कॉन्ग्रेस महसचिव प्रियंका गाँधी वाड्रा के पति और बिजनेसमैन रॉबर्ट वाड्रा को बड़ी राहत मिली है। दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने वाड्रा को विदेश जाने की इजाजत दे दी है। वाड्रा ने मेडिकट ट्रीटमेंट और बिजनेस कारणों से विदेश यात्रा की इजाजत माँगी थी। उनका कहना था कि उनकी तबीयत ठीक नहीं रहती। इलाज के लिए वे विदेश जाना चाहते हैं।
A Delhi Court has allowed Robert Vadra to travel abroad for a his medical treatment and business purposes. He is currently on anticipatory bail in a money laundering case. (file pic) pic.twitter.com/ID3PSfnzTg
— ANI (@ANI) December 9, 2019
बता दें कि वह फिलहाल मनी लॉड्रिंग मामले में अंतरिम जमानत पर हैं। कोर्ट ने उन्हें दो सप्ताह के लिए विदेश जाने की छूट दी है। इससे पहले कोर्ट ने ईडी और वाड्रा दोनों पक्षों की दलीलों को सुनकर अपना फैसला सुरक्षित रख लिया था। वाड्रा की याचिका पर कोर्ट ने ईडी से जवाब माँगा था। ईडी ने वाड्रा की याचिका का विरोध करते हुए कहा था कि वह जाँच में सहयोग नहीं कर रहे हैं। ऐसे में उन्हें विदेश नहीं जाने दिया जाए।
Delhi:A Spl Court reserves order on Robert Vadra’s application seeking permission to go abroad for his medical treatment&business purposes.ED told court that Vadra who is scheduled to fly today,approached Court in the last minute leaving inadequate time for ED to verify details pic.twitter.com/Qzq6TkEErc
— ANI (@ANI) December 9, 2019
गौरतलब है कि कॉन्ग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गाँधी के दामाद रॉबर्ट वाड्रा मनी लॉड्रिंग मामले में फँसे हुए हैं। उन पर लंदन में बेनामी संपत्ति खरीदने का आरोप है। इसके अलावा राजस्थान के बीकानेर में भी जमीन खरीदने की जाँच चल रही है। लंदन में एक फ्लैट को लेकर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने वाड्रा के करीबी मनोज अरोड़ा के खिलाफ केस दर्ज किया था। ईडी का आरोप है कि यह फ्लैट मनोज अरोड़ा की बजाय रॉबर्ट्र वाड्रा का है। यह संपत्ति हथियार डीलर संजय भंडारी से साल 2010 में खरीदा गया था।
रॉबर्ट वाड्रा पर आरोप है कि लंदन स्थित ब्रायनटन स्क्वेयर में 1.2 करोड़ रुपए की संपत्ति खरीदने में मनी लॉन्ड्रिंग की गई। संपत्ति की कीमत 19 लाख पाउंड है। कथित तौर पर संपत्ति का स्वामित्व वाड्रा के पास है। इसे लेकर ईडी रॉबर्ट वाड्रा से कई चरणों में पूछताछ कर चुका है।
उल्लेखनीय है कि इससे पहले कोर्ट ने वाड्रा को 6 सप्ताहों के लिए अमेरिका तथा नीदरलैंड जाने की इजाजत दी थी। हालाँकि वाड्रा को लंदन जाने की अनुमति नहीं मिली थी, क्योंकि लंदन में ही संपत्ति खरीद की जाँच ईडी कर रही है। वाड्रा को 1 अप्रैल को कोर्ट ने सशर्त अग्रिम जमानत देते हुए कहा था कि वह कोर्ट से मंजूरी लिए बिना देश नहीं छोड़ सकते हैं।
प्रियंका की सुरक्षा में ‘सेल्फी वाली’ चूक रॉबर्ट वाड्रा के लिए बलात्कार, यौन अपराध जैसे?
रॉबर्ट वाड्रा की लैंड डील कराने वाले डीलर के ठिकानों से 6 बोरी कागजात के साथ 11 लाख कैश बरामद