित कई नेताओं की पुरानी फोटो वाली मीम शेयर की थी जिसमें उन्हें लुटियंस, लिबरल, जिहादी, आजाद कश्मीर, अर्बन नक्सल, वामपंथी और खालिस्तानी बताया गया था। मीम्स के माध्यम से इन सभी नेताओं को टुकड़े-टुकड़े गैंग का नया स्टार कहा गया था। यह भी बताया गया कि कैसे प्रत्येक भारत-विरोधी तत्व अपने स्वयं के राजनीतिक लाभों के लिए कश्मीर की आज़ादी के बारे में बात करने की कोशिश कर रहा है।
कंगना रनौत ने मीम शेयर करते हुए हँसने वाली इमोजी पोस्ट की थी। इसे देख आरएलएसपी नेता उपेंद्र कुशवाहा और उनके समर्थक नाराज हो गए। उल्लेखनीय है कि यह मीम महज एक मजाक था, जिसमें आरएलएसपी नेता उपेंद्र कुशवाहा की तस्वीर का इस्तेमाल किया गया था।
गौरतलब है कि सोशल मीडिया पर मीम्स को शेयर करना और राजनेताओं पर तंज कसना आम बात है। यहाँ पर यह बात समझ से परे है कि केवल एक मीम पर हँसने के लिए कंगना रनौत के खिलाफ शिकायत दर्ज की गई है।
हाल ही में, दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के सदस्य ने भी कंगना रनौत को उनके ट्वीट पर कानूनी नोटिस भेजा था, जिसमें कथित रूप से नए कृषि कानूनों का विरोध कर रहे किसानों को निशाना बनाया गया था। दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष मनजिंदर सिंह सिरसा की ओर से भेजे गए कानूनी नोटिस में कहा गया था कि अभिनेत्री ने मोदी सरकार के खिलाफ ‘किसान विरोध’ में शामिल किसानों, प्रदर्शनकारियों और कार्यकर्ताओं को बदनाम किया है।
इसी तरह, दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के एक अन्य सदस्य ने भी कंगना रनौत को दिल्ली में किसानों के विरोध-प्रदर्शन में एक बुजुर्ग औरत को ‘शाहीन बाग की दादी’ बताने पर कानूनी नोटिस भेजा है। यह नोटिस समिति के सदस्य जसमैन सिंह नोनी की ओर से अधिवक्ता हरप्रीत सिंह होरा द्वारा भेजा गया था।
इससे पहले, उच्च न्यायालय में कंगना के खिलाफ एक रिट याचिका दायर की गई थी। इस याचिका में उनके ट्विटर एकाउंट को बंद करने की माँग की गई थी। असल में अभिनेत्री ने उद्धव ठाकरे को ‘पप्पू सेना’ कहा था, जिसका उल्लेख याचिका में किया गया था।