महाराष्ट्र, कर्नाटक, हरियाणा और राजस्थान की 16 राज्यसभा सीटों के लिए शुक्रवार (10 जून 2022) को मतदान हो रहा है। महाराष्ट्र (6 सीटें), हरियाणा (2 सीटें), राजस्थान (4 सीटें) और कर्नाटक (4 सीटें) में सीटों से अधिक उम्मीदवारों के मैदान में उतरने से मुकाबला दिलचस्प है। क्रॉस वोटिंग पर चर्चाओं का बाजार गर्म है। राज्यसभा के लिए 15 राज्यों की 57 सीटों में से 41 पर उम्मीदवार पहले ही निर्विरोध निर्वाचित चुके हैं।
राजस्थान में राज्यसभा की 4 सीटें और उम्मीदवार 5
राजस्थान से कॉन्ग्रेस ने रणदीप सिंह सुरजेवाला, मुकुल वासनिक और प्रमोद तिवारी को उम्मीदवार बनाया है। राज्य में राज्यसभा की 4 सीटें हैं और उम्मीदवार 5 हैं। बीजेपी समर्थित उम्मीदवार सुभाष चंद्रा के आने से मुकाबला दिलचस्प हो गया है। आँकड़े की बात करें तो राजस्थान में एक राज्यसभा सीट के लिए 41 विधायकों के समर्थन की जरूरत है। कॉन्ग्रेस के पास 109 विधायक हैं। पार्टी दावा कर रही है कि निर्दलीय विधायकों के समर्थन से 125 वोट कॉन्ग्रेस के पाले में हैं। सुभाष चंद्रा के मैदान में आने के बाद न केवल कॉन्ग्रेस को उदयपुर के होटल में समर्थक विधायकों की बाड़ेबंदी करनी पड़ी, बल्कि जयपुर के आमेर में इंटरनेट सेवा को गुरुवार (9 जून 2022) रात 9 बजे से शुक्रवार 9 बजे तक बंद कर दिया गया था।
Rajasthan | Internet services have been suspended in Jaipur’s Amer area for 12 hours till 9 am of 10th June in view of Rajya Sabha elections: District Administration pic.twitter.com/WwpjdqZoGB
— ANI MP/CG/Rajasthan (@ANI_MP_CG_RJ) June 9, 2022
MVA के लिए वोट देंगे AIMIM विधायक
महाराष्ट्र में 6 सीटों पर मतदान से पहले असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी AIMIM ने शिवसेना के नेतृत्व वाले महाविकास अघाड़ी को समर्थन देने का ऐलान किया है। AIMIM के महाराष्ट्र अध्यक्ष इम्तियाज जलील ने शुक्रवार को कहा, “भाजपा को हराने के लिए हमारी पार्टी AIMIM ने महाराष्ट्र में राज्यसभा चुनाव के लिए महाविकास अघाड़ी के लिए वोट देने का फैसला किया है। महाराष्ट्र के हमारे दो AIMIM विधायकों को कॉन्ग्रेस उम्मीदवार इमरान प्रतापगढ़ी के लिए वोट देने को कहा गया है।”
To defeat BJP, our party AIMIM has decided to vote for Maha Vikas Aghadi (MVA) in the Rajya Sabha elections in Maharashtra. Our 2 AIMIM Maharashtra MLAs have been asked to vote for the Congress candidate Imran Pratapgarhi: Imtiaz Jaleel, AIMIM Maharashtra president pic.twitter.com/avKeuj88dG
— ANI (@ANI) June 10, 2022
हरियाणा कॉन्ग्रेस के विधायकों की रायपुर से वापसी से पहले लोटे में नमक डालकर कॉन्ग्रेस उम्मीदवार अजय माकन के समर्थन में वोट डालने की कसम दिलाई गई। हरियाणा के कॉन्ग्रेस विधायकों को छत्तीसगढ़ के रिसॉर्ट में रखा गया था। गुरुवार (9 जून 2022) को उन्हें छत्तीसगढ़ से दिल्ली लाया गया। हरियाणा में दो राज्यसभा सीटों के लिए वोटिंग होगी। कॉन्ग्रेस की तरफ से अजय माकन उम्मीदवार हैं। तीन उम्मीदवार मैदान में उतर जाने से मामला काफी करीबी है।