मध्य प्रदेश कॉन्ग्रेस विधायक और पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के भाई लक्ष्मण सिंह ने ‘द केरल स्टोरी’ फिल्म पर अपनी पार्टी से अलग राय रखी है। उन्होंने कहा कि वो केरल में रह कर नौकरी कर चुके हैं और वहाँ ऐसे हालत बनते हैं। उन्होंने इस तरह की घटनाओं को गलत बताया है। हालाँकि उन्होंने कहा कि उन्होंने अभी तक ये फिल्म नहीं देखी। इस दौरान लक्ष्मण सिंह ने बताया कि वो माधवराव सिंधिया को अक्सर याद करते हैं। इस दौरान लश्मण सिंह ने बजरंग दल पर बैन लगाने जैसे बयानों का भी विरोध किया। विधायक लक्ष्मण सिंह ने यह बयान शुक्रवार (19 मई 2023) को दिया है।
केरल के कई परिवार हुए शिकार
दरअसल कॉन्ग्रेस विधायक लक्ष्मण सिंह शुक्रवार को इंदौर में थे। यहाँ उन्होंने प्रेस क्लब में मीडिया से तमाम मुद्दों पर बातचीत की। इस बातचीत में एक पत्रकार ने द केरल स्टोरी फिल्म पर सवाल किया। जवाब में उन्होंने फिल्म न देखने की जानकारी दी। हालाँकि उन्होंने बताया कि केरल में ये सब चलता है जो कि गलत है। लक्ष्मण सिंह ने केरल में नौकरी के दौरान खुद ही इस चीजों का अनुभव करने का दावा किया। उनके इस बयान का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
#इंदौर : #दिग्विजय_सिंह_जी और #सिंधिया_जी नहीं लड़ेंगे चुनाव। मैं सिंधिया को मिस करता हूं। द केरला स्टोरी मैंने देखी है, लेकिन मैंने वहां नौकरी करी है वहां ऐसी घटना होती है।@JM_Scindia @digvijaya_28 @INCMP @BJP4MP #MPElection2023 #TheKerelaStory #Movie #MPNews #PeoplesUpdate pic.twitter.com/vRZPO79HqF
— Peoples Samachar (@psamachar1) May 19, 2023
द केरल स्टोरी पर पूछे गए सवाल पर कॉन्ग्रेस विधायक ने कहा, “मैंने केरल में 1975 में नौकरी की है। चाय की कम्पनी में। तो ये चीजें हम सुनते थे। ये सब होता था। सुनते थे। कई ऐसे परिवार हैं उस टी गॉर्डन के जो इसके शिकार हुए हैं। ये ऐसी कोई नई बात नहीं है जब से चल रहा है। फिल्म मैंने नहीं देखी है। मुझे नहीं मालूम कि फिल्म में क्या दिखाया गया है पर ये होता है। और ये गलत है।” हालाँकि फिल्म में कितनी सच्चाई है इसे कॉन्ग्रेस विधायक ने बिना फिल्म देखे बता पाने में असमर्थता जताई।
जब कॉन्ग्रेस विधायक से फिल्म में दिखाई गई धर्मान्तरित लड़कियों की संख्या में बारे में सवाल किया गया तो उन्होंने इस बारे में भी जानकारी होने से इंकार कर दिया। हालाँकि उन्होंने इसके जवाब में भी कहा कि उन्हें सँख्या तो नहीं मालूम पर ये प्रक्रिया वहाँ चलती थी। इस दौरान लक्ष्मण सिंह ने आगे कहा, “मध्य प्रदेश का भी सुन रहे हैं कि कुछ मामले आ रहे हैं सामने।” लक्ष्मण सिंह के बयान की ये वीडियो क्लिप @psamachar1 हैंडल द्वारा 19 मई को शेयर हुई है।
बजरंग दल पर बैन का विरोध, हिन्दू हिंसक नहीं
दिग्विजय सिंह के भाई लक्ष्मण सिंह ने बजरंग दल पर बैन लगाने जैसे बयानों का भी विरोध किया। उन्होंने कहा कि राष्ट्रविरोधी नहीं है बजरंग दल संगठन इसलिए उस पर बैन नहीं लगना चाहिए।
"बजरंग दल राष्ट्र विरोधी संगठन नहीं है, उसपर प्रतिबंध नहीं लगना चाहिए"
— News24 (@news24tvchannel) May 20, 2023
◆ कांग्रेस नेता दिग्विजिय सिंह के भाई और कांग्रेस विधायक लक्ष्मण सिंह का बयान #DigvijaySingh | #BajrangDal | Bajrang Dal pic.twitter.com/8T8EMQwE0f
17 मई को लक्ष्मण सिंह ने एक ट्वीट कर के हिन्दू को हिंसक बताने वालों को आड़े हाथों लिखा। तब उन्होंने लिखा था, “हिंदुओं को बार बार ‘हिंसक’ कहा जाता है।अगर ऐसा होता तो भारत 450 वर्षों तक गुलाम नहीं होता। चींटी और मधुमक्खी भी अपनी सुरक्षा के लिए काट लेती हैं। तो क्या वो हिंसक हैं?”
हिंदुओं को बार बार "हिंसक"कहा जाता है।अगर ऐसा होता तो भारत 450 वर्षों तक गुलाम नहीं होता।चींटी और मधुमक्खी भी अपनी सुरक्षा के लिए काट लेती हैं।तो क्या वो हिंसक हैं?@BJP4MP @INCMP
— lakshman singh (@laxmanragho) May 17, 2023
दिग्विजय सिंह को अपने छोटे भाई से सीखने की सलाह
मध्य प्रदेश के गृहमंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने दिग्विजय सिंह को सलाह की है कि वो अपने छोटे भाई से कुछ सीखें। नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि दिग्विजय सिंह हिन्दुओं और सेना के खिलाफ आए दिन बयानबाजी करते रहते हैं ऐसे में उन्हें अक्सर अपने भाई के पास जा कर सीख लेनी चाहिए।
Bhopal : Narottam Mishra का Digvijay Singh को नसीहत, 'Digvijay Singh, छोटे भाई Lakshman Singh से कुछ सीखें'#MadhyaPradeshNews #NarottamMishra #DigvijaySingh
— Zee MP-Chhattisgarh (@ZeeMPCG) May 18, 2023
For More Updates : https://t.co/uXPUZQobFo pic.twitter.com/PjN2P9gp1a
नेटीजेंस ने लिए मज़े
लक्ष्मण सिंह के बयानों और ट्वीट के वायरल होने के बाद नेटीजेंस ने उनके भाई दिग्विजय सिंह पर मीम्स बनाने शुरू कर दिए। @TikshnaReply हैंडल ने एक एडिटेड फोटो शेयर करते हुए दिग्विजय और लक्ष्मण सिंह में झगड़ा होते दिखाया है। हँसी का चिन्ह बनाते हुए उन्होंने कैप्शन दिया, “अब शायद यही बोलेंगे दिग्गी राजा अपने भाई को।”
अब शायद यही बोलेंगे दिग्गी राजा अपने भाई को 😔#TheKeralaStory pic.twitter.com/qO06lS2Aat
— E Loan parody (@TikshnaReply) May 19, 2023
वहीं एक अन्य ट्वीट पर बुलडोजर बाबा नाम के हैंडल ने विधायक लक्ष्मण सिंह के भाई को ज़ाकिर नाइक का चेला बताया है।
हालाँकि कई यूजर्स लक्ष्मण सिंह के हिन्दुओं पर दिए गए बयान की तारीफ कर रहे हैं।