प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने बुधवार सुबह (4 अक्टूबर 2023) दिल्ली शराब घोटाला मामले में आम आदमी पार्टी (AAP) के राज्यसभा सांसद संजय सिंह के दिल्ली स्थिति घर पर छापेमारी की। खबर लिखे जाने तक उनके घर में एजेंसी की तलाशी जारी थी। दिल्ली में शराब नीति को बदल कर किए गए घोटाले की चार्जशीट में संजय सिंह का भी नाम शामिल है।
समाचार एजेंसी ANI द्वारा X (पहले ट्विटर) पर डाले गए एक वीडियो में कुछ अफसर सांसद संजय सिंह के घर के अंदर जाते हुए दिख रहे हैं। शराब घोटाला मामले में ही दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया जेल में बंद हैं।
#UPDATE | ED raids underway at the residence of AAP Rajya Sabha MP Sanjay Singh, in connection with excise policy case: Sources https://t.co/MgIBcKQC05
— ANI (@ANI) October 4, 2023
दिल्ली शराब घोटाला मामले में संजय सिंह का नाम चार्जशीट में अप्रैल में सामने आया था, जिसके बाद उन्होंने ED पर मानहानि का मुकदमा करने की अनुमति भी माँगी थी। संजय सिंह ने यह भी दावा किया था कि उनको ED ने एक पत्र भेज कर कहा है कि उनका नाम चार्जशीट में गलती से जुड़ गया है।
संजय सिंह ने अपने दावे में यह भी कहा था कि ED ने उनसे माफ़ी माँगी है और कहा है कि वह इस संबंध में बयानबाजी ना करें। हालाँकि, ED ने कहा था कि संजय सिंह का नाम मात्र एक जगह गलती से ‘राहुल सिंह’ के नाम पर लिख दिया गया था बाकी 3 जगह उनका नाम सही था।
गौरतलब है कि दिल्ली की आम आदमी पार्टी सरकार नवम्बर 2021 में शराब बिक्री की नई नीति लेकर आई थी। कहा गया था कि इससे सरकार को अधिक राजस्व मिलेगा। सरकार के दावों के उलट इस नीति से राजस्व में तगड़ा नुकसान हुआ था। यह बात भी सामने आई थी कि नीति में बदलाव करके निजी व्यापारियों को फायदा पहुँचाया गया। इस नई नीति पर हुए विवाद के चलते इसे खत्म करके सितम्बर 2022 में पुरानी नीति लागू कर दी गई थी।
यह भी आरोप लगाया गया है कि इस शराब नीति में निजी विक्रेताओं को फायदा पहुँचाने के एवज में आम आदमी पार्टी को ₹100 करोड़ मिले, जिसका उपयोग उसने चुनावों में प्रचार के लिए किया। शराब घोटाले की चार्जशीट में बताया गया था कि आरोपित दिनेश अरोड़ा के साथ दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल की बैठक में संजय सिंह भी मौजूद थे। संजय सिंह से जान-पहचान के चलते ही मनीष सिसोदिया के संपर्क में दिनेश अरोड़ा आया था। अरोड़ा ने आम आदमी पार्टी के लिए फंड भी जुटाया था।