Sunday, November 17, 2024
Homeराजनीतिबंगाल चुनाव के लिए भाजपा ने जारी किया संकल्प पत्र: पहली कैबिनेट में CAA...

बंगाल चुनाव के लिए भाजपा ने जारी किया संकल्प पत्र: पहली कैबिनेट में CAA लागू करने का वादा, हर वर्ग के लिए बड़ी घोषणाएँ

75 लाख किसानों को जो 18000 रुपए प्रति किसान ममता दीदी ने नहीं पहुँचाया, उसे उनके बैंक खाते में पहुँचाने का काम करेंगे। उनके मुताबिक, राज्य सरकार की नौकरियों में महिलाओं को 33% आरक्षण दिया जाएगा। हम पाँच साल में बंगाल को घुसपैठियों से मुक्त बनाएँगे। कटमनी, तोलाबाजी व तुष्टीकरण से मुक्ति दिलाएँगे।

केंद्रीय गृहमंत्री व भाजपा नेता अमित शाह कोलकाता में पार्टी कार्यालय में पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव 2021 के लिए भाजपा का संकल्प पत्र जारी कर दिया है। इस मौके पर अमित शाह ने कहा कि घोषणा पत्र की जगह हमने इसे ‘संकल्प पत्र’ नाम देना उचित समझा है। क्योंकि ये एक संकल्प है कि हम आगे कैसे सोनार बांग्ला बनाएँगे। कैसे पश्चिम बंगाल की जनता की अपेक्षाओं को पूरा करेंगे। इस मौके पर अमित शाह के साथ कैलाश विजय वर्गीय व दिलीप घोष भी मौजूद थे।

अमित शाह ने कहा कि हम पीएम किसान सम्मान निधि को आगे बढ़ाते हुए 75 लाख किसानों को जो 18000 रुपए प्रति किसान ममता दीदी ने नहीं पहुँचाया, उसे उनके बैंक खाते में पहुँचाने का काम करेंगे। उनके मुताबिक, राज्य सरकार की नौकरियों में महिलाओं को 33% आरक्षण दिया जाएगा। हमने तय किया है कि बंगाल और सीमा पर बाड़ लगाने की इजाजत नहीं दी जाएगी। हम राज्य सरकार की सभी नौकरियों में महिलाओं को 33 फीसदी आरक्षण देने का काम करेंगे।

संकल्प पत्र में घोषणा के अनुसार, मछुआरों को प्रतिवर्ष 6000 रुपए की सहायता देने का काम भाजपा सरकार करेगी। पहले ही कैबिनेट में बंगाल के हर गरीब को आयुष्मान भारत योजना का लाभ मिले, इसके लिए हम काम करेंगे। हर वर्ष किसानों को भारत सरकार का जो 6000 रुपए आता है, उसमें राज्य सरकार का 4000 रुपए जोड़कर कुल 10000 रुपए किसानों को प्रतिवर्ष दिए जाएँगे।

इससे पहले पूर्व मेदिनीपुर जिले के एगरा में चुनावी रैली में अमित शाह ने ममता सरकार पर फिर करारा हमला बोला। अमित शाह ने ममता बनर्जी पर राज्य में घुसपैठ को बढ़ावा देने का आरोप लगाते हुए कहा कि हम पाँच साल में बंगाल को घुसपैठियों से मुक्त कर देंगे।

उन्होंने ममता बनर्जी पर निशाना साधते हुए कहा कि दीदी ने ‘माँ, माटी, मानुष’ का नारा दिया लेकिन क्या बदलाव आया? क्या वह आपको घुसपैठियों से मुक्ति दिला पाईं? हम पाँच साल में बंगाल को घुसपैठियों से मुक्त बनाएँगे। कटमनी, तोलाबाजी व तुष्टीकरण से मुक्ति दिलाएँगे।

अमित शाह ने कहा कि राज्य में हमारे 130 से ज्यादा कार्यकर्ताओं को मार दिया गया। तृणमूल कॉन्ग्रेस (टीएमसी) के गुंडों को यह नहीं सोचना चाहिए कि उन्हें बख्शा जाएगा। दो मई को टीएमसी के गुंडों को दिन में तारे दिखेंगे।

गृह मंत्री ने कहा कि बंगाल में भाजपा की सरकार बनने पर हमारे कार्यकर्ताओं की हत्या करने वालों को हम पताल से भी खोजकर सजा दिलाएँगे। अमित शाह ने कहा कि ममता दीदी परिवर्तन का नारा देकर भूल गईं। बंगाल की जनता ने अब सत्ता से ममता सरकार को बाहर करने का मन बना लिया है और दो मई को तृणमूल की विदाई तय है। भाजपा की सरकार बनते ही आपको केंद्र की सभी योजनाओं का पूरा फायदा मिलेगा।

गृहमंत्री अमित शाह ने यह भी कहा, “ममता दीदी भतीजे को बंगाल का सीएम बनाना चाहती हैं और मोदी बंगाल को सोनार बांग्ला बनाना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि यहाँ के सरकारी कर्मचारियों को सातवाँ वेतन आयोग नहीं मिलता है। हमने तय किया है कि सरकार बनते ही सातवाँ वेतन आयोग का फायदा दिलाएँगे।

भाजपा के संकल्प पत्र की खास बातें:

  • महिलाओं को नौकरी में 33 प्रतिशत आरक्षण
  • किसानों को किसान सम्मान निधि का बकाया 18 हजार रुपए, उसके बाद केंद्र के 6000 रुपए सालाना में राज्य के 4000 रुपए जोड़कर 10 हजार रुपए
  • पहली कैबिनेट बैठक में बंगाल के हर गरीब को आयुष्मान भारत योजना का लाभ
  • मछुआरों को सालाना 6 हजार रुपए
  • घुसपैठ पर पूरी तरह लगेगी लगाम
  • हर त्योहार बेरोक-टोक मनाया जाएगा, कोर्ट की मंजूरी की जरूरत नहीं होगी
  • पहली कैबिनेट में लागू किया जाएगा नागरिकता संशोधन एक्ट CAA
  • ओबीसी आरक्षण में कई समुदायों को जोड़ा जाएगा
  • सभी महिलाओं के लिए केजी से पीजी तक की मुफ्त पढ़ाई
  • पब्लिक ट्रांसपोर्ट में महिलाओं के लिए निशुल्क यात्रा
  • भूमिहीन किसान को सालाना 4000 रुपए
  • तीन नए एम्स बनाए जाएँगे
  • हर परिवार में कम से कम एक सदस्य को रोजगार
  • सातवां वेतन आयोग लागू किया जाएगा
  • मुख्यमंत्री कार्यालय के अंतर्गत एंटी करप्शन हेल्पलाइन
  • हर परिवार को शौचालय और साफ पीने का पानी
  • नोबल प्राइज की तर्ज पर टैगोर प्राइज और ऑस्कर की तर्ज पर सत्यजीत रे प्राइज
  • 11 हजार करोड़ का सोनार बांग्ला फंड
  • गरीब और अनुसूचित जाति की बालिकाओं के लिए विशेष छात्रवृत्ति
  • विधवा पेंशन एक हजार रुपए से बढ़ाकर तीन हजार रुपए
  • फसल के सही दाम के लिए पाँच हजार करोड़ का इंटरवेंशन फंड बनाया जाएगा
  • कृषक सुरक्षा इंफ्रास्ट्रक्चर फंड बनाया जाएगा
  • किसान क्रेडिट कार्ड अपडेट कर रूपे कार्ड दिया जाएगा
  • नौकाओं का 100 प्रतिशत मशीनीकरण किया जाएगा
  • अमूल के साथ मिलकर बांग्ला श्वेत क्रांति की शुरुआत की जाएगी। राज्य के 5 जोन में पाँच मेगा यूनिट बनाई जाएगी
  • आशा कार्यकर्ताओं का मानदेय बढ़ाया जाएगा
  • मेडिकल सीटों को दोगुना बनाने का प्रयास किया जाएगा
  • वन नेशन वन हेल्थ कार्ड बनाया जाएगा
  • शिक्षित रोजगारों के लिए प्रत्येक ब्लॉक में नेताजी सुभाष चंद्र बोस बीपीओ की शुरुआत की जाएगी
  • आईआईटी, आईआईएम की तर्ज पर 5 विश्वविद्यालयों की स्थापना
  • भर्तियों के लिए कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट की शुरुआत
  • हर साल खेलो बांग्ला महाकुंभ
  • अम्फान, बुलबुल आदि साइक्लोन के राहत कार्यों में घोटाले की जाँच होगी
  • सामुदायिक हिंसा और राजनीतिक हिंसा समेत तमाम अपराधों पर नकेल कसने के लिए समुचित तंत्र
  • सभी राजनीतिक हिंसा के पीड़ितों के परिवारों को 25 लाख रुपए मुआवजा.
  • दुर्गापूजा को अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर ख्याति दिलाने के प्रयास किए जाएँगे
  • मुख्यमंत्री कार्यालय के अंतर्गत एंटी करप्शन हेल्पलाइन
  • हर परिवार को शौचालय और साफ पीने का पानी

गौरतलब है कि बीजेपी ने घोषणापत्र जारी करने से पहले राज्‍य में बड़ा अभियान चलाया था और लोगों से राय माँगी थी कि वह राज्‍य में किस तरह का बदलाव चाहते हैं। बीजेपी के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष जेपी नड्डा ने खुद इस अभियान की शुरुआत की थी। इसके लिए करीब दो करोड़ से ज्यादा लोगों से फोन और वेबसाइट के जरिए भी सुझाव लिए गए थे। बीजेपी ने राज्‍य के लोगों की माँग को देखते हुए ही अपना चुनावी घोषणापत्र अर्थात संकल्प पत्र तैयार किया है।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

महाराष्ट्र में महायुति सरकार लाने की होड़, मुख्यमंत्री बनने की रेस नहीं: एकनाथ शिंदे, बाला साहेब को ‘हिंदू हृदय सम्राट’ कहने का राहुल गाँधी...

मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने साफ कहा, "हमारी कोई लड़ाई, कोई रेस नहीं है। ये रेस एमवीए में है। हमारे यहाँ पूरी टीम काम कर रही महायुति की सरकार लाने के लिए।"

महाराष्ट्र में चुनाव देख PM मोदी की चुनौती से डरा ‘बच्चा’, पुण्यतिथि पर बाला साहेब ठाकरे को किया याद; लेकिन तारीफ के दो शब्द...

पीएम की चुनौती के बाद ही राहुल गाँधी का बाला साहेब को श्रद्धांजलि देने का ट्वीट आया। हालाँकि देखने वाली बात ये है इतनी बड़ी शख्सियत के लिए राहुल गाँधी अपने ट्वीट में कहीं भी दो लाइन प्रशंसा की नहीं लिख पाए।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -