माफिया मुख़्तार अंसारी के बेटे अब्बास अंसारी का अफसरों को धमकी देने वाला विवादित वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ था। वीडियो में वो अखिलेश यादव की सरकार आने के बाद अधिकारियों की ट्रांसफर पोस्टिंग 6 माह न करने और उनसे हिसाब-किताब करने की धमकी दे रहे हैं। चुनाव आयोग ने इस बयान को आपत्तिजनक मानते हुए उनके अगले 24 घंटों तक चुनाव प्रचार पर रोक लगा दी है। यह आदेश आज शाम 7 बजे से कल शाम 7 बजे तक लागू रहेगा। चुनाव आयोग का यह आदेश आज 4 मार्च (शुक्रवार) को आया है।
बता दें कि अब्बास अंसारी सुहेलदेव भारतीय समाजपार्टी के टिकट पर मऊ से प्रत्याशी हैं। उनके इस बयान पर मऊ पुलिस पहले ही केस दर्ज कर चुकी है। अब्बास पर धारा 171च, 506 IPC के तहत केस दर्ज किया गया है।
प्रत्याशी अब्बास अंसारी के वायरल विडियों के सम्बन्ध में थाना कोतवाली पर आचार संहिता के उलंघन के सम्बन्ध में धारा 171च,506 भादावि0 का अभियोग पंजीकृत किया गया है तथा इस सम्बन्ध में निवार्चन अधिकारी (RO) 356-मऊ सदर, मऊ को अग्रिम कार्यवाही हतु रिपोर्ट दी गयी है। #UPPolice pic.twitter.com/I3Rz7KJDiW
— mau police (@maupolice) March 4, 2022
गौरतलब है कि एक भीड़ को सम्बोधित करते हुए अब्बास अंसारी धमकी भरे लहजे में कहा था , “सरकार आने पर 6 महीने तक ट्रांसफर-पोस्टिंग नहीं की जाएगी, पहले हिसाब होगा। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव से ये कह कर आया हूँ कि 6 महीने तक किसी की ट्रांसफर-पोस्टिंग नहीं होगी भैया। जो यहाँ है, वो यहाँ ही रहेगा। पहले हिसाब-किताब होगा। उसके बाद उनके जाने के टिकट पर मुहर लगाया जाएगा।”