महाराष्ट्र (Maharashtra) की मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की सरकार (CM Eknath Shinde Government) ने राज्य के लोगों को 513 करोड़ रुपए के दिवाली तोहफे की घोषणा की है। इसके लिए राज्य सरकार ने प्रस्ताव जारी किया है।
राज्य सरकार के इस फैसले से प्रदेश के 1.5 करोड़ राशन कार्ड धारकों को फायदा मिलेगा। इस स्पेशल दिवाली पैकेज के अन्तर्गत 100 रुपए में एक लीटर ताड़ का तेल, एक-एक किलो रवा, चीनी और चने की दाल मिलेंगे। इन चारों वस्तुओं का पैकेट केवल 100 रुपए में राशन की दुकान में मिलेगा।
Maharashtra government has issued a government resolution and allocated Rs 513 crores for the Diwali package scheme for 1.5 crore ration card holders of the state.
— ANI (@ANI) October 7, 2022
इस पैकेज के लिए महाराष्ट्र सरकार ने 513 करोड़ रुपए आवंटित कर दिए हैं। इस घोषणा से दो दिन पहले राज्य मंत्रिमंडल में इस प्रस्ताव को अनुमोदित किया था। सरकार के इस इस निर्णय से 1 करोड़ 70 लाख परिवारों को सीधा लाभ पहुँचेगा। इस पैकेज को महीने की किसी तारीख को खरीदा जा सकता है।
इसके पहले शिंदे सरकार ने राज्य की जनता के लिए 700 हेल्थ क्लीनिक खोलने का ऐलान किया था। ये हेल्थ क्लीनिक शिवसेना (Shiv Sena) के संस्थापक बाल ठाकरे (Bal Thackeray) के नाम पर खोले जाएँगे। इन्हें ‘आपला दवाखाना’ के नाम से जाना जाएगा। इसके साथ ही राज्य के प्रत्येक जिले में मेडिकल कॉलेज खोलने का भी फैसला लिया गया है।