बिहार बाढ़ की त्रासदी झेल रहा है और पटना की हालत तो यह है कि उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी को भी एसडीआरएफ की टीम को रेस्क्यू करना पड़ा। वह परिवार सहित अपने घर में ही फँसे हुए थे। बाढ़ से निपटने को लेकर समुचित तैयारी नहीं करने और लचर राहत अभियान के लिए नीतीश सरकार की किरकिरी हो रही है। केवल विपक्ष और सहयोगी दल ही नहीं, बल्कि जदयू के नेताओं के निशाने पर भी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार हैं।
बेगूसराय के मटिहानी से विधायक नरेंद्र सिंह उर्फ़ बोगो बाबू ने अपनी ही सरकार को लपेटे में लिया है। बिहार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में जदयू-भाजपा गठबंधन की सरकार चल रही है। विधायक बोगो बाबू ने जिला प्रशासन और राज्य सरकार को पूर्णतया उदासीन करार दिया। उन्होंने कहा कि इन लोगों (बिहार सरकार व प्रशासन) की मानवीय संवेदना जीरो पर आउट हो गई है (शून्य हो गई है) और उन्हें मानवता से कोई मतलब नहीं है। बोगो बाबू ने आगे कहा;
“AC में बैठना, चार-चक्का AC गाड़ी में बैठ कर बाँध पर घूमते हुए बाढ़ का हालचाल लेना, एनडीआरएफ की नावों से घूम कर जल-विहार करना, ऐसे कृत्यों को मैं मानवीय संवेदना नहीं मानता हूँ। ये लोग बैठ कर घोटाले पर घोटाले कर रहे हैं, लूट मचाए हुए हैं। पन्नी (पॉलोथिन) बाँटे जा रहे हैं। उनका आकार देख कर लगता है कि पता नहीं कौन सी तीन नंबर की (घटिया क्वालिटी की) पन्नी ख़रीद कर लाई गई है। हमारे मवेशी मर रहे हैं। पिछले वर्ष प्रति मवेशी 20 किलो भूँसा वितरण हुआ था जबकि इस वर्ष आधा किलो, एक किलो दिया जा रहा है, जैसे कि भीख दी जा रही हो।”
राज्य सरकार और जिला प्रशासन से परेशान नज़र आ रहे विधायक बोगो बाबू ने कहा कि अब कोई उपाय नहीं बचा है, सिर्फ़ भगवान ही कुछ कर सकते हैं और लोग अब भगवान भरोसे ही रहेंगे। उन्होंने राज्य सरकार के नेताओं व अधिकारियों पर तंज कसते हुए कहा कि वे लोग AC गाड़ियों में घूम-घूम कर समीक्षा करते रहें। विधायक बोगो बाबू का यह बयान काफ़ी वायरल हो रहा है। यहाँ तक कि केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने भी उनके बयान का समर्थन किया।
हफ्ता पहले मैंने अधिकारियों को चेतावनी दी तो बिहार सरकार के एक मंत्री उसके पक्ष में आ गए,अधिकारियों का राजनीतिकरण का दुष्परिणाम आज मटिहानी से JDU के मा० MLA बोगो बाबू के पीड़ा के रूप में बाहर आया,पीड़ा व्यक्त करने हेतु कोटिशः धन्यवाद।
— Shandilya Giriraj Singh (@girirajsinghbjp) September 30, 2019
सच कहना अगर बगावत है तो समझो हम भी बागी हैं। pic.twitter.com/8jgMidol40
गिरिराज ने कहा कि सच कहना अगर बगावत है तो वह बागी हैं। गिरिराज ने इससे पहले भी नीतीश कुमार और सुशील मोदी पर निशाना साधा था, जब एक इफ्तार पार्टी के दौरान दोनों इस्लामिक टोपी पहने हुए नज़र आए थे। गिरिराज ने बाढ़ को लेकर बोगो बाबू का बयान ट्वीट करते हुए लिखा कि अधिकारियों का राजनीतिकरण कर दिया गया है। उन्होंने विधायक को अपनी पीड़ा व्यक्त करने के लिए धन्यवाद दिया। केंद्रीय मंत्री और बेगूसराय से सांसद गिरिराज सिंह ने पिछले दिनों बाढ़ को लेकर शिकायत मिलने पर कुछ प्रशासनिक अधिकारियों को फटकार भी लगाई थी।