कॉन्ग्रेस मोदी के नाम से भी डरी हुई है। जिसका शिकार एक मजदूर हो गया। जयपुर में प्रधानमंत्री मोदी के नाम की टी-शर्ट पहन एक मजदूर प्रदेश कॉन्ग्रेस कार्यालय में राहुल गाँधी के बैनर लगा रहा था। अचानक से कॉन्ग्रेस नेताओं ने की नज़र उसके टीशर्ट पर पड़ी तो कॉन्ग्रेस के नेता भड़क गए।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, जयपुर में सैम पित्रोदा के बुद्धिजीवी संवाद कार्यक्रम से पहले तैयारियाँ की जा रही थीं। उसी दौरान वहाँ एक मजदूर के पीएम नरेन्द्र मोदी के नाम की टी-शर्ट पहनकर कॉन्ग्रेस अध्यक्ष राहुल गाँधी का बैनर लगाते देख, वहाँ के नेताओं के लिए असमंजस की स्थिति बन गई। अब करें तो करें क्या। बताया जा रहा है उसे वहाँ से डाँटकर भगा दिया गया।
बता दें कि मजदूर ने 16 जनवरी, 2018 को बाड़मेर में आयोजित हुए बाड़मेर रिफाइनरी एवं पेट्रोकेमिकल परियोजना के शुभारंभ के दौरान तैयार करवाई गई टी-शर्ट पहन रखी थी। टी-शर्ट पर बड़े अक्षरों में योजना के नाम के साथ पीएम नरेन्द्र मोदी का नाम लिखा हुआ था।
इस घटना को देखकर कॉन्ग्रेस का डर साफ झलक रहा है। कॉन्ग्रेस नेता आज इतने असहिष्णु हो गए हैं उन्हें मोदी के नाम का टीशर्ट भी स्वीकार नहीं है। एक व्यक्ति के प्रति उनके अंदर भरी हुई घृणा आज एक सामान्य मजदूर पर इस कदर निकलेगी, शायद ही कोई सोच सकता है। दूसरा इस घटना में कॉन्ग्रेस की एलिटिस्ट मानसिकता भी साफ झलक रही है।