दिल्ली की 70 सदस्यीय विधानसभा चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी ने मंगलवार को अपने उम्मीदवारों का ऐलान किया था। कई नए चेहरों को मौका देते हुए पार्टी उस कुछ विधायकों का पत्ता साफ़ कर दिया है। इसके कारण पार्टी में बगावत तेज हो गई है। पार्टी नेतृत्व पर टिकट बेचने के आरोप भी लगे हैं। जिन विधायकों का टिकट पार्टी ने काट दिया है उनमें एक नाम एनडी शर्मा का भी है। शर्मा बदरपुर से विधायक हैं। आप ने इस बार उनकी जगह राम सिंह नेताजी को टिकट दिया है।
इससे नाराज शर्मा ने आप को देश की सबसे भ्रष्ट पार्टी करार देते हुए निर्दलीय चुनाव लड़ने का ऐलान किया है। मीडिया से बात करते हुए आप विधायक शर्मा ने आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने 21 करोड़ रुपए लेकर राम सिंह को टिकट दिया है। उन्होंने कहा, “मनीष सिसोदिया ने मुझे अपने घर पर बुलाया और बताया कि राम सिंह 20-21 करोड़ रुपए देकर मेरी विधानसभा सीट से टिकट माँग रहा है। उन्होंने मुझसे 10 करोड़ रुपए माँगे, लेकिन मैं वहाँ से मना करके चला आया।”
Sitting AAP MLA from Badarpur, ND Sharma: Manish Sisodia had called me to his residence saying that Ram Singh (who has been given ticket from Badarpur) wants a ticket from your constituency by paying Rs 20-21 Crore. He demanded Rs 10 cr from me. I left from there after refusing. pic.twitter.com/NkSo6kODmk
— ANI (@ANI) January 15, 2020
शर्मा ने अपने ट्विटर अकॉउंट से भी आम आदमी पार्टी की निंदा की हैं। उन्होंने लिखा, “जिन भूमाफियाओं के खिलाफ लड़ाई में कार्यकर्ताओं ने लाठियाँ खाई। गालियाँ मिली। थाने गए। जेल गए। अपमान सहा। आज, आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं के त्याग और बलिदान का सौदा कर लिया गया।”
जिन भूमाफियाओं के खिलाफ लड़ाई में कार्यकर्ताओं ने लाठियां खाई। गालियां मिली। थाने गये। जेल गये। अपमान सहा। आज, आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं के त्याग और बलिदान का सौदा कर लिया गया।@AamAadmiParty @msisodia @ArvindKejriwal @SanjayAzadSln pic.twitter.com/SgJZYnruoR
— Narayan Dutt Sharma (@mlandsharma) January 14, 2020
उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि पार्टी ने जिस नेता को टिकट दिया है, 2015 के चुनाव में उसकी जमानत जब्त हो गई थी। एनडी शर्मा ने कहा कि वह बदरपुर की जनता के साथ खड़े हैं। साथ ही चेतावनी दी कि वह चुनाव मैदान में उतरेंगे। राम सिंह नेताजी हाल ही में कॉन्ग्रेस छोड़ आप में शामिल हुए थे।
बड़ी लेट पता चली ???? https://t.co/zBweMjTzeu
— Dr Kumar Vishvas (@DrKumarVishwas) January 14, 2020
गौरतलब है कि एक समय में आम आदमी पार्टी को खड़ा करने में अपनी जी जान लगाने वाले कुमार विश्वास अब पार्टी से आहत होकर पार्टी से अलग हो चुके हैं। वे एनडी शर्मा के ट्वीट को शेयर करके भी पार्टी पर तंज कस रहे हैं और दिलीप पांडे जैसे लोगों को टिकट देने पर उनकी खिल्ली उड़ा रहे हैं। वे दिलीप पांडे को टिकट दिए जाने पर लिखते हैं, “जिन लोगों से हम 2013 में पिटे, हमने संघर्ष किया, 2020 में उन्हें ही बुलाकर टिकट दे दिया। “
??? 2013 में पार्टी के लोग इनसे पिटे, हमने संघर्ष किया और इन्हीं से लड़कर जीते…2020 में इन्हें बुलाकर टिकट दे दिया ! ???? https://t.co/nY7ch18IjR pic.twitter.com/1XsDn1Okkx
— Dr Kumar Vishvas (@DrKumarVishwas) January 14, 2020