शराब घोटाले में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को दिल्ली हाई कोर्ट द्वारा गुरुवार (21 मार्च 2024) को राहत देने से इनकार करने के तुरंत बाद प्रवर्तन निदेशालय (ED) की टीम उनके घर पहुँच गई। कहा जा रहा है कि केंद्रीय एजेंसी उनके घर की तलाशी ले रही है। वहीं, सीएम केजरीवाल की लीगल टीम भी ईडी की इस कार्रवाई के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट पहुँच गई है।
सीएम केजरीवाल के आवास पर ED के संयुक्त निदेशक कपिल राज भी मौजूद हैं। सूत्रों के हवाले से कहा जा रहा है कि आवास के चप्पे-चप्पे की तलाशी ली जा रही है। इतना ही नहीं, केजरीवाल का मोबाइल फोन भी जब्त कर लिया गया है और जाँच अधिकारी जोगेंद्र सीएम केजरीवाल से पूछताछ कर रहे हैं। वहीं, PMLA की धारा 50 के तहत मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का बयान दर्ज किया जा रहा है।
इस बीच दिल्ली सरकार में कैबिनेट मंत्री सौरभ भारद्वाज भी अरविंद केजरीवाल के घर के बाहर पहुँच गए हैं। भारद्वाज ने कहा कि अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार करने की तैयारी की जा रही है। आज ही दिल्ली हाईकोर्ट ने ईडी के समन मामले में एक महत्वपूर्ण टिप्पणी करते हुए कहा था कि अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तारी से राहत नहीं दी जा सकती है।
आजतक की रिपोर्ट के मुताबिक, ईडी कार्यालय के बाहर सुरक्षा बढ़ाई गई है और बाहर धारा 144 लगाई गई है। सीएम अरविंद केजरीवाल के घर के बाहर भी धारा 144 लगाई गई है। घर के बाहर RAF और पैरा मिलट्रीफोर्स के जवानों की तैनाती की गई है। सीएम केजरीवाल के घर के बाहर बढ़ रही भीड़ को नियंत्रित करने के लिए ऐसा किया गया है। घर के बाहर कार्यकर्ता नारेबाजी कर रहे हैं।
वहीं, मोहल्ला क्लीनिकों में दवाओं की कमी को दूर करने के लिए उठाए गए कदमों के संबंध में रिपोर्ट सौंपने के लिए मुख्य सचिव को 22 मार्च को विधानसभा में फिर से बुलाया गया है। वहीं, सीएम केजरीवाल के आवास पर दिल्ली पुलिस के ACP रैंक के कई अधिकारी भी मौजूद हैं। यह भी सामने आया है कि 6 से 8 अधिकारी सीएम केजरीवाल के घर समन देने के लिए पहुँचे हैं। यह 10वाँ समन होगा।
इसको लेकर राजनीति भी तेज हो गई है। दिल्ली सरकार में मंत्री आतिशी ने कहा, “एक केजरीवाल को जेल में अंदर डालेंगे तो सौ केजरीवाल संविधान बचाने आएँगे। दिल्ली के लोग अरविंद केजरीवाल को प्यार करते हैं और अपने परिवार का सदस्य मानते हैं। दिल्ली में उन्होंने आमूलचूल परिवर्तन किया है इसलिए पीएम नरेंद्र मोदी उनसे डरते हैं।”
आम आदमी पार्टी के नेता और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने सोशल मीडिया साइट X पर लिखा, “बीजेपी की राजनीतिक टीम (ED) केजरीवाल की सोच को कैद नहीं कर सकती… क्योंकि AAP ही BJP को रोक सकती हैं।। सोच को कभी भी दबाया नहीं जा सकता।”
भाजपा की राजनीतिक टीम (ED) .,केजरीवाल की सोच को कैद नहीं कर सकती…क्योंकि AAP ही BJP को रोक सकती हैं..
— Bhagwant Mann (@BhagwantMann) March 21, 2024
सोच को कभी भी दबाया नहीं जा सकता
बता दें कि ED ने सोमवार (18 मार्च 2024) को जारी एक प्रेस रिलीज में पहली बार अरविंद केजरीवाल का नाम लेते हुए कहा था कि जाँच में के. कविता के साथ सीएम केजरीवाल का नाम भी जुड़ा है। ED के मुताबिक, जाँच में खुलासा हुआ है कि नई आबकारी नीति से लाभ उठाने के लिए कविता ने AAP पार्टी के नेताओं, सीएम केजरीवाल और तत्कालीन उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के साथ मिलकर साजिश रची।