केरल के वरिष्ठ नेता और पूंजार (Poonjar) के पूर्व विधायक पीसी जॉर्ज (PC George) को सोलर पैनल मामले में एक आरोपित द्वारा दायर यौन उत्पीड़न की शिकायत पर शनिवार (2 जुलाई 2022) को गिरफ्तार कर लिया गया। इससे पहले मुस्लिम होटलों में हिंदुओं को नपुंसक बनाने वाली दवा देने के बयान पर गिरफ्तार किया गया था।
पुलिस ने बताया कि जॉर्ज को तिरुवनंतपुरम के एक अतिथि गृह से छावनी पुलिस ने हिरासत में लिया। यहाँ केरल पुलिस की अपराध शाखा उनसे गोल्ड स्मगलिंग मामले की आरोपित स्वप्ना सुरेश द्वारा सीएम पिनराई विजयन को बदनाम के आरोपों को लेकर पूछताछ कर रही थी।
33 वर्षों तक पूंजर सीट का प्रतिनिधित्व करने वाले 70 वर्षीय जॉर्ज के खिलाफ IPC की धारा 354 और 354A के तहत यौन उत्पीड़न और छेड़छाड़ का मामला दर्ज किया गया है। शिकायतकर्ता घोटाला के मामले में भी आरोपित है।
Kerala | Case registered against ex-MLA PC George on charges of sexual harassment & outraging modesty. The complainant is also accused in a scam case. Case registered under IPC sections 354 (assault or criminal force to woman with intent to outrage her modesty)& 354 A
— ANI (@ANI) July 2, 2022
(File pic) pic.twitter.com/HpENmndWbF
केटी जलील नाम के व्यक्ति ने पीसी जॉर्ज और सोने की तस्करी मामले में गिरफ्तार स्वप्ना सुरेश के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी। अपनी शिकायत में उन्होंने आरोप लगाया था कि ये लोग सीएम विजयन की छवि को धूमिल करना चाहते हैं। इसलिए उन पर झूठे आरोप लगा रहे हैं।
वेबसाइट ऑनमनोरमा की रिपोर्ट के अनुसार, जाँच अधिकारियों ने सरिता एस नायर के बयान का विश्लेषण करने के बाद पीसी जॉर्ज से पूछताछ की। पूछताछ में उन्होंने कहा कि पीसी जॉर्ज ने उन्हें खुलासे करने के लिए मजबूर किया था।
जॉर्ज पर आरोप है कि उन्होंने 10 फरवरी 2022 को महिला को थायकॉड के गेस्ट हाउस में बुलाया था और उसका यौन शोषण किया था। शिकायतकर्ता महिला ने यह भी आरोप लगाया कि उसे पीसी जॉर्ज से गलत सूचनाएँ मिली हैं। इसके बाद जॉर्ज को थायकॉड के गेस्ट हाउस में सरकार के खिलाफ कथित तौर पर साजिश रचने के एक मामले में पूछताछ के लिए बुलाया गया था।
सीएम विजयन के खिलाफ जिस दिन स्वप्ना सुरेश ने आरोप लगाए थे, उसी दिन शिकायतकर्ता और पीसी जॉर्ज के बीच बातचीत का एक ऑडियो क्लिप भी सामने आया था। शिकायतकर्ता कहना है कि बातचीत हुई थी और यह घटना उसी दिन की है।
स्वप्ना सुरेश पर सोने की तस्करी के आरोपों हैं और उन्होंने केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन पर आरोप लगाया था कि साल 2016 में दुबई में उन्हेें नोटों से भरा बैग दिया था। उन्होंने आरोप लगाया था कि सीएम एक बैग लेना भूल गए थे और वाणिज्य दूतावास में एक राजनयिक के माध्यम से इसे सीएम के पास भेजा गया। जब बैग को दूतावास में लाया गया, तब इसमें करेंसी थी।
मुस्लिम होटलों में हिंदुओं को नपुंसकता की दवा
इसके पहले पीसी जॉर्ज (PC George) को पुलिस ने 1 मई 2022 को गिरफ्तार किया था। जॉर्ज ने कहा था कि राज्य में मुस्लिमों के रेस्टोरेंट में मिलने वाली चाय एवं ड्रिंक्स में नपुंसक बनाने वाली दवा मिली होती है। उन्होंने मुस्लिमों का बहिष्कार करने की भी अपील की थी। उनके इस बयान के बाद शनिवार (30 अप्रैल 2022) को उनके खिलाफ मामला दर्ज किया गया था।
जॉर्ज पर एक हिंदू सम्मेलन में मुस्लिम भावनाओं को आहत करने के आरोप में उनके घर से गिरफ्तार किया गया है। जॉर्ज के खिलाफ धारा 295A के तहत मामला दर्ज किया गया है। इसमें कहा गया है कि वे समाज में विभाजन पैदा करने और सांप्रदायिक नफरत फैलाने के प्रयास कर रहे हैं। उनके खिलाफ गैर-जमानती धारा लगाई गई है।
जॉर्ज ने कहा कि मुस्लिम समुदाय के लोग गैर-मुस्लिम इलाकों में व्यवसाय शुरू करते हैं और उन्हीं से पैसे कमाते हैं। उन्होंने लोगों से अपील की थी कि वे ऐसे मुस्लिम कारोबारियों का बहिष्कार करें। उन्होंने कहा, “मुस्लिम खाने में तीन बार थूकते हैं। उनके मौलाना कहते हैं कि थूक इत्र हैं। हम उनका खाना क्यों खाएँ?”
जॉर्ज ने कहा कि लोगों को मुस्लिमों द्वारा चलाए जाने वाले रेस्तरां में बचना चाहिए, क्योंकि वे खाने-पीने के सामानों में ‘नपुंसकता पैदा करने वाले ड्रॉप’ का इस्तेमाल करते हैं। वे पुरुषों को नपुंसक और महिलाओं बांझ बनाकर वे देश पर कब्जा करने की इच्छा पाल कर बैठे हैं। इसलिए हर हिंदू और ईसाई महिला को कम-से-कम चार बच्चे पैदा करना चाहिए।