कॉन्ग्रेस के महासचिव रणदीप सुरजेवाला ने हाल में भारतीय जनता पार्टी (BJP) की महिला सांसद हेमा मालिनी पर अभद्र टिप्पणी की। उन्होंने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि जनता विधायक-सांसद इसलिए बनाती है, ताकि उनकी आवाज उठा सकें। वो कोई हेमा मालिनी तो है नहीं, जिन्हें चा#ना हो। अब इस बयान का राष्ट्रीय महिला आयोग (NCW) ने संज्ञान लिया है।
राष्ट्रीय महिला आयोग ने सोशल मीडिया साइट X पर इसको लेकर एक जानकारी साझा की है। NCW ने कहा, “राष्ट्रीय महिला आयोग श्री रणदीप सुरजेवाला द्वारा की गई बेहद आपत्तिजनक टिप्पणी की कड़ी निंदा करता है। ये टिप्पणी बेहद स्त्री-द्वेषपूर्ण और एक महिला की गरिमा को ठेस पहुँचाने वाली है।”
सोशल मीडिया पोस्ट में राष्ट्रीय महिला आयोग ने आगे कहा, “माननीय अध्यक्ष रेखा शर्मा ने औपचारिक रूप से मुख्य चुनाव आयुक्त को पत्र लिखकर श्री सूरजेवाला के खिलाफ तत्काल कार्रवाई करने और 3 दिनों के भीतर की गई कार्रवाई की रिपोर्ट देने का अनुरोध किया है।” इस पोस्ट में NCW ने सूरजेवाला, हेमा मालिनी, चुनाव आयोग, महिला एवं बाल कल्याण मंत्रालय को भी टैग किया है।
National Commission for Women strongly denounces the deeply offensive remarks made by Mr. Randeep Surjewala. The remarks are extremely misogynistic and outrageous to the modesty of a woman. Hon’ble Chairperson @sharmarekha has formally written to the Chief Election Commissioner,…
— NCW (@NCWIndia) April 4, 2024
रणदीप सुरजेवाला ने हरियाणा के कैथल में 1 अप्रैल 2024 को इंडी गठबंधन के प्रत्याशी सुशील गुप्ता के समर्थन में जनसभा को संबोधित किया था। इस दौरान उन्होंने कहा था, “आप लोग (जनता) हमें विधायक और सांसद इसलिए बनाते हैं, ताकि हम आपकी आवाज संसद में उठा सकें। आपकी बात मनवा सकें। कोई हेमा मालिनी तो है नहीं, जो चा@ने के लिए बनाते हों। कोई फ़िल्म स्टार तो हैं नहीं।”
उन्होंने आगे अपनी बात बैलेंस करने के लिए कहा, “हम तो हेमा मालिनी का भी सम्मान करते हैं क्योंकि धर्मेन्द्र के यहाँ शादी कर रखी है जो बहू हैं हमारी। ये लोग कोई फ़िल्म स्टार तो हो सकते हैं। लेकिन कोई मुझे या गुप्ता जी को इसीलिए AAP सांसद-विधायक बनाते हैं ताकि हम लोग आपकी सेवा कर सकें।”
Hema Malini पे बेहूदी और अभद्र टिप्पणी करते Congress के Randeep Surjewala!
— The Jaipur Dialogues (@JaipurDialogues) April 3, 2024
क्या ये भी Social Media Hacking का नतीजा है? pic.twitter.com/2O9xlB090A
इस बयान पर भाजपा नेता अमित मालवीय ने कहा, “कॉन्ग्रेस सांसद रणदीप सुरजेवाला ने हेमा मालिनी के खिलाफ अभद्र टिप्पणी की है, जो न केवल उनके लिए बल्कि सभी महिलाओं के लिए अपमानजनक है।” उन्होंने सुरजेवाला का वीडियो साझा करते हुए कहा, “यह राहुल गाँधी की कॉन्ग्रेस है, जो महिलाओं से नफरत करती है। हेमा मालिनी इस लोकसभा चुनाव में भी मथुरा से भाजपा की उम्मीदवार हैं।”
वहीं कंगना रनौत ने इस वीडियो को शेयर करके कहा, “बात मोहब्बत की दुकान खोलने की हुई थी लेकिन कॉन्ग्रेस नफरत की दुकान खोल बैठी है। महिलाओं के प्रति गिरी हुई सोच रखने वाले कॉन्ग्रेस के नेता अवश्यंभावी हार की हताशा और कुंठा में अपने चरित्र का दिन-ब-दिन पतन कर रहे हैं।” वहीं, शहजाद जयहिंद ने कहा, “नारी शक्ति का अपमान, कॉन्ग्रेस की पहचान।”