दिल्ली (Delhi) के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी (AAP) के संयोजक अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) गुजरात चुनाव को देखते हुए हिंदू विरोधी रुख के कारण अब डैमेज कंट्रोल करने में जुटे हैं। हिंदुओं के पवित्र प्रतीक स्वास्तिक के पीछे दौड़ाते झाड़ू को दौड़ाते हुए फोटो डालने वाले सीएम केजरीवाल दीपावली पर पटाखों पर बैन के कारण निशाने पर हैं। इस गुस्से को देखते हुए उन्होंने भारतीय नोटों पर लक्ष्मी और गणेश जी की तस्वीर लगाने की माँग की है।
अरविंद केजरीवाल ने कहा कि नोट के एक तरफ ‘गाँधी जी’ की तस्वीर और दूसरी तरफ ‘लक्ष्मी-गणेश’ की तस्वीर लगाई जानी चाहिए। इससे उनका आशीर्वाद मिलेगा और देश की तरक्की होगी। इसके लिए उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) से अपील की और कहा कि वे 130 करोड़ लोगों की ओर से केंद्र सरकार और पीएम मोदी से यह अपील कर रहे हैं।
I appeal to the central govt & the PM to put the photo of Shri Ganesh Ji & Shri Laxmi Ji, along with Gandhi Ji's photo on our fresh currency notes, says Delhi CM & AAP national convenor Arvind Kejriwal pic.twitter.com/t0AWliDn75
— ANI (@ANI) October 26, 2022
सीएम केजरीवाल ने डॉलर के मुकाबले रुपए की कमजोर होती स्थिति का हवाला देते हुए कहा कि कई बार देवी-देवताओं का आशीर्वाद नहीं मिलने से प्रयास सफल नहीं होते हैं। उन्होंने कहा कि नोट पर लक्ष्मी-गणेश जी की तस्वीर लगाने से देश को उनका आशीर्वाद मिलेगा।
हालाँकि, मुस्लिमों की नाराजगी की बात को खारिज करते हुए इंडोनेशिया का उदाहरण दिया। सीएम केजरीवाल ने कहा, “इंडोनेशिया एक मुस्लिम देश है। वहाँ 85 प्रतिशत से ज्यादा मुस्लिम और 2 फीसदी से भी कम हिंदू हैं, फिर भी वहाँ उन्होंने भी अपने नोट पर गणेश जी की तस्वीर छापी है। यह एक बहुत अहम कदम है, जो केंद्र सरकार को उठाना चाहिए।”
इस विचार को लेकर उन्होंने कहा, “मैंने पिछले कुछ दिनों में कई लोगों से बात की, सबने कहा कि बहुत अच्छा आइडिया है और ऐसा होना चाहिए।” उन्होंने कहा कि जब इंडोनेशिया ऐसा कर सकता है तो भारत भी कर सकता है। लक्ष्मी जी को समृद्धि और संपन्नता की देवी माना गया है। इससे देश में संपन्नता और समृद्धि आएगी।
बता दें कि दिल्ली दंगों में एक वर्ग को बचाने की कोशिश का आरोप सीएम केजरीवाल पर लगे थे। इतना ही नहीं, दिवाली में पटाखों की खरीद-बिक्री पर प्रतिबंध लगाने के साथ-साथ इसके फोड़ने पर रोक को लेकर हिंदुओं में काफी नाराजगी है।
इसके पहले केजरीवाल हिंदू विरोध को लेकर हिंदू समाज और भाजपा के निशाने पर आते रहे हैं। साल 2019 में ऐसी ही एक तस्वीर उन्होंने साझा की थी, जिसको लेकर बवाल मच गया था। दरअसल, उस तस्वीर में झाड़ू को हिंदुओं के पवित्र प्रतीक स्वस्तिक को खदेड़ते हुए दिखाया गया था। बता दें कि झाड़ू AAP का चुनाव चिह्न है।
Someone sent this … pic.twitter.com/IScYDLgwZr
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) March 20, 2019
माना जा रहा है कि गुजरात चुनाव को देखते हुए AAP और सीएम केजरीवाल अपनी छवि सुधारने की कोशिश कर रहे हैं। इसीलिए वे नोट पर लक्ष्मी जी और गणेश जी की तस्वीर लगाने की बात कर रहे हैं।