केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन की अपने आधिकारिक आवास के नवीनीकरण पर 98 लाख खर्च करने की योजना है। खास बात ये है कि इसका ठेका बिना कोई टेंडर जारी किए ही एक निजी फर्म को दे दिया गया है।
बीजेपी कर्नाटक इकाई की उपाध्यक्ष और उडुपी से सांसद शोभा करंडलाजी ने अपने एक ट्वीट में ये जानकारी दी है। शोभा ने एक ट्वीट शेयर करते हुए लिखा है, ”लुटियंस के प्रिय सीएम पिनराई विजयन की योजना अपने आधिकारिक आवास के नवीनीकरण के लिए जनता के 98 लाख रुपये खर्च करने की है। बिना किसी सार्वजनिक टेंडर के ही इसका ठेका एक निजी फर्म को दिया गया है। लेकिन इकोसिस्टम को इस प्रक्रिया में कोई अनियमितता नहीं नजर आती है, क्योंकि ये उनके प्रिय सीएम और सरकार द्वारा किया गया है??!!’
Lutyen’s dear CM @vijayanpinarayi plans to renovate his official residence with ₹9.8 Millions people’s money.
— Shobha Karandlaje (@ShobhaBJP) May 26, 2021
Provides contract to a Pvt firm without any public tender.
Yet the ecosystem doesn’t feel any irregularities in this process, since it’s by their dear CM & Govt??!! https://t.co/q3vQS98IpW
सीएम पिनराई के घर के रेनोवेशन का ठेका ‘दामाद की देखरेख’ में?
केरल हिंदू सेवा केंद्र के संस्थापक प्रतीश विश्वनाथ ने भी अपने ट्वीट में इसकी जानकारी दी है और लिखा है, ”केरल सीएम आधिकारिक घर को रेनोवेट कराने के लिए 98 लाख रुपए खर्च कर रहे हैं। इसका ठेका बिना किसी टेंडर के ही उस कंपनी को दिया गया है जोकि सीपीएम विंग की तरह काम कर रही है। और संबंधित मंत्रालय सीएम के दामाद के आधीन है। सेंट्रल विस्टा पर प्रलाप करने वाले लोग अब इस पर नहीं रोएँगे क्या? राज्य सरकार वैक्सीन खरीदने के लिए पैसे माँग रही थी।”
Kerala CM renovating official house spending 9.8 million. Contract given w/o any tender to a company which working like a CPM wing. And concerned ministry is ruled by CM’s son in law.
— Pratheesh Viswanath (@pratheesh_Hind) May 26, 2021
Those cried on Central vista dont want to cry? State govt was begging money for buying vaccine. pic.twitter.com/erm0YDzhe1
पिनराई विजयन के शपथ ग्रहण में जुटी थी 500 की भीड़
कोरोना काल के बावजूद 20 मई, 2021 को पिनराई विजयन के नेतृत्व वाली वामपंथी सरकार के शपथ ग्रहण में 500 लोग शामिल हुए थे। खास बात ये है पिनराई विजयन ने अपने कैबिनेट में दामाद पीए मुहम्मद रियास को भी जगह दी है, जो CPI(M) के यूथ विंग ‘डेमोक्रेटिक यूथ फेडरेशन’ के राष्ट्रीय अध्यक्ष भी हैं।
44 वर्षीय रियास को वामपंथियों के गढ़ कोझिकोड के बेपोर से टिकट दिया गया था। इससे पहले 2009 में वो इसी इलाके से लोकसभा चुनाव हार चुके हैं। जून 15, 2020 को 44 वर्षीय मुहम्मद रियास ने विजयन की बेटी वीणा से शादी रचाई थी। नई कैबिनेट में विजयन ने अपने दामाद मुहम्मद रियास सहित 11 मंत्री बनाए हैं। सारे चेहरे नए हैं।
मोदी सरकार की नए सँसद भवन के निर्माण की सेंट्रल विस्टा परियोजना को लेकर राहुल गाँधी, कॉन्ग्रेस और लेफ्ट समेत पूरा विपक्ष हमलावर रहा है।