Friday, October 4, 2024
Homeदेश-समाजAAP सांसद संजय सिंह के घर पर ED की छापेमारी, जारी है तलाशी: दिल्ली...

AAP सांसद संजय सिंह के घर पर ED की छापेमारी, जारी है तलाशी: दिल्ली के दारू घोटाले से जुड़ा है मामला, पहले से जेल में बंद हैं मनीष सिसोदिया

दिल्ली की आम आदमी पार्टी सरकार नवम्बर 2021 में शराब बिक्री की नई नीति लेकर आई थी। कहा गया था कि इससे सरकार को अधिक राजस्व मिलेगा। सरकार के दावों के उलट इस नीति से राजस्व में तगड़ा नुकसान हुआ था। यह बात भी सामने आई थी कि नीति में बदलाव करके निजी व्यापारियों को फायदा पहुँचाया गया।

प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने बुधवार सुबह (4 अक्टूबर 2023) दिल्ली शराब घोटाला मामले में आम आदमी पार्टी (AAP) के राज्यसभा सांसद संजय सिंह के दिल्ली स्थिति घर पर छापेमारी की। खबर लिखे जाने तक उनके घर में एजेंसी की तलाशी जारी थी। दिल्ली में शराब नीति को बदल कर किए गए घोटाले की चार्जशीट में संजय सिंह का भी नाम शामिल है।

समाचार एजेंसी ANI द्वारा X (पहले ट्विटर) पर डाले गए एक वीडियो में कुछ अफसर सांसद संजय सिंह के घर के अंदर जाते हुए दिख रहे हैं। शराब घोटाला मामले में ही दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया जेल में बंद हैं।

दिल्ली शराब घोटाला मामले में संजय सिंह का नाम चार्जशीट में अप्रैल में सामने आया था, जिसके बाद उन्होंने ED पर मानहानि का मुकदमा करने की अनुमति भी माँगी थी। संजय सिंह ने यह भी दावा किया था कि उनको ED ने एक पत्र भेज कर कहा है कि उनका नाम चार्जशीट में गलती से जुड़ गया है।

संजय सिंह ने अपने दावे में यह भी कहा था कि ED ने उनसे माफ़ी माँगी है और कहा है कि वह इस संबंध में बयानबाजी ना करें। हालाँकि, ED ने कहा था कि संजय सिंह का नाम मात्र एक जगह गलती से ‘राहुल सिंह’ के नाम पर लिख दिया गया था बाकी 3 जगह उनका नाम सही था।

गौरतलब है कि दिल्ली की आम आदमी पार्टी सरकार नवम्बर 2021 में शराब बिक्री की नई नीति लेकर आई थी। कहा गया था कि इससे सरकार को अधिक राजस्व मिलेगा। सरकार के दावों के उलट इस नीति से राजस्व में तगड़ा नुकसान हुआ था। यह बात भी सामने आई थी कि नीति में बदलाव करके निजी व्यापारियों को फायदा पहुँचाया गया। इस नई नीति पर हुए विवाद के चलते इसे खत्म करके सितम्बर 2022 में पुरानी नीति लागू कर दी गई थी।

यह भी आरोप लगाया गया है कि इस शराब नीति में निजी विक्रेताओं को फायदा पहुँचाने के एवज में आम आदमी पार्टी को ₹100 करोड़ मिले, जिसका उपयोग उसने चुनावों में प्रचार के लिए किया। शराब घोटाले की चार्जशीट में बताया गया था कि आरोपित दिनेश अरोड़ा के साथ दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल की बैठक में संजय सिंह भी मौजूद थे। संजय सिंह से जान-पहचान के चलते ही मनीष सिसोदिया के संपर्क में दिनेश अरोड़ा आया था। अरोड़ा ने आम आदमी पार्टी के लिए फंड भी जुटाया था।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

मासूम खान ने बनाया इस्लाम नगर, 100 एकड़ में फैला… कब्जा कर ली थी सरकारी वन भूमि: ओडिशा में पटनायक सरकार में रोड-बिजली-तालाब भी...

ओडिशा के मलकानगिरी जिले के मोटू क्षेत्र में वन क्षेत्र के एक बड़े भूभाग पर कब्जा करके ‘इस्लाम नगर’ स्थापित दिया गया है।

पैगम्बर मोहम्मद के वंशज को भी मार गिराया इजरायल ने: हफ्ते भर पहले ही बना था हिजबुल्लाह का सरगना, इस्लामी बता रहे थे इसे...

इजरायल ने इस्लामी आतंकी संगठन हिजबुल्लाह के नए सरगना हाशिम सैफिद्दीन को भी मार गिराया है। उसे लेबनान के भीतर एक हवाई हमले में मार दिया गया।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -