दिल्ली में हिन्दू विरोधी दंगों के मामले में क्राइम ब्रांच ने कड़कड़डूमा कोर्ट में चार्जशीट दायर कर दी है। इस मामले में दिल्ली पुलिस ने अपनी चार्जशीट में आम आदमी पार्टी के पूर्व नेता और पार्षद ताहिर हुसैन पर ना सिर्फ दंगों को फंड करने का आरोप लगाया है बल्कि उसे इन दंगों का मास्टरमाइंड बताया है।
चार्जशीट में पार्षद ताहिर हुसैन समेत 15 लोगों को आरोपित बताया गया है। पुलिस ने एक हजार तीस पन्नों के चार्जशीट में पार्षद ताहिर हुसैन के भाई शाह आलम को भी आरोपित बनाया है। ताहिर हुसैन ने लोगों से बात की थी और उसी वक्त तय किया गया था कि जब अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप दिल्ली आएँगे, तब दिल्ली में हिंसा कराई जाएगी। हालाँकि, पुलिस ने इस चार्जशीट में उमर खालिद को आरोपित नहीं बनाया है।
रिपोर्ट्स के अनुसार, ताहिर हुसैन के साथ, उसके भाई शाह आलम सहित 15 और अभियुक्तों को उन दंगों में शामिल होने के लिए नामित किया गया है, जिसमें 53 लोगों ने अपनी जान गँवाई। ताहिर हुसैन, शाह आलम और गुलफाम के भाइयों को कथित तौर पर आगजनी के लिए जिम्मेदार ठहराया गया है।
पुलिस के अनुसार, हिंसा कराने के लिए ताहिर ने एक करोड़ 30 लाख रुपए खर्च किए थे। दिल्ली पुलिस ने अपनी चार्जशीट में कहा कि हिंसा से पहले आरोपित ताहिर हुसैन ने नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) और राष्ट्रीय नागरकिता रजिस्टर (एनआरसी) के खिलाफ प्रदर्शन में शामिल लोगों से बातचीत की थी। ताहिर ने जेएनयू के पूर्व छात्र उमर खालिद से भी बात की थी और सब कुछ उसके नियंत्रण में था।
Delhi Police personnel reach Karkardooma Court to file charge sheet in connection with the anti-CAA riots in Chand Bagh area of northeast Delhi. pic.twitter.com/y0tAtFwDZd
— ANI (@ANI) June 2, 2020
पुलिस ने अपनी चार्जशीट में कहा है कि हिंसा के वक्त आरोपित ताहिर हुसैन अपनी छत पर था।
भाजपा नेता कपिल मिश्रा ने भी ट्वीट में कुछ पन्ने साझा करते हुए लिखा है – “ये पढ़िए – दिल्ली पुलिस की चार्जशीट पिंजरा तोड़ की लड़कियाँ दंगो से पहले खास इलाकों में कैसे मैसेज कर रही हैं – घरों में तेजाब, खौलता तेल रखिए – छतों पर ईंट और पत्थर रखिए। ताहिर हुसैन ने 22 फरवरी को पिस्टल इश्यू करवाई थी, दंगो की भयानक तैयारी की गई थी।”
ये पढ़िए – दिल्ली पुलिस की चार्जशीट
— Kapil Mishra (@KapilMishra_IND) June 2, 2020
पिंजरा तोड़ की लड़कियां दंगो से पहले खास इलाकों में कैसे मेसेज कर रही हैं
– घरों में तेजाब, खौलता तेल रखिये
– छतों पर ईंट और पत्थर रखिये
ताहिर हुसैन ने 22 फरवरी को पिस्टल इश्यू करवाई थी
दंगो की भयानक तैयारी की गई थी pic.twitter.com/B559ZE9sUC
इस चार्जशीट में जिक्र किया गया है कि आरोपितों के मोबाइल में व्हाट्सऐप द्वारा भेजे गए कुछ संदेश, जिनसे उनके दिल्ली दंगों में हाथ होने का प्रमाण मिलता है, इस प्रकार थे –
- घर में गर्म खौलते हुए पानी और तेल का इंतजाम करें।
- बिल्डिंग की सीढ़ियों पर तेल, शैंपू या सर्फ डाल दें।
- लाल मिर्च गर्म पानी में या पाउडर के रूप में प्रयोग करें।
- दरवाजों को मजबूत करें, जल्द से जल्द ग्रिल या लोहे के गेट लगवाएँ।
- तेजाब की बोतलें घर में रखें।
- बालकनी व छत पर ईंट और पत्थर रखें।
- कार व बाइक से पेट्रोल निकाल कर रखें।
- लोहे के दरवाजों में स्विच से करंट का इस्तेमाल करें।
- एक इमारत से दूसरी इमारत में जाने के लिए रास्ते का इंतजाम करें।
- बिल्डिंग के सारे मर्द हजरात एक साथ इमारत ना छोडें, कुछ लोग महिला सुरक्षा के लिए रुकें।
ताहिर हुसैन पर आईबी के कर्मचारी अंकित शर्मा की हत्या समेत दिल्ली में हिंसा फैलाने का आरोप है। इसके साथ ही यह भी आरोप है कि ताहिर हुसैन के घर की छत से ही लोगों पर हमला किया जा रहा था।
#Breaking | Delhi riots: Delhi Police Crime Branch files 2nd charge-sheet. Incriminating allegations by cops.
— TIMES NOW (@TimesNow) June 2, 2020
•@TahirHussainAAP funded Chand Bagh riots.
•Responsible for Delhi rioting.
Priyank with more details. pic.twitter.com/9Xbv4EyDR9
IB अधिकारी अंकित शर्मा की हत्या
चाँदबाग़ वही इलाका है, जहाँ आईबी अधिकारी अंकित शर्मा एक नाले में मृत पाए गए थे और यह क्षेत्र दंगों में सबसे ज्यादा प्रभावित हुआ। अंकित शर्मा के परिवार ने और प्रत्यक्षदर्शियों ने ताहिर हुसैन पर सीधे तौर पर इस निर्मम हत्या का आरोप लगाया था।
अंकित के पिता रविन्द्र शर्मा ने प्रशासन से तारिक हुसैन की आपराधिक रिकॉर्ड की जाँच कराने का आह्वान करते हुए कहा था कि ताहिर हुसैन ने अपने आवास पर गुंडों को इकट्ठा किया था। ये सभी ताहिर की छत से लगातार फायरिंग कर रहे थे और नीचे खड़े लोगों पर छत से पेट्रोल बम भी फेंक रहे थे, जिससे इलाके में रहने वाले लोगों में तनाव और डर का माहौल पैदा हुआ।
दिल्ली में हुए हिन्दू विरोधी दंगों के दौरान ताहिर हुसैन की छत से ईंट, पत्थर, तेजाब के पैकेट, डंडे और अन्य हथियार बरामद हुए थे। ताहिर के घर के नीचे से पहले से लगाया गया गुलेल भी मिला था। इसके साथ ही पेट्रोल बम और बोतल भी बरामद किए गए थे।
एक अन्य चार्जशीट जाफ़राबाद इलाके में हुए दंगों के सिलसिले में दायर की गई थी। पिंजरा तोड़ के कार्यकर्ता पहले से ही इन इलाकों में दंगे भड़काने के मामले में जाँच का सामना कर रहे हैं। हाल ही में, शुक्रवार को दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा ने नताशा नरवाल को कड़े गैरकानूनी गतिविधि रोकथाम अधिनियम (UAPA) के तहत गिरफ्तार किया और उसे 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया।
इंटेलिजेंस ब्यूरो (आईबी) के कर्मचारी अंकित शर्मा की निर्मम हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया गया पूर्व AAP नेता ताहिर हुसैन पूर्वोत्तर दिल्ली दंगों में मुख्य अभियुक्त पाया गया था। दिल्ली के दंगों में उनकी भूमिका के उजागर होने के बाद, सीएए विरोधी प्रदर्शनों के साथ उनके संबंध भी बाद में सामने आए थे।
उल्लखनीय है कि चश्मदीदों के दिल्ली दंगों के दौरान अनुसार ताहिर हुसैन की इमारत में करीब तीन हजार दंगाई जमा थे जिन्होंने हिंदुओं को निशाना बनाया। दंगों में अपनी भूमिका सामने आने के बाद ताहिर फरार हो गया था।