तृणमूल कॉन्ग्रेस (TMC) की सांसद महुआ मोइत्रा घूस लेकर संसद में सवाल पूछने के मामले में फँसी हुई हैं। अब शुक्रवार (8 दिसंबर, 2023) को संसद में एथिक्स कमिटी की रिपोर्ट पेश हुई है, जिसे इस मामले की जाँच सौंपी गई थी। वहीं महुआ मोइत्रा ने चुनौती देते हुए कहा है कि अब लोग महाभारत का युद्ध देखेंगे। उन्होंने कहा, “माँ दुर्गा आ गई हैं, हम देखेंगे। जो लोग कपड़े छीनने में लगे हुए हैं, वो अब महाभारत का युद्ध देखेंगे।” उन्होंने मीडिया से बात करते हुए ये बातें कही।
महुआ मोइत्रा ने इस दौरान रामधारी सिंह दिनकर की ‘रश्मिरथी’ की पंक्ति भी उद्धृत की – ‘जान नाश मनुज पर छाता है, पहले विवेक मर जाता है।’ कमिटी के अध्यक्ष विनोद कुमार सोनकर और अपराजिता सारंगी ने ये रिपोर्ट पेश की। रिपोर्ट में महुआ मोइत्रा को संसद से निलंबित किए जाने की संस्तुति की गई है। भाजपा सांसद निशिकांत दुबे ने अधिवक्ता जय अनंत देहाद्राई के आरोपों के आधार पर इस मामले को उठाया था। महुआ मोइत्रा के पूर्व पार्टनर देहाद्राई ने बताया था कि कैसे कारोबारी दर्शन हीरानंदानी के इशारों पर महुआ मोइत्रा ने संसद में अडानी समूह को निशाना बनाया।
अब संसद की आचार समिति की रिपोर्ट लोकसभा में टेबल की गई है। रिपोर्ट में कहा गया है कि महुआ मोइत्रा ने बुरा आचरण किया है, जिसके लिए उन्हें कड़ी सज़ा दी जानी चाहिए। उनकी करतूतों को गंभीर रूप से आपत्तिजनक, अनैतिक और घृणास्पद और आपराधिक माना गया है। साथ ही भारत सरकार से अनुरोध किया गया है कि वो एक समयसीमा तय कर के उनके खिलाफ जाँच पूरी करवाए। कॉन्ग्रेस सांसद प्रणीत कौर, जिन्हें पार्टी निलंबित कर चुकी है – उन्होंने भी इस रिपोर्ट के पक्ष में मतदान किया।
#WATCH | On Ethics Committee report on TMC MP Mahua Moitra tabled in Lok Sabha, Congress MP KC Venugopal says, "Our Parliament Members are fighting there." pic.twitter.com/K9ECkTzBcC
— ANI (@ANI) December 8, 2023
वहीं समिति में शामिल विपक्षी दलों के 4 सांसदों ने इस रिपोर्ट से आपत्ति जताई है। इस रिपोर्ट को 4 दिसंबर को ही पेश किया जाना था, लेकिन ये अब आया है। महुआ मोइत्रा पर आरोप है कि उन्होंने संसद के लॉगिन का अपना आईडी-पासवर्ड उक्त कारोबारी को दे रखा था, जो दुबई से सवाल अपलोड करता था। इसके बदले उन्होंने कैश और महँगे-महँगे तोहफे लिए। पर्स से लेकर फोन और जूते तक लेने की बात कही जा रही है। इसी बीच दर्शन हीरानंदानी ने पीएम मोदी में भरोसा जताते हुए कहा था कि महुआ मोइत्रा ने उन्हें जाल में फँसाया।