महाराष्ट्र में भाजपा नेता किरीट सोमैया (Maharashtra BJP Leader Kirit Somaiya) पर शिवसेना (Shiv Sena) कार्यकर्ताओं ने शनिवार (23 अप्रैल 2022) को हमला कर घायल कर दिया है। सोमैया सांसद नवनीत राणा (Navneet Rana) और उनके पति विधायक रवि राणा (Ravi Rana) से मुलाकात करने खार थाना गए थे। इसके बाद उनकी कार पर पथराव कर दिया गया। हमले के बाद सोमैया देर रात बाद बांद्रा पुलिस स्टेशन शिकायत दर्ज पहुँचे, लेकिन उनका आरोप है कि पुलिस ने उनकी शिकायत दर्ज नहीं की।
किरीट सोमैया का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें उनकी कार का शीशा टूटा हुआ दिख रहा है और उनके चेहरे से खून की टपक कर रहा है। सोमैया ने ट्वीट कर इस हमले की जानकारी दी है। उन्होंने कहा, “शिवसेना के गुंडों ने खार थाने पर भारी पथराव किया। मेरी गाड़ी के शीशे टूटे और मैं घायल हो गया हूँ।”
इसके बाद बाद उन्होंने ट्वीट किया, “सीएम उद्धव ठाकरे के गुंडा लोगों को पुलिस ने खार पुलिस स्टेशन पर एकजुट होने दिया। मैं बाहर निकला तब गुंडा लोगों ने पत्थरबाजी की। कार की खिड़की के शीशे मेरी तरफ के टूट गए और मुझे भी पत्थर लगे। पुलिस की निगरानी में ये हमला हुआ।”
CM Udhhav Thackeray ke Gunda logo ko Police ne Khar Police Station par ekatha hone diya. Mai bahar nikla tab in Gunda logo ne Pathabaji ki, Car ka window glass meri side ka tuta, muze laga bhi hai. Police ke supervision me ye hamala @BJP4India pic.twitter.com/ixj0WMk915
— Kirit Somaiya (@KiritSomaiya) April 23, 2022
सोमैया ने कहा कि यह तीसरी बार उद्धव ठाकरे के गुंडों ने उन्हें मारने की कोशिश की है। सबसे पहले वासिम, फिर पुणे अब पुलिस स्टेशन (खार मुंबई) में। उन्होंने कहा कि खार थाने परिसर में 50 पुलिसकर्मियों की मौजूदगी में शिवसेना के 100 गुंडों ने उन्हें मारने के लिए पथराव किया। उन्होंने पुलिस पर भी सवाल उठाया और कहा कि पुलिस ने उन्हें थाने में जमा होने दिया और एफआईआर भी दर्ज नहीं कर रही है।
इस हमले को लेकर उद्धव ठाकरे की हर तरफ आलोचना हो रही है। भाजपा नेता पर हमले के बाद राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कार्रवाई की माँग की है। उन्होंने ट्वीट कर कहा, “मुंबई और महाराष्ट्र में कानून और व्यवस्था पूरी तरह चरमरा चुकी है। खार पुलिस स्टेशन के ठीक सामने किरीट सोमैया के कार पर हमला हुआ है, जबकि पुलिस वहाँ मौजूद थी। यह बिल्कुल अस्वीकार्य है!”
It’s a total collapse of law & order situation in Mumbai & Maharashtra!
— Devendra Fadnavis (@Dev_Fadnavis) April 23, 2022
Goons attacked @BJP4Maharashtra leader @KiritSomaiya ji right in front of Khar Police Station & in presence of police personnel.
This is absolutely unacceptable!
We demand strongest action !#Maharashtra pic.twitter.com/FXl7AMhQem
फडणवीस ने कहा, “किरीट सोमैया पर हमले को लेकर मैं आज गृह सचिव और गृहमंत्री से बात करूँगा और राजनीतिक कार्यकर्ता के रूप में काम करने वाली पुलिस के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए एक पत्र भी लिखूँगा।” उन्होंने कहा कि सोमैया ने हमले की संभावना के बारे में खार पुलिस को पहले ही सूचित कर दिया था और Z+ सुरक्षा की माँग की थी, लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। इसके बजाय, पुलिस ने शिवसेना के गुंडों को राज्य सरकार के दबाव में हमला करने की अनुमति दी।
Pune | Despite Kirit Somaiya informing Khar Police prior about the possibility of an attack & seeking Z+ protection, the police didn’t take any action. Instead, they permitted Shiv Sena goons to carry out the attack under state govt’s pressure: BJP leader Devendra Fadnavis pic.twitter.com/7Nniawg8nC
— ANI (@ANI) April 23, 2022
वहीं, पुलिस की लापरवाही को डीसीपी मंजूनाथ शिंगे ने नकार दिया है। उन्होंने कहा कि सोमैया की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया है और इस मामले की निष्पक्ष जाँच की जाएगी।
Case registered on the basis of his complaint. Investigation will be fair and impartial: DCP Manjunath Shinge after BJP leader Kirit Somaiya left from Bandra PS in connection with an attack on him allegedly by Shiv Sena workers pic.twitter.com/VLfICbrxVi
— ANI (@ANI) April 23, 2022
उधर हमले के बाद भी किरीट सोमैया ने कहा कि वे फिर नवनीत राणा और रवि राणा से मिलने के लिए जाएँगे। उन्होंने उद्धव ठाकरे को चुनौती देते हुए कहा कि उन्हें रोक कर दिखाएँ। उन्होंने कहा कि जो नवनीत राणा का विरोध कर रहे हैं, वे शिवसैनिक नहीं, गुंडे हैं। इस सरकार का अंत आ गया है।
बता दें कि सांसद नवनीत राणा और उनके पति रवि राणा ने सीएम उद्धव ठाकरे के निजी आवास मातोश्री के बाहर शनिवार (23 अप्रैल 2022) को हनुमान चालीसा का पाठ करने की घोषणा की थी। इस घोषणा के बाद शिवसेना के कार्यकर्ता और प्रियंका चतुर्वेदी जैसी बड़ी नेता उनके आवास के सामने पहुँचकर हंगामा कर दिया था। उनके घर में घुसने की कोशिश की और धमकी दी। बाद में पुलिस ने पति-पत्नी को हिरासत में लिया था।