टूलकिट मामले में दिल्ली पुलिस के पास कराई गई अपनी शिकायत को कॉन्ग्रेस ने वापस ले लिया है। कॉन्ग्रेस का कहना है कि वह इस मामले को छत्तीसगढ़ से आगे बढ़ाएँगे। उन्होंने दिल्ली पुलिस के रवैये से नाराजगी जाहिर करते हुए अपनी शिकायत वापस ली और कहा कि उन्होंने रायपुर में एक एफआईआर की है। वहीं से मामले में आगे कार्रवाई होगी।
#BreakingNews :- The Congress has withdrawn its complaint with Delhi police, choosing to pursue the matter in #Chattisgarh #BanTwitterInIndia #ToolkitCase #CongressToolKit #WakeUpBJP
— Mayank Jindal (TC) (@MJ_007Club) May 25, 2021
इस केस में कॉन्ग्रेस पार्टी के प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने भी ट्विटर को कॉन्ग्रेस कमेटी की ओर से पत्र लिखा था। इसमें कहा गया था कि जल्द से जल्द भाजपा नेताओं के ट्विट्स को मैनिपुलेटिव मीडिया टैग के साथ जोड़ा जाए, जिनसे भाजपा नेता अपना फर्जी प्रोपगेंडा चला रहे हैं। ट्विटर की सहूलियत के लिए अपने पत्र में सुरजेवाला ने बकायदा हर भाजपा नेता का ट्वीट, उसका यूआरएल समेत दिया।
My letter to @Twitter on forgery & fabrication of #Toolkit ! pic.twitter.com/1mWSK1S0EB
— Randeep Singh Surjewala (@rssurjewala) May 25, 2021
इस पत्र में ट्विटर से कहा गया कि उनके नेता राजीव गौड़ा ने पहली भी ट्विटर को बताया था कि टूलकिट दस्तावेज कुछ भाजपा नेताओं ने अपने राजनीतिक लाभ के लिए बनाकर उसे कॉन्ग्रेस के ख़िलाफ़ प्रसारित किया। सुरजेवाला ने अपने पत्र में कई भाजपा नेताओं के ट्वीट शेयर करते हुए कहा कि मोदी सरकार के कई मंत्री इस दस्तावेज को शेयर करके झूठा प्रोपगेंडा फैला रहे हैं। इसलिए इन ट्वीट्स के साथ manipulative media का टैग जोड़ा जाए जिससे पता चले कि ये दस्तावेज केवल बरगलाने के लिए तैयार हुआ है।
बता दें कि इससे दिल्ली पुलिस के स्पेशल सेल ने ‘टूलकिट’ मामले की जाँच को आगे बढ़ाते हुए कॉन्ग्रेस के दो नेताओं को भी नोटिस भेजा था। दिल्ली पुलिस ने कहा था कि ’टूलकिट’ मामले में कॉन्ग्रेस नेताओं को समन कर इस पूरे घटनाक्रम का विवरण माँगा जाएगा। संबित पात्रा से भी पूछताछ हो सकती है।
Delhi Police visited Twitter offices in Gurgaon and New Delhi yesterday to serve notice over the “toolkit” issue. The Congress had withdrawn its complaint with Delhi police, choosing to pursue the matter in Chattisgarh.https://t.co/7HWWtbYSsM
— Vasudha Venugopal (@vasudha_ET) May 25, 2021
दिल्ली पुलिस के PRO चिन्मय बिस्वाल ने कहा कि ये एक रूटीन प्रक्रिया का ही हिस्सा है। उन्होंने बताया कि ‘ट्विटर इंडिया’ के MD की तरफ से जो नोटिस आया है वो अस्पष्ट है। इस मामले की शिकायतकर्ता कॉन्ग्रेस पार्टी ही है, जिसके नेताओं ने पात्रा व अन्य भाजपा नेताओं के खिलाफ पुलिस व ट्विटर को नोटिस भेजा। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, इसी समन के बाद कॉन्ग्रेस नेता राजीव गौड़ा ने अपनी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा, “हमने दिल्ली पुलिस को कह दिया है कि हमारी शिकायत की जाँच छत्तीसगढ़ में चल रही है। ऐसे में हम इस मामले को उधर ही देखेंगे।”