हाल ही कॉन्ग्रेस में शामिल होने वाली उर्मिला मातोंडकर चुनाव प्रचार के लिए आज (अप्रैल 15, 2019) मुंबई के बोरिवली इलाके में पहुँची। जहाँ उनके समर्थकों और आम जनता के बीच हुई झड़प की वीडियो सामने आई है। इस वीडियो में कॉन्ग्रेस कार्यकर्ता कुछ लोगों को बुरी तरह पीटते हुए भी नज़र आ रहे हैं।
दरअसल, पूरे मामले की शुरुआत उस समय हुई जब उर्मिला के स्टेशन पहुँचते ही वहाँ मौजूद कुछ लोगों ने मोदी-मोदी के नारे लगाने शुरू कर दिए। मोदी के समर्थन में नारे सुनकर मानो कॉन्ग्रेस कार्यकर्ता भड़क उठे और उन्होंने बदले में जोर-जोर से ‘चौकीदार चोर है’ के नारे लगाने शुरू कर दिए। साथ ही उस युवक के साथ मारपीट भी की जो मोदी-मोदी का नारा लगा रहा था।
ट्विटर पर ANI के वीडियो में स्पष्ट देखा जा सकता है कि एक लड़का जिसने ब्लैक और व्हाइट कलर की टीशर्ट पहनी है वो उर्मिला के आते ही मोदी-मोदी चिल्लाने लगता है और धीरे-धीरे पूरी भीड़ मोदी के समर्थन में खड़ी दिखाई पड़ती है। इस घटना के करीब 20 सेकेंड के भीतर ही कॉन्ग्रेस समर्थक भीड़ के करीब आते हैं और मोदी-मोदी चिल्लाने वाले लड़के को पीटने लगते हैं।
#WATCH Scuffle broke out between Congress workers & BJP supporters during Congress candidate from Mumbai North, Urmila Matondkar’s election campaign at Borivali. #Maharashtra. #LokSabhaElections2019 pic.twitter.com/0CD5bhD2Ly
— ANI (@ANI) April 15, 2019
इस आपसी झड़प में वहाँ खड़ी एक लड़की को भी चोट लग जाती है, फिर भी कॉन्ग्रेस समर्थकों की आवाज़ धीमी नहीं पड़ी। घटना के दौरान पुसिल ने वहाँ मौजूद लोगों को शांत करने का प्रयास किया है। लेकिन काफी समय तक भीड़ पर इसका कोई असर पड़ता नहीं दिखा।
Haha what a election gimmick .. Congress can even shout slogans for their party and party chief instead shouting for Modi whereas BJP supporters shouts loudly for their king and supremo … https://t.co/OpOM54Oijy
— Kalpesh (@kalpesh_bohra) April 15, 2019
हैरानी की बात है कि जिस जगह पर कॉन्ग्रेस के समर्थकों ने इतना बवाल किया उसी रैली में उर्मिला मातोंडकर शासन पर जमकर सवाल उठाते नज़र आईं। उर्मिला ने महिला सुरक्षा से लेकर मीडिया सुरक्षा पर भी सवाल खड़े किए। उन्होंने भाजपा सरकार पर वार करते हुए कहा कि वे सत्ता से नफरत की राजनीति फैलाने वालों को निकाल फेंके।
यहाँ सोचने वाली बात है कि जिस सत्ता को उखाड़ फेंककर बॉलीवुड अदाकारा उर्मिला मातोंडकर कॉन्ग्रेस पार्टी की जय-जयकार करवाना चाहती हैं। उसी के समर्थकों द्वारा ऐसी शर्मसार घटना को अंजाम दिया गया। अब ऐसे में देखना है कि उर्मिला का जादू कॉन्ग्रेस की हकीकत को छिपाकर उसे लोकसभा में फायदा पहुँचा सकता है या नहीं।
गौरतलब है कि उत्तर मुंबई सीट पर से बीजेपी ने सिटिंग सांसद गोपाल शेट्टी को उतारा है, जबकि
कॉन्ग्रेस ने अपने 2014 के प्रत्याशी संजय निरुपम की जगह अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर को मौका दिया है।