आम आदमी पार्टी की मुसीबतें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। हर रोज उनके किसी नेता का कारनामा सोशल मीडिया पर वायरल हो जाता है और पार्टी इस पर जवाब नहीं दे पाती। सत्येंद्र जैन को लेकर कटघड़े में खड़ी आम आदमी पार्टी को उनके एमसीडी उम्मीदवार ने नई परेशानी में डाल दिया है। ‘आप’ उम्मीदवार जोगेन्द्र सिंह (बंटी) का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जोगेन्द्र सिंह नशे की हालत में हाथ में पिस्तौल ले कर थिरकते नजर आ रहे हैं।
बीजेपी ने भी जोगिंदर बंटी का वीडियो शेयर कर ‘आप’ को निशाने पर लिया है। वीडियो में बंटी के साथ कुछ और लोग भी हैं, जो एक गाने पर नाचते दिखाई पड़ रहे हैं। जानकारी के मुताबिक बंटी एमसीडी चुनाव में वार्ड नंबर 19 से आम आदमी पार्टी उम्मीदवार हैं।
बीजेपी नेता शहजाद पूनावाला ने इस वीडियो को ट्वीट करते हुए कहा, “केजरीवाल की सरकार, केजरीवाल का पार्षद… वार्ड नंबर 19 से आप प्रत्याशी जोगेन्द्र सिंह शराब और सत्ता के नशे में धुत पिस्तौल लिए हुए हैं। भ्रष्ट मंत्री और अपराधी प्रत्याशी यही आम आदमी पार्टी का असली चेहरा है। यह कट्टर गुंडा है! लेकिन केजरीवाल के लिए वो भी भारत रत्न का हकदार है!”
Kejriwal ki Sarkar , Kejriwal ka Parshad
— Shehzad Jai Hind (@Shehzad_Ind) November 29, 2022
AAP candidate from ward 19 Joginder Bunty drunk on power & more with a pistol
Ministers are corrupt, candidates are gundas – true face of AAP!
Kattar Gunda! But Kejriwal won’t sack him BCoz he deserves Bharat Ratna! pic.twitter.com/au2z9NYaDG
दिल्ली में 4 दिसंबर, 2022 को होने वाले एमसीडी चुनावों से पहले, तिहाड़ जेल में पार्टी के मंत्री सत्येंद्र जैन के कई वीडियो सामने आए जिसमें उन्हें वीआईपी ट्रीटमेंट मिलता नजर आ रहा है। इन वीडियो के जरिए बीजेपी पहले से ही आप के खिलाफ आक्रामक है। पहले वीडियो में आप नेता सत्येंद्र जैन को मसाज मिलता नजर आया एक दूसरे वीडियो में जैन विशेष भोजन का आनंद ले रहे थे।
एक अन्य वीडियो में उनके बैरक की सफाई के साथ लोग उनके बिस्तर लगाते भी दिख रहे थे। इससे पहले सत्येंद्र जैन तिहाड़ जेल के निलंबित अधीक्षक अजीत कुमार के साथ बात करते हुए नजर आए थे। अब आप प्रत्याशी जोगेन्द्र नशे में तमंचे पर डिस्को कर रहे हैं।
गुजरात में भी बीजेपी ने ‘आप’के प्रदेश अध्यक्ष गोपाल इटालिया का नया वीडियो जारी किया है। दावा किया जा रहा है कि इटालिया ने स्वामीनारायण के भक्तों के विश्वास को मूर्खतापूर्ण कहा है। वीडियो में इटालिया कुछ संप्रदाय के लोगों के खान-पान पर गुजराती में टिप्पणी कर रहे हैं।
Gopal Italia, AAP state president, and close confidant of Kejriwal, ridicules followers of Swaminarayan Sampraday and calls their beliefs “BULLSHIT”.
— Amit Malviya (@amitmalviya) November 29, 2022
Millions of Hindus across the world revere and follow teachings of Bhagwan Swaminarayan.
Gujarat will never accept such bigots… pic.twitter.com/cz2T1QeBal
गुजरात में विधानसभा चुनाव के लिए पहले चरण की वोटिंग 1 दिसंबर को है जबकि दिल्ली नगर निगम के 250 पार्षदों के चुनाव के लिए चार दिसंबर को निकाय चुनाव होने हैं। दिल्ली निकाय चुनाव (Municipal election) के नतीजे 7 दिसंबर को घोषित किए जाएँगे।