आम चुनाव 2024 में हैं। लगातार तीसरी बार केंद्र की सत्ता में नरेंद्र मोदी (PM Modi) की वापसी के आसार जताए जा रहे हैं। इंडिया टुडे ने देश का मिजाज जाने की जो हालिया कोशिश की है, उसके आँकड़े भी इस पर मुहर लगाते हैं।
‘मूड ऑफ द नेशन (Mood of the Nation poll)’ नामक यह रायशुमारी इंडिया टुडे और सीवोटर ने मिलकर की है। इससे पता चला है कि यदि आज लोकसभा के चुनाव हो तो एनडीए फिर से सत्ता में आसानी से वापसी करेगी। बीजेपी अपने दम पर बहुमत का नंबर पार करने में कामयाब रहेगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लोकप्रियता आठ साल बाद भी बनी हुई है। कोई दूसरा उनके आसपास भी नहीं दिखता। 67 प्रतिशत लोगों का मानना है कि उनकी अगुवाई में एनडीए की सरकार ने अच्छा काम किया है।
‘मूड ऑफ द नेशन’ के ताजा नंबर बताते हैं कि मोदी सरकार के काम के प्रशंसकों की संख्या पिछली बार के मुकाबले 11 फीसदी बढ़ी है। अगस्त 2022 में 56 प्रतिशत लोगों ने माना था कि एनडीए सरकार का कामकाज बेहतरीन है। एनडीए सरकार के प्रदर्शन से असंतुष्ट लोगों की संख्या में गिरावट आई है। अगस्त 2022 के 32 प्रतिशत के मुकाबले इस बार ऐसे लोगों की संख्या 18 प्रतिशत रह गई है। जाहिर है कि कोई सत्ता विरोधी लहर नहीं है और सरकार की लोकप्रियता लगातार बढ़ रही है।
सरकार के कोविड को सँभालने के तरीके, कश्मीर से आर्टिकल 370 हटाने और राम मंदिर के निर्माण कार्य की वजह से एनडीए सरकार से लोग खुश दिख रहे हैं। कोविड के दौरान सरकार ने जिस तरह से स्थिति सँभाली, उसे 20 प्रतिशत लोगों ने सरकार की बड़ी उपलब्धि बताया है। वहीं 14 प्रतिशत लोगों ने कश्मीर में आर्टिकल 370 को हटाने को सरकार की बड़ी उपलब्धि बताया। 12 प्रतिशत लोग भव्य राम मंदिर के निर्माण को बड़ी उपलब्धि बता रहे हैं। वहीं 25 प्रतिशत लोग महँगाई को सरकार की बड़ी विफलता मानते हैं।
प्रधानमंत्री की पसंद के सवाल पर 52 प्रतिशत लोगों ने नरेंद्र मोदी को वोट दिया है। इसमें अगस्त 2022 के मुकाबले एक प्रतिशत की कमी आई है। राहुल गाँधी प्रधानमंत्री के तौर पर 14 प्रतिशत लोगों की ही पसंद हैं।
सर्वे के अनुसार,अगर आज चुनाव होते हैं तो लोकसभा की कुल 543 सीटोंं मेंं एनडीए को 292, यूपीए को 153 और अन्य के खाते में 92 सीट जाएँगी। वहीं वोट प्रतिशत की बात करें तो एनडीए को 43, यूपीए 30 और अन्य को 27 प्रतिशत वोट हासिल होंगे। दूसरी ओर पार्टी वाइज वोट प्रतिशत की बात करें तो अभी चुनाव होने की स्थिति में भाजपा को 39 प्रतिशत, कॉंन्ग्रेस को 19 प्रतिशत और अन्य के खाते में 39 प्रतिशत वोट जाएँगे। एनडीए को असम, तेलंगाना, उत्तर प्रदेश और पश्चिम बंगाल में सीटों का फायदा होने का अनुमान लगाया गया है।