Tuesday, November 5, 2024
Homeराजनीति'कर्नाटक के स्कूल-कॉलेजों में हिजाब पहनने पर कोई रोक नहीं': कॉन्ग्रेस सरकार का ऐलान,...

‘कर्नाटक के स्कूल-कॉलेजों में हिजाब पहनने पर कोई रोक नहीं’: कॉन्ग्रेस सरकार का ऐलान, भाजपा बोली – PFI के गुंडों और अल्पसंख्यकों को खुश करने का है ये निर्णय

कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने 22 दिसंबर 2023 को ऐलान किया कि राज्य के सभी शैक्षणिक संस्थानों में अगले दिन यानी 23 दिसंबर 2023 से मुस्लिम छात्राओं के हिजाब पहनकर आने पर कोई रोक-टोक नहीं होगी। उन्होंने BJP के लोगों को पहनावे और जाति के आधार पर बाँटने का आरोप लगाया।

कर्नाटक के शिक्षण संस्थानों में मुस्लिम छात्राओं के हिजाब पहनकर आने पर अब कोई रोक-टोक नहीं है। कॉन्ग्रेस सरकार ने शनिवार (23 दिसंबर 2023) को ये ऐलान किया। कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने मैसुरु जिले के नंजनगुड में तीन पुलिस स्टेशनों के उद्घाटन के मौके पर शुक्रवार (22 दिसंबर 2023) को ये घोषणा की थी।

इसके पीछे मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने तर्क दिया कि पोशाक और भोजन का चुनाव व्यक्तिगत होता है। इसलिए इस पर प्रतिबंध नहीं होना चाहिए। इस दौरान उन्होंने बीजेपी पर लोगों को पहनावे और जाति के आधार पर बाँटने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि किसी को भी वोट बैंक की राजनीति में शामिल नहीं होना चाहिए।

सीएम सिद्धारमैया ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा, “वे कहते हैं ‘सबका साथ, सबका विकास’, लेकिन टोपी-बुर्का पहनने वालों और दाढ़ी रखने वालों को वो दरकिनार कर देते हैं। क्या उनका यही मतलब है?” बताते चलें कि मई में कर्नाटक विधानसभा चुनाव से पहले कॉन्ग्रेस ने इशारा कर दिया था कि अगर राज्य की सत्ता में आती है तो हिजाब पर लगे प्रतिबंध को हटा देगी।

हिजाब बैन के एक सवाल पर सीएम सिद्धरमैया ने कहा, “आप हिजाब पहन सकते हैं। मैंने निर्देश दिया है कि कल से इस पर कोई प्रतिबंध नहीं होगा। आप कुछ भी पहन और खा सकते हैं। यह आप पर निर्भर है।” सीएम ने आगे कहा, “आपकी पसंद आपकी है और मेरी पसंद मेरी है। यह बहुत आसान है। मैं धोती-कुर्ता पहनता हूँ और आप पैंट-शर्ट पहनते हैं। यह आपकी पसंद है। इसमें गलत क्या है?”

कॉन्ग्रेस नेता सिद्धारमैया ने कहा, “कॉन्ग्रेस सरकार गरीबों, पिछड़े वर्गों, दलितों और अल्पसंख्यकों के अधिकारों की रक्षा के लिए सत्ता में आई है।” सीएम ने अपनी सरकार की पाँच गारंटियों पर को लेकर कहा कि इनका फायदा सभी जाति, धर्म और राजनीतिक विचारधारा के लोगों को मुहैया कराया जाएगा। उन्होंने कहा, “बीजेपी समर्थक भी इसका फायदा उठा रहे हैं और बस में मुफ्त यात्रा कर रहे हैं। हम भेदभाव नहीं करते।”

कॉन्ग्रेस सरकार के इस ऐलान को प्रदेश भाजपा अध्यक्ष विजयेंद्र येदियुरप्पा ने समाज हित के खिलाफ बताया है। उन्होंने कहा कि शैक्षणिक संस्थानों में हिजाब पर कोई रोक-टोक न होने का फैसला संस्थानों की धर्मनिरपेक्ष प्रकृति को लेकर चिंता पैदा करने वाला है। उन्होंने कहा कि शैक्षणिक संस्थानों में धार्मिक पोशाक की अनुमति देकर कर्नाटक सरकार युवाओं को धार्मिक आधार पर विभाजित कर रही है।

कर्नाटक भाजपा ने कहा कि सिद्धारमैया पीएफआई के गुंडों और अल्पसंख्यकों को खुश करने के लिए वोट बैंक के लिए संविधान में ही संशोधन करने जा रहे हैं। भाजपा ने कहा कि उसकी सरकार के निर्णय को सुप्रीम कोर्ट ने भी बहाल रखा था। आने वाले दिनों में जनता खुद इसे सबक सिखाएगी।

दरअसल, राज्य की भाजपा सरकार ने शिक्षण संस्थानों में समरूपता लाने के लिए ड्रेस कोड लागू किया था। कर्नाटक में इसे हिजाब-बुर्का पर प्रतिबंध बता कर देश के दूसरे हिस्सों में भी बवाल किया गया था। कुछ शिक्षण संस्थानों में विरोध प्रदर्शन हुए और कुछ वक्त कई शिक्षण संस्थान बंद रखे गए थे।

मामला उडुपी के सरकारी प्री-यूनिवर्सिटी कॉलेज फॉर गर्ल्स से शुरू हुआ था। इस कॉलेज की छह छात्राओं को हिजाब में कक्षाओं में आने की मंजूरी नहीं दी गई थी। इसे लेकर दिसंबर 2021 में विरोध प्रदर्शन शुरू हुए जो पूरे राज्य के शैक्षणिक संस्थानों में फैल गए थे। बाद में यह देश के हिस्सों में भी फैल गया।

यही नहीं, मामला कर्नाटक हाईकोर्ट से होते हुए सुप्रीम कोर्ट तक जा पहुँचा था। आखिरकार फैसला हुआ कि शिक्षण संस्थानों में हिजाब पहनकर कक्षा में बैठने पर रोक रहेगी। सिर्फ यूनिफॉर्म पहनकर ही कक्षा में आने की अनुमति होगी। छात्राएँ हिजाब में स्कूल आ सकती थीं, लेकिन कक्षा में प्रवेश करने से पहले उन्हें अपने हिजाब को उतारना होगा।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

इंजीनियरों को सैलरी के नाम पर ‘चूरन’, करोड़ों में CEO का पैकेज: जो IT कंपनी कुछ महीने पहले तक थी मीम मेटेरियल, वहाँ 13000...

कंपनी ने तीसरी तिमाही में अपने साथ करीबन 3800 कर्मचारियों को जोड़ा है और इसी के साथ कंपनी के सीईओ रवि कुमार की हर जगह चर्चा हो रही है।

ऑपइंडिया के डोजियर के बाद Wikipedia को भारत सरकार का नोटिस, ‘राजनीतिक पूर्वाग्रह’ से ग्रसित बताया: हाई कोर्ट ने खुद को ‘इनसाइक्लोपीडिया’ कहने पर...

ऑपइंडिया द्वारा विकिपीडिया के भारत विरोधी रुख पर विस्तृत डोजियर जारी करने के कुछ दिनों बाद भारत सरकार ने उसे नोटिस जारी किया है।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -