मनी लॉन्ड्रिंग केस में जेल में बंद दिल्ली की आम आदमी पार्टी (AAP) सरकार के मंत्री सत्येंद्र जैन (Satyendar Jain) को लेकर महाठग सुकेश चंद्रशेखर (Sukesh Chandrashekhar) ने सनसनीखेज दावा किया है। दिल्ली के उपराज्यपाल को चिट्ठी लिखकर बताया है कि जैन उससे मिलने तिहाड़ जेल में आते थे। उन्होंने 10 करोड़ रुपए उससे ‘प्रोटेक्शन मनी’ के तौर पर लिए।
द इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार, 200 करोड़ रुपए की ठगी के आरोपित ने दिल्ली के उपराज्यपाल वी के सक्सेना (Vinai Kumar Saxena) को लिखे पत्र में कहा है कि वह 2015 से AAP नेता को जानता है। उसने AAP को कुल 50 करोड़ रुपए का भुगतान किया था, क्योंकि सत्येंद्र जैन ने उससे वादा किया था कि उसे दक्षिण भारत में पार्टी का बड़ा नेता बनाया जाएगा।
So Sukesh Chandrashekhar paid Rs 10 crores to Satyendra Jain as a protection money- wonder how much of that went to @ArvindKejriwal ??? pic.twitter.com/7qaIzar3Nv
— Alok Bhatt (@alok_bhatt) November 1, 2022
महाठग के मुताबिक, “2017 में मेरी गिरफ्तारी के बाद दिल्ली की तिहाड़ जेल में कई बार सत्येंद्र जैन मुझसे मिलने आए थे।” सुकेश चंद्रशेखर ने पत्र में लिखा है कि 2019 में सत्येंद्र के पीए ने उसे जेल के अंदर सभी बुनियादी सुविधाएँ प्राप्त करने के लिए प्रोटेक्शन राशि के रूप में हर महीने 2 करोड़ रुपए देने को कहा था। उस वक्त जैन के पास जेल विभाग का जिम्मा था।
बताया जा रहा है कि जेल में बैठकर लिखे गए इस पत्र को सुकेश ने अपने वकील अनंत मलिक के जरिए भेजा था। बीजेपी सांसद प्रवेश साहिब सिंह वर्मा और पार्टी की आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय ने इस खुलासे के बाद दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधा है, क्योंकि केजरीवाल लगातार यह दावा करते रहे हैं कि सत्येंद्र जैन बेहद ईमानदार नेता हैं। उन्होंने (प्रवेश साहिब) ने लिखा, “सुकेश चंद्रशेखर ने स्वीकार किया है कि उसने सत्येंद्र जैन को 10 करोड़ रुपए दिए, अब ईमानदारी का सर्टिफिकेट देने वाले अरविंद केजरीवाल जी बताए इसमें आपका हिस्सा कितना था?”
सुकेश चंद्रशेखर ने स्वीकार किया है उसने सत्येन्दर जैन को 10 करोड़ रुपए दिए, अब ईमानदारी का सर्टिफिकेट देने वाले @ArvindKejriwal जी बताए इसमें आपका हिस्सा कितना था?? pic.twitter.com/EHpu7VmOiI
— Parvesh Sahib Singh (@p_sahibsingh) November 1, 2022
AAP and it’s jailed Jail Minister Satyendra Jain conned conman Sukesh Chandrashekhar, extracted 10 crore as protection (in Tihar) money and 50 crore for an influential party position in South India. AAP leaders are extortionists.
— Amit Malviya (@amitmalviya) November 1, 2022
Satyendra is still a minister in Kejriwal’s Govt… pic.twitter.com/mMSmXCOAUc
बता दें कि मंडोली जेल में बंद चंद्रशेखर को फोर्टिस हेल्थकेयर के पूर्व प्रमोटर शिविंदर मोहन सिंह की पत्नी अदिति सहित हाई-प्रोफाइल लोगों से ठगी करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। सुकेश को इस साल अगस्त में तिहाड़ से दिल्ली की मंडोली जेल में स्थानांतरित किया गया था, क्योंकि उसने दावा किया था कि उसे तिहाड़ जेल के अंदर जान से मारने की धमकी मिली है।
गौरतलब है कि भ्रष्टाचार के मामले में जेल में बंद दिल्ली सरकार के मंत्री सत्येंद्र जैन पर दो दिन पहले तिहाड़ जेल में VIP सुविधाएँ मिलने का आरोप लगा था। यह आरोप खुद ED (प्रवर्तन निदेशालय) ने कोर्ट में शपथ-पत्र दाखिल करके लगाया था। शपथ-पत्र में बताया गया था कि सत्येंद्र जैन की पत्नी पूनम उनसे बिना रोकटोक मिलती हैं। इसी के साथ एफिडेविट में जैन पर इन सुविधाओं को पाने के लिए अपने मंत्री पद के दुरुपयोग का आरोप है। अपने आरोपों के समर्थन में ED ने कोर्ट में एक CCTV फुटेज भी सबमिट की थी।