दिल्ली शाहीन बाग धरने के करीब हवाई फायरिंग करने वाले कपिल गुर्जर को लेकर दिल्ली कॉन्ग्रेस अध्यक्ष ने आम आदमी पार्टी पर निशाना साधा है। प्रदेश अध्यक्ष सुभाष चोपड़ा ने कहा कि आम आदमी पार्टी ही छात्रों पर हमला करवा रही है। अब यह साफ़ हो गया है कि शाहीन बाग में फायरिंग किसने करवाई थी और कपिल गुर्जर को कौन लेकर आया था? अब जरूरत पड़ने पर कॉन्ग्रेस सरकार बनाने के लिए आम आदमी को अपना समर्थन नहीं देगी।
सुभाष चोपड़ा ने अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधते हुए कहा कि, केजरीवाल जो पहले एक कमरे में रहने की बात करते थे, आज वह 4 एकड़ में बने आलीशान मकान में रह रहे हैं। इतना ही नहीं वह पिछले करीब डेढ़ महीने से घर में बैठकर तमाशा देख रहे हैं। दिल्ली में छात्रों पर हमला हो रहे हैं, अगर बच्चे ही दिल्ली में सुरक्षित नहीं हैं, तो कौन सुरक्षित है? लेकिन अब साफ़ हो गया है कि इन हमलों के पीछे किसका हाथ है और दिल्ली में कपिल गुर्जर को कौन लेकर आया था।
ऐसे में कपिल गुर्जर को पार्टी में शामिल करने वाले आप नेता संजय सिंह और आतिशी के ख़िलाफ़ देशद्रोह का मुकदमा दर्ज करना चाहिए, क्योंकि दोनों ने एक समुदाय के ख़िलाफ़ साजिश रची है।
Delhi Congress chief, Subhash Chopra when asked if Congress will help AAP if they need no.after election: We won’t help at all. The party which keeps looking at drama when students are attacked,& now it’s clear that they had their hand behind the attack. Who brought Kapil Gujjar? pic.twitter.com/JUJestj8rs
— ANI (@ANI) February 4, 2020
कॉन्ग्रेस के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष सुभाष चोपड़ा ने दिल्ली चुनाव परिणामों से पहले यह भी साफ़ कर दिया कि अग़र दिल्ली में आप सरकार की सीटें पूर्ण बहुमत से कम रह जाती हैं तो कॉन्ग्रेस पार्टी आप का समर्थन नहीं करेगी।
#DelhiPolls: Shaheen Bagh protestors fighting to save Constitution, says Congress’ Subhash Chopra | Download the ET App: https://t.co/byvyp6maip pic.twitter.com/yUwFOkbSWT
— Economic Times (@EconomicTimes) February 5, 2020
आपको बता दें कि बीते दिनों दिल्ली के शाहीन बाग में सीएए के ख़िलाफ़ धरने के करीब पहुँचकर कपिल गुर्जर ने अचानक से तीन राउंड हवाई फायरिंग कर दी थी। हालाँकि, तत्काल मौके पर तैनान पुलिस ने युवक को हिरासत में ले लिया था। हिरासत में लेने के बाद कपिल ने कहा था कि यह हिंदुस्तान है, यहाँ केवल हिंदुओं की ही चलेगी। वहीं क्राइम ब्रांच ने जाँच में पाया कि नोएडा निवासी कपिल गुर्जर आम आदमी पार्टी का कार्यकर्ता है, जिसने अपने पिता के साथ 2019 में ही आप की सदस्यता ले ली थी। वहीं इस खुलासे के बाद बीजेपी और कॉन्ग्रेस ने आम आदमी पार्टी पर जमकर निशाना साधा है।