पश्चिम बंगाल के संदेशखाली में तृणमूल कॉन्ग्रेस के नेता शेख शाहजहाँ के खिलाफ 70 से अधिक शिकायतें मिलने के बाद राज्य की बंगाल पुलिस ने इस मामले में आखिरकार प्राथमिकी दायर कर ली है।
बशीरहाट के पुलिस अधीक्षक एचएम रहमान ने बताया कि उन्होंने तृणमूल कॉन्ग्रेस के फरार नेता शेख शाहजहाँ के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कर ली है। उन्होंने कहा कि पुलिस को शाहजहाँ के विरुद्ध जितनी शिकायत मिली थी, अब उसके ऊपर एक्शन लिया जाएगा, एफआईआर हो चुकी है।
इस बीच पीड़िताओं से मिलने जाते वक्त ISF विधायक नौशाद सिद्दीकी को गिरफ्तार किए जाने की भी खबर है। वहीं पुलिस अधीक्षक ने उन मीडिया खबरों को फर्जी बताया जिसमें कहा जा रहा है कि संदेशखाली मामले में बंगाल पुलिस केस नहीं दर्ज कर रही। उन्होंने कहा ये बिलकुल झूठ है, केस दर्ज हो चुका है। उन्होंने संदेशखाली के लोगों से अपील की है कि कोई भी शख्स अपने हाथ में कानून को न ले वरना कानूनी एक्शन लिया जाएगा।
#WATCH | On FIR against TMC leader Sheikh Shahjahan, Basirhat SP HM Rehman says "…We got complaints against him yesterday. We will have to review them and then provide further details…" pic.twitter.com/HM6BV5xBcY
— ANI (@ANI) February 26, 2024
उन्होंने बताया कि संदेशखाली में कुछ महिलाएँ टीएमसी नेता शंकर सरदार के घर में घुस गई थीं। पुलिस फौरन वहाँ पहुँचकर एक्शन लिया और कुछ लोगों को हिरासत में लिया। हम लोगों को बार बार बता रहे हैं कि संदेशखाली के लोग कुछ भी हो पर कानून हाथध में न लें वरना पुलिस को उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई करनी होगी।
बता दें कि शेख शाहजहाँ की गिरफ्तारी पर इससे पहले कोलकाता हाई कोर्ट ने टिप्पणी की थी। अदालत ने साफ किया था कि शाहजहाँ शेख की गिरफ्तारी पर कोई रोक नहीं है। एफआईआर में भी बतौर आरोपी शाहजहाँ शेख का नाम है। ऐसे में उसे गिरफ्तार करने की जरूरत है। वहीं पार्टी ने भी कहा था कि टीएमसी नेता जो पिछले एक माह से फरार है उसे एक हफ्ते में गिरफ्तार कर लिया जाएगा। इस संबंध में राज्य मंत्री ब्रत्या बासु और टीएमसी प्रवक्ता कुनाल घोष ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा था कि हाई कोर्ट ने शेख शाहजहाँ को पकड़ने का अधिकार दे दिया है। अब उसने हफ्ते भर में पकड़कर दिखाएँगे।