भाजपा आईटी सेल के मुखिया अमित मालवीय ने झारखंड सरकार पर गंभीर आरोप लगाया है। उन्होंने राज्य सरकार पर सीएए समर्थन रैली पर मुस्लिमों के हमले में मारे गए नीरज प्रजापति के परिजनों को प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है। ऑपइंडिया ने अपनी ख़बर में बताया था कि नीरज प्रजापति लोहरदगा में 23 जनवरी को सीएए समर्थन रैली पर मस्जिद व कॉन्ग्रेस दफ्तर से हुई पत्थरबाजी में घायल हो गए थे। इसके बाद उनका इलाज लोहरदगा सदर अस्पताल, राँची स्थित ऑर्किड हॉस्पिटल और रिम्स के ट्रामा सेंटर में चला। 5 दिनों तक ज़िंदगी और मौत से जूझने के बाद 28 जनवरी को उनकी मौत हो गई थी।
ऑपइंडिया ने अपनी ख़बर में दिवंगत नीरज के परिजनों के हवाले से बताया था कि झारखंड की हेमंत सोरेन सरकार पीड़ित परिवार पर लगातार दबाव बना रही है कि वो मीडिया व पुलिस में कहें कि नीरज प्रजापति की मौत बाथरूम में फिसलने के कारण हुई। पुलिस व प्रशासन के दबाव के बावजूद परिजनों ने हार नहीं मानी और पीड़ित की पत्नी दिव्या कुमारी ने एक पत्र लिख कर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मुआवजे की गुहार लगाई। हालाँकि, उन्हें मुआवजा तो नहीं मिला लेकिन जल्दी-जल्दी में प्रशासन ने टॉर्च की रौशनी में रात के समय नीरज का अंतिम संस्कार करा दिया।
अमित मालवीय ने परिजनों के इसी आरोप को आधार बनाते हुए हेमंत सोरेन सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने पूछा कि क्या सिर्फ़ हिन्दू होने की वजह से नीरज प्रजापति के परिजनों के साथ ऐसा सलूक किया जा रहा है? उन्होंने पूछा कि अभी तक मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने अब तक इस वारदात पर एक शब्द भी क्यों नहीं कहा है? भाजपा आईटी सेल प्रमुख के इस बयान के साथ ही नीरज प्रजापति की मौत का मामला दिल्ली पहुँच गया है। सांसद सुदर्शन भगत ने भी ऑपइंडिया से बात करते हुए दावा किया था कि वो इस मुद्दे को संसद में उठाएँगे।
Family of Neeraj Parajapti, who died in Congress ruled Jharkhand, after being hit on head for attending a pro CAA rally tells the media that they are being pressurised to say that he died after slipping in the bathroom… They ask if it is because he is a Hindu? No word from CM..
— Amit Malviya (@amitmalviya) February 1, 2020
बता दें कि तबरेज की मौत को बड़ा मुद्दा बना कर देश भर में ‘मॉब लिंचिंग’ का माहौल चलाने वाले मीडिया ने नीरज प्रजापति की मौत की ख़बर को दबा दिया। अमित मालवीय के बयान के बाद लोगों ने आशा जताई है कि भाजपा इस मुद्दे पर झामुमो व कॉन्ग्रेस की सरकार को घेरेगी। ऑपइंडिया ने दिवंगत नीरज की पत्नी दिव्या कुमारी की मदद के लिए क्राउडसोर्सिंग का सहारा लिया, जिसमें अब तक लोगों ने लगभग 25 लाख रुपए का सहयोग दिया है।