जम्मू-कश्मीर में नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता हिलाल अकबर लोन को छह माह तक हिरासत में रखने के बाद सोमवार को प्रशासन ने एक बार फ़िर से जन सुरक्षा अधिनियम (PSA) के तहत गिरफ़्तार कर लिया। हिलाल अकबर के पिता मोहम्मद अकबर लोन पूर्व जम्मू-कश्मीर राज्य विधानसभा के स्पीकर और बारामूला-कुपवाड़ा संसदीय क्षेत्र के मौजूदा सांसद हैं।
हिलाल अकबर लोन को भी कश्मीर घाटी में पाँच अगस्त 2019 को जम्मू-कश्मीर पुनर्गठन अधिनियम को लागू किए जाने के मद्देनजर प्रशासन ने हिरासत में लिया था। इसके साथ ही नेशनल कॉन्फ्रेंस, पीडीपी, कॉन्ग्रेस, माकपा व अन्य दलों के प्रमुख नेताओं और कार्यकर्ताओं को भी हिरासत में लिया था। शुरूआत में इन नेताओं को सेंटूर की एक जेल में रखा गया था, लेकिन पिछले वर्ष नवंबर माह से हिलाल अकबर लोन और कुछ अन्य नेताओं को सब जेल के एमएलए हॉस्टल में रखा गया था।
https://t.co/PiNC9dHKun
— The Publish (@PublishThe) February 10, 2020
NC’s Hilal Akbar Lone booked under PSA pic.twitter.com/IRavYbhdk2
वहीं PSA के तहत बंदी बनाए जाने के बाद हिलाल अकबर लोन को गुपकार रोड पर एक बंगले में बनाई गई अस्थायी सब जेल में ले जाया गया है। इससे पूर्व गत सप्ताह प्रशासन ने नेशनल कॉन्फ्रेंस के अली मोहम्मद सागर, पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला, पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती, पीडीपी के वरिष्ठ नेता सरताज मदनी, नईद अख्तर को PSA के तहत बंदी बनाया है।
J&K: National Conference MP Mohammad Akbar Lone’s son slapped with PSA https://t.co/lWmVOCW8G8 pic.twitter.com/irPeiKiSdH
— Bahu Express (@BahuExpress) February 10, 2020