पंजाब, छत्तीसगढ़ और यहाँ तक कि केरल में कॉन्ग्रेस पार्टी में सियासी भूचाल आ गया है। पार्टी में हो रही इस उथल-पुथल को कॉन्ग्रेस नेतृत्व शांत करने की कोशिश कर रहा है। इस बीच कॉन्ग्रेस सांसद और वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह ने अचानक केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की प्रशंसा कर सभी को चौंका दिया है।
कॉन्ग्रेस के वरिष्ठ नेता गुरुवार (30 सितंबर 2021) को भोपाल में एक पुस्तक का विमोचन करने पहुँचे थे। इसी दौरान उन्होंने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की प्रशंसा की। रिपोर्ट्स के मुताबिक, वह 4 साल पहले की अपनी ‘नर्मदा परिक्रमा’ यात्रा की यादें साझा कर रहे थे।
#WATCH | Once, we reached Gujarat at 10:30 pm. There was no way ahead through forested area&no facility for an overnight stay. A forest officer arrived& you’ll be surprised to know that he told me that Amit Shah had directed him to fully cooperate with us: Digvijaya Singh,Cong pic.twitter.com/9wa5umk0nk
— ANI (@ANI) September 30, 2021
दिग्विजय सिंह ने एक घटना का जिक्र करते हुए कहा कि यात्रा के दौरान वे एक बार देर रात गुजरात पहुँचे थे। वह पहाड़ी और वन क्षेत्र था। न तो ठीक सड़कें थीं और न ही बोर्डिंग की सुविधा थी। कॉन्ग्रेस सांसद ने बताया कि वहाँ एक फॉरेस्ट ऑफिसर उनसे मिलने आया। उसने अपना परिचय देते हुए कहा कि अमित शाह ने उसे यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है कि हमें और हमारे सहयोगियों को कोई परेशानी न हो और हमारी अच्छी तरह से देखभाल की जाए।
सिंह ने आगे कहा कि भले ही यह एक दूर-दराज का इलाका था, फिर भी उन्हें आराम करने और अच्छा भोजन करने के लिए जगह दी गई थी। अधिकारी ने हमारी मदद की और हमें सुरक्षित हमारे गंतव्य स्थान तक पहुँचाया।
दिग्विजय ने बताया कि उस समय गुजरात चुनाव चल रहे थे और वे शाह के सबसे बड़े आलोचकों में से एक थे। फिर भी अमित शाह ने यह सुनिश्चित किया कि हम सुरक्षित अपने गंतव्य स्थान तक पहुँचे और रास्ते में कोई कठिनाई न हो।
कॉन्ग्रेस सांसद ने कहा, “मैं कभी भी व्यक्तिगत तौर पर अमित शाह से कभी नहीं मिला, लेकिन इस घटना के बाद मैंने उनका आभार व्यक्त किया। शाह ने जो किया वह इस बात का प्रतीक था कि राजनीतिक विरोधियों को अपने राजनीतिक कर्तव्यों को जारी रखते हुए व्यवहार में एक-दूसरे के प्रति सम्मानजनक और सौहार्दपूर्ण होना चाहिए।”
RSS की तारीफ में पढ़े कसीदे
RSS पर हमेशा कीचड़ उछालने वाले और यहाँ तक तक कि 26/11 के मुंबई हमलों को ‘RSS की साजिश’ बताने वाले दिग्विजय सिंह अचानक से RSS की भी प्रशंसा करते नजर आए। एएनआई की रिपोर्ट के मुताबिक, दिग्विजय सिंह ने मध्य प्रदेश में अपनी ‘नर्मदा परिक्रमा’ यात्रा का जिक्र करते हुए कहा कि उस दौरान उनसे नियमित रूप से RSS कार्यकर्ता मिलते थे और उनका हालचाल लेते रहते थे। कॉन्ग्रेस नेता ने कहा कि यात्रा के दौरान एक बार RSS कार्यकर्ताओं ने गुजरात के भरूच इलाके में मांझी समुदाय द्वारा संचालित धर्मशाला में रत्रि विश्राम में उनकी मदद की थी।
दिग्विजय सिंह ने कहा कि वे RSS कार्यकर्ताओं द्वारा की गई देखभाल और आतिथ्य से हैरान थे और उन्होंने पूछा कि वे ऐसा क्यों कर रहे हैं। इस पर स्वयंसेवकों ने जवाब दिया था कि उन्हें संघ के वरिष्ठ नेतृत्व ने नर्मदा यात्रा के दौरान दिग्विजय सिंह की मदद करने का निर्देश दिया है। उल्लेखनीय है कि दिग्विजय सिंह उनकी पत्नी अमृता और समेत कुछ कॉन्ग्रेस ताओं ने साल 2017 में नर्मदा यात्रा की थी।
सिंह ने ये सभी बातें गुरुवार को भोपाल में अपने सहयोगी ओपी शर्मा द्वारा लिखी गई नई पुस्तक ‘नर्मदा के पथिक’ (नर्मदा के यात्री) के विमोचन समारोह के दौरान कही।
गौरतलब है कि पंजाब में कॉन्ग्रेस पार्टी में सियासी घमासान मचा हुआ है। वहाँ अमरिंदर सिंह को इस्तीफा देने के लिए मजबूर करने और चरणजीत सिंह चन्नी को सीएम बनाने के कुछ दिनों बाद जिस तरह से नवजोत सिंह सिद्धू ने अपना इस्तीफा दिया है उससे राज्य में सियासी अस्थिरता के बादल छाए हुए हैं। इसी क्रम में पूर्व सीएम अमरिंदर सिंह भी पार्टी नेतृत्व के खिलाफ अपने असंतोष को लेकर मुखर हैं।
एक तरफ पंजाब में कॉन्ग्रेस नेताओं का एक बड़ा धड़ा सिद्धू का समर्थन करने के हाईकमान के फैसले के खिलाफ है तो वहीं दूसरी ओर अमरिंदर सिंह की अमित शाह से मुलाकात ने नई चिंताएँ बढ़ा दी हैं। ऐसे कठिन समय में दिग्विजय सिंह जैसे कॉन्ग्रेसी दिग्गज का अमित शाह की तारीफ करना महज संयोग है या कोई सियासी संकेत।