शराबबंदी को लेकर अब मध्य प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने आक्रमक रूख दिखाते हुए भोपाल की शराब की एक दुकान पर पत्थर फेंकने का वीडियो वायरल हो रहा है। यह वीडियो भोपाल का है। वीडियो 13 मार्च (रविवार) का है जिसे खुद उमा भारती ने भी ट्वीट किया है। तोड़फोड़ के दौरान उनके साथ नारेबाजी करती लोगों की भीड़ दिखाई दे रही है।
2) मज़दूरों की बस्ती हैं, पास में मंदिर हैं, छोटे बच्चों के स्कूल हैं । जब लड़कियाँ और महिलायें छतों पर खड़ी होती हैं तो शराब पिये हुए लोग उनके तरफ़ मुँह करके लघुशंका करने के लिए खड़े होकर उनको लज्जित करते हैं ।
— Uma Bharti (@umasribharti) March 13, 2022
खुद उमा भारती के मुताबिक वीडियो भोपाल के बरखेड़ा पठानी क्षेत्र के आज़ाद नगर BHEL का है। उनके लिखा, “यहाँ मजदूरों की बस्ती में शराब की कई दुकानें हैं। ये एक बड़े अहाते में लोगों को शराब परोसते हैं। मजदूरों की बस्ती के पास में मंदिर भी है। यहाँ छोटे-छोटे बच्चों के स्कूल हैं। जब लड़कियाँ और महिलाएँ छत पर होती हैं तब शराब पी कर शराबी उनकी तरफ मुँह कर के टॉयलेट करते हैं। वो औरतों को लज्जित करते हैं। साथ ही मजदूर अपनी पूरी कमाई इन्हीं शराब की दुकानों पर खर्च कर देते हैं।”
4) इसलिए प्रशासन ने हर बार बंद करने का आश्वासन दिया, लेकिन कई साल हो गए यह नही हो पाया । आज मैंने प्रशासन को एक हफ़्ते के अंदर दुकान एवं आहाता बंद करने की चेतावनी दी हैं । @ChouhanShivraj @OfficeofSSC @BJP4MP @INCMP
— Uma Bharti (@umasribharti) March 13, 2022
उमा भारती ने आगे लिखा, “यह सरकारी नियमों के खिलाफ है। इलाके के कई लोगों ने इन चीजों का कई बार विरोध किया। उन्होंने धरने भी दिए। प्रशासन इन दुकानों को बार-बार बंद करवाने का बस आश्वासन ही दे पाया। लेकिन कई साल से कार्रवाई नहीं की गई। मैंने आज प्रशासन को इस आहाते को बंद करने के लिए एक सप्ताह का समय दिया है।” उमा भारती ने अपने ट्वीट में मुख्यमंत्री शिवराज चौहान, शिवराज चौहान के कार्यालय, मध्य प्रदेश भाजपा के साथ मध्य प्रदेश कॉन्ग्रेस को भी टैग किया है।
कॉन्ग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने उमा भारती की हिम्मत की दाद दी है।
उमा जी, आपकी बहादुरी की मैं दाद देता हूँ। यदि आपसे प्रेरणा ले कर आम जनता ने शराब दुकानों पर पत्थर मारे तो फिर उन्हें बचाने के लिए भी आपको आगे आना पड़ेगा। https://t.co/paLXehTrLy
— digvijaya singh (@digvijaya_28) March 13, 2022
दिग्विजय सिंह ने लिखा, “उमा जी, आपकी बहादुरी की मैं दाद देता हूँ। यदि आपसे प्रेरणा ले कर आम जनता ने शराब दुकानों पर पत्थर मारे तो फिर उन्हें बचाने के लिए भी आपको आगे आना पड़ेगा।”