Friday, November 15, 2024
Homeराजनीतिसंजय राऊत के घर ED की छापेमारी, समन पर हाजिर ना होकर दी थी...

संजय राऊत के घर ED की छापेमारी, समन पर हाजिर ना होकर दी थी गिरफ्तारी की चुनौती: रेड के बाद बाला साहेब की खाई कसम, कहा- निर्दोष हूँ

शिवसेना के शिंदे गुट ने ED की इस कार्रवाई का समर्थन किया है। शिवसेना विधायक संजय शिरसाट ने कहा, "जो व्यक्ति गुवाहाटी से हमारी लाश लाने की बात करता था वो आज परेशान है। भगवान के घर देर है पर अंधेर नहीं। जैसी करनी, वैसी भरनी"

पात्रा चॉल जमीन से संबंधित 1,034 करोड़ रुपए घोटाले (Patra Chawl Land Scam) मकी जाँच कर रही ED (प्रवर्तन निदेशालय) ने रविवार (31 जुलाई 2022) को शिवसेना नेता संजय राऊत (Sanjay Raut) के मुंबई में भांडुप स्थित घर पर छापेमारी की।

छापेमारी और संजय राऊत से पूछताछ पिछले 4 घंटों से अधिक समय से जारी है। ED की कार्रवाई पर संजय राऊत ने कहा है कि वे मर सकते हैं, पर समर्पण नहीं करेंगे। उन्होंने बाला साहब ठाकरे की कसम खाते हुए खुद को निर्दोष बताया।

ED की टीम रविवार की सुबह ही संजय राऊत के आवास ‘मैत्री’ पर पहुँच गई। उनके साथ मुंबी पुलिस के साथ-साथ पैरामिलिट्री के जवान भी हैं। इस कार्रवाई के विरोध में शिवसेना उद्धव ठाकरे गुट के कई कार्यकर्ता मौके पर पहुँचे और भाजपा तथा ED के खिलाफ नारेबाजी की।

राऊत ने कहा, “बाला साहेब की कसम मेरा इस मामले से कोई वास्ता नहीं है। हमने बाला साहेब ने लड़ना सिखाया है और हमारी लड़ाई जारी रहेगी। मैं शिवसेना नहीं छोड़ने वाला भले ही मेरे खिलाफ झूठे सबूतों के आधार पर झूठी कार्रवाई की जा रही है। भले मैं मर जाऊँ पर झुकने के लिए तैयार नहीं।” संजय राऊत ने अपनी लड़ाई शिवसेना और महाराष्ट्र के लिए बताई है।

बता दें कि 1 जुलाई 2022 को ED ने उन्हें पूछताछ के बुलाया था और उस दौरान लगभग 10 घंटे तक पूछताछ की थी। तब संजय राऊत ने कहा था, “मैंने पूरा सहयोग करते हुए उनके सभी सवालों का जवाब दिया। अगर वे मुझे बुलाएँगे तो मैं फिर जाऊँगा।”

चित्र साभार- @rautsanjay61

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक शिवसेना के शिंदे गुट ने ED की इस कार्रवाई का समर्थन किया है। शिवसेना विधायक संजय शिरसाट ने कहा, “जो व्यक्ति गुवाहाटी से हमारी लाश लाने की बात करता था वो आज परेशान है। भगवान के घर देर है पर अंधेर नहीं। जैसी करनी, वैसी भरनी”

गौरतलब है कि पात्रा चॉल घोटाले में 5 अप्रैल 2022 को ED ने संजय राऊत और उनकी पत्नी वर्षा राऊत से जुड़ी 11 करोड़ रुपए से अधिक की सम्पति कुर्क कर ली थी। ED ने उन्हें 28 जून को पेश होकर जवाब देने के लिए कहा गया था, पर वो उपस्थित नहीं हुए। तब उन्होंने खुद को गिरफ्तार करने की चुनौती भी दी थी। राऊत को सबसे हालिया समन 27 जुलाई को भेजा गय था।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

बांग्लादेशी लड़कियों को भारत में हर महीने में ₹1 लाख: घुसपैठ के बाद देह-व्यापार का धंधा, बनवाया जाता था फर्जी ID से लेकर सिम...

रोनी मंडल को इस गिरोह का सरगना माना जा रहा है, जो बांग्लादेशी लड़कियों को अवैध तरीके से भारत लाने और उनकी तस्करी में सक्रिय भूमिका निभाता था। रोनी मंडल खुद अवैध घुसपैठिया है।

बीवी 18 साल से कम हो तो सहमति से सेक्स भी रेप: बॉम्बे हाई कोर्ट, शरीयत वाले ’15 साल की जवानी में निकाह’ पर...

बॉम्बे हाई कोर्ट ने कहा है कि यदि पति नाबालिग पत्नी के साथ सहमति से भी यौन संबंध बनाता है तो उस पर बलात्कार का मामला दर्ज किया जा सकता है।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -