जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनावों के मद्देनजर भारतीय जनता पार्टी ने अपने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है। इस लिस्ट के जारी होने के बाद सबसे ज्यादा चर्चा ‘शगुन परिहार’ के नाम की है।
शगुन को किश्तवाड़ा से भाजपा ने अपना उम्मीदवार बनाया है। वो भाजपा द्वारा जारी पहली लिस्ट में एकलौती महिला हैं। उनके पिता और चाचा को आतंकियों ने मार डाला था। उनके चाचा अनिल परिहार जम्मू-कश्मीर में भाैजपा के दिग्गज नेता थे।
उनके पास राज्य में भाजपा के सचिव पद की जिम्मेदारी थी। वो अपने राजनीतिक करियर में आगे बढ़ ही रहे थे कि इस्लामी कट्टरपंथियों की नजर में वो खटकने लगे और साल 2018 में अनिल परिहार के साथ उनके भाई व शगुन परिहार के पिता को मौत के घाट उतार दिया गया।
| J&K Assembly Elections |
— DD NEWS JAMMU | डीडी न्यूज़ जम्मू (@ddnews_jammu) August 26, 2024
BJP candidate from Kishtwar constituency, Shagun Parihar gets emotional & says, “I thank @narendramodi led govt to give me this opportunity….If chosen, I will work for security & women empowerment in addition to other things”@BJP4JnK @DDNewslive pic.twitter.com/u5jR1aisVC
शगुन कहती हैं, “वह काला दिन आज भी मेरी आँखों में बसा है, जिस दिन मेरा घर वीरान कर दिया गया। मेरे परिवार ने अपने खून का कतरा-कतरा किश्तवाड़ के लिए दे दिया, यह चुनाव उनके लिए है।” शगुन ने इस मौके के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, जेपी नड्डा और बाकी सभी लोगों का धन्यवाद किया जो इतने वर्ष उनके साथ खड़े रहे।
उन्होंने कहा, “मुझे विश्वास है कि किश्तवाड़ा के लोग किश्तवाड़ा की बेटी को खुले दिल से स्वीकार करेंगे। यह चुनाव केवल परिवार के लिए ही नहीं, बल्कि उन सभी लोगों के लिए हैं जिन्होंने अपने परिजनों को खोया है। मैं ज्यादा कुछ नहीं कह सकती। बहुत भावुक हूँ। टिकट का ऐलान होने के बाद मुझे मेरे पिता की बहुत याद आई।”
कैसे हुई थी अनिल परिहार और अजीत परिहार की हत्या
नवंबर 2018 की बात है। बीजेपी की राज्य इकाई के सचिव अनिल परिहार और उनके भाई अजीत परिहार किश्तवाड़ में अपनी दुकान से लौट रहे थे कि इसी दौरान उन पर करीब से गोलीबारी हुई।
IGP, Jammu Zone: So far, we've arrested 3 people in these cases. They have been arrested in killing of Chanderkant Sharma(BJP) & his PSO. Among theses arrested people, one is Nisar Ahmad Sheikh, who was part of conspiracy&was present during killing of Anil Parihar (BJP). https://t.co/wxQmFLt3sJ
— ANI (@ANI) September 23, 2019
बाद में पता चला कि हमलावर हिज्बुल मुजाहिद्दीन के आतंकी थे जो उस रात रास्ते में खड़े होकर सिर्फ दोनों भाइयों के लौटने का इंतजार कर रहे थे। इस घटना के बाद किश्तवाड़ा में हालात ऐसे हो गए थे कि कर्फ्यू लगाना पड़ा था और इंटरनेट बंद करने पड़े थे। पड़ताल के बाद इस मामले में तीन आतंकी गिरफ्तार हुए थे।