पश्चिम बंगाल में नागरिकता संशोधन कानून को लेकर पिछले चार दिनों से जारी हिंसा के बाद सोमवार (दिसंबर 16, 2019) को राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी सड़क पर उतर आईं। तृणमूल कॉन्ग्रेस की ओर से आयोजित विशाल रैली में ममता बनर्जी ने कहा, “हम सभी नागरिक हैं। सांप्रदायिक सौहार्द हमारा लक्ष्य है। हम एनआरसी और नागरिकता संशोधन कानून को पश्चिम बंगाल में अनुमति नहीं देंगे।” ममता ने कहा कि वो राज्य में नागरिकता संशोधन कानून को हरी झंडी नहीं देंगी। उन्होंने NRC और नागरिकता संशोधन कानून दोनों को ही असंवैधानिक बताया है।
A huge protest march spearheaded by the West Bengal Chief Minister Mamata Banerjee was taken out in Kolkata against the Citizenship (Amendment) Act, 2019, and National Register of Citizens (NRC)
— ANI Digital (@ani_digital) December 16, 2019
Read @ANI Story |https://t.co/9UGrSzPGHJ pic.twitter.com/X7mXUpp0DH
ममता बनर्जी ने कहा, “मैं पश्चिम बंगाल में संशोधित नागरिकता कानून और एनआरसी को कभी अनुमति नहीं दूँगी। यदि आप मेरी सरकार को बर्खास्त करना चाहते हैं, तो आप कर सकते हैं।” इस दौरान ममता बनर्जी ने सभी राज्यों के सीएम को एनआरसी और सीएए को लेकर संदेश दिया है। इस दौरान उन्होंने केंद्र की मोदी सरकार के सबका साथ सबका विकास नारे पर निशाना साधते हुए कहा, “केवल बीजेपी यहाँ बचे और बाकी सब चले जाएँ, यही बीजेपी की राजनीति है। यह कभी नहीं हो पाएगा। भारत सभी का है। अगर सबका साथ नहीं रहेगा तो सबका विकास कैसे होगा? नागरिकता कानून किसके लिए है?”
WB CM: Once I was alone. Today Delhi’s CM says that he won’t allow this. Bihar’s CM says that he won’t allow NRC, I tell him don’t allow #CitizenshipAmendmentAct too. MP’s CM said that,Punjab’s CM said that,Chhattisgarh’s CM said that,Kerala’a CM said that, everyone has to say it https://t.co/7I2ppOQqaZ
— ANI (@ANI) December 16, 2019
ममता ने नागरिकता संशोधन कानून के विरोध को जायज ठहराते हुए कहा, “पहले मैं अकेली इसके खिलाफ थी। आज दिल्ली के सीएम ने कहा कि वह इसे इजाजत नहीं देंगे। बिहार के सीएम ने कहा कि वह एनआरसी को अनुमति नहीं देंगे। मैं उनसे कहना चाहती हूँ कि नागरिकता संशोधन कानून को भी इजाजत न दें। एमपी के सीएम, पंजाब के सीएम, छत्तीसगढ़ के सीएम और केरल के सीएम ने भी यही कहा है। सभी को यही कहना चाहिए।”
पश्चिम बंगाल में नागरिकता संशोधन कानून का विरोध जारी है। बंगाल में तीसरे दिन भी उत्पातियों ने मुर्शिदाबाद के पास रेलवे स्टेशनों में तोड़फोड़ और आगजनी की। रेल पटरी पर टायर जलाकर ट्रेनों को रोका और पथराव किया। मौक़े पर पहुँची पुलिस के वाहन को भी फूँक दिया। एहतियातन कई ट्रेनों को रद्द कर दिया गया। साथ ही 6 ज़िलों में इंटरनेट सेवाएँ भी बंद कर दी गई हैं।
रविवार को बंगाल में मुर्शिदाबाद, बीरभूम और उत्तर 24 परगना में हिंसक प्रदर्शन हुए। इन विरोध-प्रदर्शनों के चलते यातायात प्रभावित रहा और लोगों को कई तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ा। हावड़ा 24 परगना और मुर्शिदाबाद के विभिन्न स्टेशनों पर ट्रेनों को रेक दिया गया। इस बीच, मालदा और आसपास के ज़िलों में इंटरनेट सेवा बंद रही।