कॉन्ग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गाँधी (Rahul Gandhi) भारत जोड़ो यात्रा के तहत अभी पंजाब (Punjab) में हैं। राहुल गाँधी का एक और वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह केंद्र द्वारा लाए गए तीन कृषि कानूनों की बात कर रहे हैं।
राहुल गाँधी के इस छोटे से वीडियो क्लिप में कहते हुए सुना जा सकता है, “जो काले किसान के खिलाफ कानून आए थे, तीन कानून…।” इसमें मंच से राहुल गाँधी ‘काले कानून’ कहने के बजाय ‘काले किसान’ कहते नजर आए।
राहुल गाँधी का यह क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। राहुल गाँधी के इस बयान को लेकर केंद्र की सत्ताधारी पार्टी भाजपा (BJP) के नेता उन पर सवाल उठा रहे हैं। वहीं सोशल मीडिया यूजर राहुल गाँधी मजाक बना रहे हैं।
भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता शहजाद पूनावाला कहते हैं, “राजस्थान के किसानों को दस दिनों में कर्जमाफी नहीं देकर धोखा देने और उन्हें बिजली से वंचित करने के बाद (जैसा कि राजस्थान में उनके अपने मंत्री ने स्वीकार किया है) अब राहुल गाँधी किसानों को “काले किसान” कहते हैं।”
After cheating farmers of Rajasthan & not giving them loan waiver in ten days & also denying them electricity (as confesses by their own minister in Rajasthan) now Rahul Gandhi calls farmers “काले किसान”
— Shehzad Jai Hind (@Shehzad_Ind) January 18, 2023
किसान को धोखा और अपमान , कांग्रेस की पहचान pic.twitter.com/vYSixciAwP
भाजपा के आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय ने कहा, “काले किसान? ये किसानों का अपमान है… राजस्थान से छत्तीसगढ़ तक, कॉन्ग्रेस ने किसानों को बदहाली के कागार पर लाकर खड़ा कर दिया है।”
काले किसान? ये किसानों का अपमान है…
— Amit Malviya (@amitmalviya) January 18, 2023
राजस्थान से छत्तीसगढ़ तक, कांग्रेस ने किसानों को बदहाली की कागार पर ला कर खड़ा कर दिया है। pic.twitter.com/0uHA595tR8
मध्य प्रदेश भाजपा के प्रदेश मंत्री राहुल कोठारी ने इस पर तंज कसते हुए कहा, “काले किसान !!! गोरा तो एक ही है ‘रॉबर्ट वाड्रा‘।”
काले किसान !!!
— Rahul Kothari (@RahulKothariBJP) January 18, 2023
गोरा तो एक ही है ‘रॉबर्ट वाड्रा‘ pic.twitter.com/0BNqnKsDjs
हरीशचंद्र वर्णवाल नाम के यूजर ने लिखा, “काले किसान के खिलाफ क़ानून… राहुल जी क्या हो गया आपको, देखिए कहीं सॉफ़टवेयर करप्ट तो नहीं हो गया।”
काले किसान के खिलाफ क़ानून… राहुल जी क्या हो गया आपको, देखिए कहीं सॉफ़टवेयर करप्ट तो नहीं हो गया pic.twitter.com/JZwYGSB1jm
— Harish Chandra Burnwal (@hcburnwal) January 18, 2023
मलम सिंह राठौर लिखते हैं, “लो करलो बात आज और एक नया कारनामा काले किसान… पक्का ये आदमी कांग्रेस का अंतिम संस्कार करके ही मानेगा।”
लो करलो बात आज और एक नया कारनामा काले किसान 🤣🤣🤣पक्का ये आदमी कांग्रेस का अंतिम संस्कार करके ही मानेगा https://t.co/INy4P3alI5
— Malam singh Rathore (@Malamsingh4bjp) January 18, 2023
गौरतलब है कि राहुल गाँधी की यात्रा के दौरान कई बार ऐसी बातें कहीं, जिसके कारण उन्हें सोशल मीडिया पर ट्रोल किया गया। भारत जोड़ो यात्रा’ के दौरान राहुल गाँधी ज्यादातर समय टीशर्ट में ही दिखे हैं। जब पत्रकारों ने सवाल पूछा तो वायनाड के सांसद ने उलटे पूछ दिया कि आपने स्वेटर क्यों पहनी है? जब पत्रकार ने ठंड को कारण बताया तो राहुल गाँधी बोले, “नहीं, इसका कारण यह नहीं है कि सर्दी है। इसका कारण यह है कि आप सर्दी से डरते हो। मैं सर्दी से डरता नहीं हूँ।”
इसी तरह एक अन्य पत्रकार के सवाल का जवाब देते हुए राहुल गाँधी ने कहा था, “राहुल गाँधी आपके दिमाग में है, मैंने मार दिया उसको, वो है ही नहीं, मेरे माइंड में है ही नहीं। गया वो, जिस व्यक्ति को आप देख रहे हो वो राहुल गाँधी नहीं है, वो आपको दिख रहा है। बात नहीं समझे आप। हिंदू धर्म को पढ़ो जरा, शिवजी को पढ़ो जरा। बात समझ में आ जाएगी।”
राहुल गाँधी के इसी तरह एक बयान में कहा था, “इस यात्रा में कुत्ते भी आए, लेकिन उन्हें किसी ने नहीं मारा। इसमें गाय भी आई… भैंस भी आई… सूअर भी आए। मैंने देखा। सब जानवर आए। सब लोग आए। लेकिन, यहाँ पर कोई नफरत नहीं दिखी। जैसा हमारा हिंदुस्तान है, वैसे ही ये यात्रा है। कोई नफरत नहीं, कोई हिंसा नहीं, कोई गलत सवाल नहीं।”
भगवद्गीता और महाभारत पर राहुल गाँधी का ज्ञान दिया था, “जब अर्जुन मछली की आँख में तीर मार रहा था, तो क्या उसने कहा कि इसके बाद मैं क्या करूँगा? कहा था क्या? नहीं कहा था न? उस कहानी का मतलब गीता में भी है – काम करो, फल की चिंता मत करो।”