नेशनल हेराल्ड केस में कॉन्ग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गाँधी के आज (13 जून 2022) प्रवर्तन निदेशालय के सामने पेश होने से पहले कॉन्ग्रेस कार्यकर्ता सड़कों पर उतर आए। दिल्ली की सड़कों को बंद करके कॉन्ग्रेसियों ने राहुल के समर्थन में नारेबाजी की। शक्ति प्रदर्शन की योजना से इकट्ठा हुए कॉन्ग्रेसी समर्थकों ने सड़क पर खूब हल्ला किया, जिसके बाद दिल्ली पुलिस द्वारा उन्हें हिरासत में ले लिया गया। माहौल देखते हुए पुलिस ने ईडी कार्यालय के बाहर और राहुल गाँधी के आवास के बाहर सुरक्षा बढ़ाई हैं।
#WATCH | Delhi Police detain Congress leaders amid sloganeering in support of party leader Rahul Gandhi ahead of his appearance before ED today in the National Herald case.
— ANI (@ANI) June 13, 2022
Visuals from outside AICC headquarters, Delhi pic.twitter.com/3MijfyFO4n
सामने आई वीडियोज में देख सकते हैं कि कैसे दिल्ली पुलिस कॉन्ग्रेस कार्यकर्ताओं को अपनी गाड़ी में भर रही है और कॉन्ग्रेस नेता नारे लगा रहे हैं- “राहुल गाँधी हम तुम्हारे साथ है।” इसके अलावा कॉन्ग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन वाली जगहों पर ‘राहुल झुकेगा नहीं, सत्य झुकेगा नहीं’ जैसे नारे वाले पोस्टर लगाए। अन्य पोस्टरों में लिखा हुआ था- ‘राहुल गाँधी संघर्ष करो, हम तुम्हारे साथ हैं।’
Delhi | Police deployment outside Congress leader Rahul Gandhi's residence ahead of his appearance before ED today in the National Herald case pic.twitter.com/TjvTaubNNe
— ANI (@ANI) June 13, 2022
Delhi | 'Satya ka Sangram' will continue under the leadership of Rahul Gandhi. Even the British could not suppress the voice of Congress during the freedom struggle, then how can this ruling govt?: Congress leader Randeep Singh Surjewala pic.twitter.com/tvOrv6HDoF
— ANI (@ANI) June 13, 2022
कॉन्ग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने कॉन्ग्रेस के पूर्व अध्यक्ष की ईडी के सामने पेशी मामले में कहा कि राहुल गाँधी के नेतृत्व में ‘सत्या का संग्राम’ जारी रहेगा। स्वतंत्रता संग्राम के दौरान अंग्रेज भी कॉन्ग्रेस की आवाज को दबा नहीं पाए, फिर यह सत्ताधारी सरकार कैसे कर सकती है? एक कॉन्ग्रेस कार्यकर्ता ने कहा, “जब तक राहुल जी ईडी कार्यालय से नहीं निकलते, हम अपना विरोध जारी रखेंगे। सत्तारूढ़ सरकार ‘रावण’ की भूमिका निभा रही है। हम उन्हें बताना चाहते हैं कि राहुल गाँधी हमारे ‘राम’ हैं और हम उनके प्रति समर्पित हैं।”
Delhi | The ruling govt is playing the role of 'Raavan'. We want to tell them that Rahul Gandhi is our 'Ram' and we are devoted to him; We will continue our protest till the time Rahul ji doesn't leave from ED office, says a Congress worker. pic.twitter.com/NtzTkTsgud
— ANI (@ANI) June 13, 2022
बता दें कि कॉन्ग्रेस कार्यकर्ताओं के हड़कंप के बीच दिल्ली पुलिस ने एडवाइजरी जारी की है। दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने जनता से कहा है कि गोल मेथी जंक्शन, तुगलक रोड जंक्शन, क्लेरिजेस जंक्शन, क्यू-पॉइंट जंक्शन, सुनहरी मस्जिद जंक्शन, मौलाना आज़ाद रोड जंक्शन और मान सिंह रोड जंक्शन पर सुबह 7 बजे से दोपहर के 12 बजे के बीच जाने से बचें। पुलिस ने बताया है कि विशेष यातायात व्यवस्था के कारण नई दिल्ली में गोल डाक खाना जंक्शन, पटेल चौक, विंडसर प्लेस, तीन मूर्ति चौक, पृथ्वीराज रोड से आगे बसों की आवाजाही प्रतिबंधित रहेगी।
सोनिया गाँधी अस्पताल में भर्ती
गौरतलब है कि राहुल गाँधी की पेशी के एक दिन पहले कॉन्ग्रेस अध्यक्ष सोनिया गाँधी के अस्पताल में भर्ती होने की खबरें आई थीं। उन्हें भी ईडी ने 23 जून को पेश होने के लिए समन भेजा है। मालूम हो कि नेशनल हेराल्ड से जुड़ा यह मामला कॉन्ग्रेस पार्टी के नेतृत्व में ‘यंग इंडियन’ में वित्तीय अनियमितता की जाँच के सिलसिले में दर्ज किया गया था। समाचार पत्र ‘नेशनल हेराल्ड’, यंग इंडियन प्राइवेट लिमिटेड का है। ‘नेशनल हेराल्ड’ एसोसिएटेड जर्नल्स लिमिटेड (एजेएल) द्वारा प्रकाशित किया जाता है और यंग इंडियन प्राइवेट लिमिटेड के स्वामित्व में है। भाजपा सांसद सुब्रमण्यम स्वामी ने सोनिया गाँधी, राहुल गाँधी और अन्य पर धोखाधड़ी की साजिश रचने और यंग इंडियन प्राइवेट लिमिटेड के फंड का गबन करने का आरोप लगाया था। स्वामी ने यह भी आरोप लगाया था कि यंग इंडियन प्राइवेट लिमिटेड ने 90.25 करोड़ रुपए की वसूली के अधिकार हासिल करने के लिए सिर्फ 50 लाख रुपए का भुगतान किया था, जो एजेएल पर कॉन्ग्रेस का बकाया था।