Sunday, December 22, 2024
Homeराजनीतिकहीं मंदिर के पीछे बन रही बिरयानी, कहीं देवस्थान पर पड़ा मिला कूड़ा: कानपुर...

कहीं मंदिर के पीछे बन रही बिरयानी, कहीं देवस्थान पर पड़ा मिला कूड़ा: कानपुर के मुस्लिम इलाकों में पहुँची मेयर प्रमिला पांडे, ताला खुलवाकर धार्मिक स्थलों का निरीक्षण किया

मेयर प्रमिला पांडे ने एक-एक करके पाँच मंदिरों का निरीक्षण किया। इनमें से एक मंदिर, राम जानकी मंदिर, पर पहले से कब्जा था और वहाँ बिरयानी बनाने की शिकायतें मिली थीं। यह मंदिर अब शत्रु संपत्ति घोषित होने के बाद सील कर दिया गया है।

उत्तर प्रदेश के कानपुर में गुमशुदा और बंद पड़े मंदिरों को पुनः खोजने और उन्हें पुनर्जीवित करने का अभियान तेज हो गया है। इस पहल की अगुवाई कर रहीं कानपुर की मेयर और वरिष्ठ बीजेपी नेता प्रमिला पांडे ने मुस्लिम बहुल इलाकों में जाकर पुराने मंदिरों का निरीक्षण किया। यह कदम क्षेत्र में धार्मिक स्थलों के जीर्णोद्धार और पूजा-पाठ की बहाली के उद्देश्य से उठाया गया है।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, मेयर प्रमिला पांडे शनिवार (21 दिसंबर 2024) को भारी पुलिस बल के साथ बेकनगंज क्षेत्र के दौरे पर निकलीं। उन्होंने एक-एक करके पाँच मंदिरों का निरीक्षण किया। इनमें से एक मंदिर, राम जानकी मंदिर, पर पहले से कब्जा था और वहाँ बिरयानी बनाने की शिकायतें मिली थीं। यह मंदिर अब शत्रु संपत्ति घोषित होने के बाद सील कर दिया गया है।

निशान मिला, लेकिन शिवलिंग था गायब

मेयर ने एक अन्य मंदिर, राधा कृष्ण मंदिर, का दौरा किया जहाँ शटर लगा हुआ था और अंदर कूड़ा भरा था। उन्होंने तुरंत अधिकारियों को इसे खाली करने और मंदिर की मरम्मत कराने का निर्देश दिया। शिव मंदिर का दौरा करने पर शिवलिंग के अवशेष मिले, लेकिन शिवलिंग गायब था।

मेयर ने यह सुनिश्चित करने का वादा किया कि इन मंदिरों को पुनः पूजा-अर्चना के लिए तैयार किया जाएगा। उन्होंने कहा कि मंदिरों की सुरक्षा और संरक्षण स्थानीय समुदाय की जिम्मेदारी है। साथ ही मंदिरों पर कब्जा करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

मंदिरों से कब्जे खाली करने पड़ेंगे

मेयर प्रमिला पांडे ने कहा कि इस जगह को सुनार गली कहते हैं। यहाँ पर अग्रवाल समुदाय के लोग रहते थे। कहा जाता है कि यहाँ हर 10 घर के बाद एक मंदिर और कुआँ हुआ करता था। जो अब नहीं है। अगर हमारे मंदिर हैं तो मूर्तियाँ कहाँ गई? किसी भी धर्म-समुदाय के लोग हों अगर मंदिर वहाँ पर है तो उसकी सुरक्षा करना वहाँ के लोगों का कर्तव्य है। अब यहाँ पर मंदिर नहीं है। इन लोगों को खाली करना पड़ेगा। यहाँ पर अब फिर से पूजा पाठ होगा।

बता दें कि आरटीआई से खुलासा हुआ था कि कानपुर में 325 मंदिर स्थित हैं, जिसमें से मुस्लिम बहुल इलाकों में स्थित 125 मंदिरों पर कब्जे हैं। सनातन मठ मंदिर रक्षा समिति के अनुसार, कानपुर के मुस्लिम बहुल इलाकों में 325 मंदिरों की पहचान की गई है, जिनमें से 125 मंदिरों पर कब्जा किया जा चुका है। समिति ने अब तक 35 मंदिरों की खोज की है, जो पूरी तरह खंडित हो चुके हैं।

इससे पहले, मेयर के अभियान से पहले कानपुर नगर निगम ने अवैध कब्जों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए बुलडोजर चलवाया था। बेकनगंज के पास 100-125 साल पुराने तीन मंदिरों को कब्जे से मुक्त कराया गया और उनकी सफाई की गई। इनमें एक शिवजी और दो हनुमानजी के मंदिर शामिल थे।

कानपुर कमिश्नरेट पुलिस ने बताया कि बेकनगंज थाना क्षेत्र में मंदिरों के विषय में शिकायतें प्राप्त हुई थीं। पुलिस ने स्थलीय निरीक्षण के बाद तीन मंदिरों को कब्जे से मुक्त कराया। पुलिस ने क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने का दावा किया है।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

‘शायद शिव जी का भी खतना…’ : महादेव का अपमान करने वाले DU प्रोफेसर को अदालत से झटका, कोर्ट ने FIR रद्द करने से...

ज्ञानवापी में मिले शिवलिंग को ले कर आपत्तिजनक पोस्ट करने वाले एक प्रोफेसर को दिल्ली हाईकोर्ट ने राहत देने से इनकार कर दिया है।

43 साल बाद भारत के प्रधानमंत्री ने कुवैत में रखा कदम: रामायण-महाभारत का अरबी अनुवाद करने वाले लेखक PM मोदी से मिले, 101 साल...

पीएम नरेन्द्र मोदी शनिवार को दो दिवसीय यात्रा पर कुवैत पहुँचे। यहाँ उन्होंने 101 वर्षीय पूर्व राजनयिक मंगल सेन हांडा से मुलाकात की।
- विज्ञापन -