महाराष्ट्र में जहाँ मस्जिदों से लाउडस्पीकर हटवाने को लेकर एक बार फिर महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के प्रमुख राज ठाकरे द्वारा प्रदेश सरकार को चेतावनी दी गई है। तो, वहीं दूसरी ओर उत्तर प्रदेश में योगी सरकार की कार्रवाई लाउडस्पीकर्स पर लगातार जारी है। यूपी भर में अब तक 54 हजार लाउडस्पीकरों को धार्मिक जगहों से हटवाया जा चुका है और 60 हजार की वॉल्यूम धीमी की गई है।
रविवार को औरंगाबाद के सांस्कृतिक मंडल मंच में रैली को संबोधित करते हुए मनसे प्रमुख ने साफ किया है कि ईद के बाद अगर उनकी माँग पर कार्रवाई नहीं हुई तो वो लाउडस्पीकर पर दुगनी वॉल्यूम के साथ हनुमान चालीसा बजाएँगे। राज ठाकरे ने कहा,
“ईद 3 मई की है। मैं किसी का त्योहार नहीं खराब करना चाहता है। लेकिन अब ये सब बातें 4 मई के बाद नहीं सुनेंगे। अगर हमारी माँग नहीं पूरी होती तो हम हनुमान चालीसा बजाएँगे वो भी दुगनी क्षमता के साथ । अगर आपको हमारे अनुरोध करने का ढंग नहीं पसंद आ रहा है तो हम आपसे अपने ढंग से निपटेंगे। मैं 4 मई के बाद चुप नहीं बैठूँगा। अगर लाउडस्पीकर नहीं हटा न, तब मैं तुमको महाराष्ट्र की ताकत दिखाऊँगा।”
उन्होंने चेतावनी दी, “अगर तुम माँग को नहीं सुनते तो हम जिम्मेदार नहीं होंगे उन चीजों के लिए जो महाराष्ट्र में होंगी। मैं दोहराता हूँ ये मजहबी नहीं सामाजिक मुद्दा है। लेकिन तुम इसे मजहबी बना रहे हो। हम इसी भाषा में जवाब देंगे।” मनसे प्रमुख ने आगे कहा, “हमारा मकसद दंगे भड़काना नहीं है। लेकिन ये लाउडस्पीकर सामान्य जन को परेशान करते हैं। मुस्लिम पत्रकार ने ही मुझे बताया था कि उसका बेटा मस्जिद में लगे लाउडस्पीकर के कारण तंग है। अगर उत्तर प्रदेश सरकार लाउडस्पीकर हटा सकती है तो फिर महाराष्ट्र क्यों नहीं? सब अवैध है।”
One journalist asked me why do you take a stand on loudspeakers today. I said that we chant Hanuman Chalisa and Muslims should listen. A Nashik journalist told me that he is a Muslim & that he also has a problem with loudspeakers. His children can’t sleep: Raj Thackeray pic.twitter.com/Px3i8IpGwU
— ANI (@ANI) May 1, 2022
अपनी माँग के साथ राज ठाकरे ने यह भी जोड़ा कि वह हर धार्मिक जगहों से लाउडस्पीकर हटाने के पक्ष में हैं, लेकिन ऐसा तभी चाहते हैं जब पहले मस्जिदों से लाउडस्पीकर हटे। अपनी रैली में उन्होंने शरण पवार पर भी निशाना साधा और कहा कि एनसीपी प्रमुख देश को बाँटने वाले कई भाषण दे चुके हैं।
यूपी में मजहबी स्थलों से हट रहे लाउडस्पीकर
उल्लेखनीय है कि एक ओर राज ठाकरे लाउडस्पीकर्स हटवाने के लिए लंबे समय से महाराष्ट्र सरकार से कह रहे हैं लेकिन उनकी कोई सुनवाई नहीं हो रही। पर दूसरी ओर उत्तर प्रदेश है जहाँ योगी सरकार ने 53 हजार से ज्यादा लाउडस्पीकर बंद करवा दिए और 60 हजार से ज्यादा की आवाज धीमी करवा दी। आधिकारिक बयान के अनुसार, मस्जिदों, मंदिरों और अन्य पूजा स्थलों से 53,942 लाउडस्पीकरों को हटा दिया गया है, जबकि 60,200 अन्य लाउडस्पीकर्स की वॉल्यूम निर्धारित की गई है। जानकारी के मुताबिक, बरेली क्षेत्र से लगभग 16,682 लाउडस्पीकरों को हटा दिया गया है, जबकि 17,204 लाउडस्पीकरों की मात्रा कम कर दी गई है। ऐसे ही वाराणसी क्षेत्र में, 230 लाउडस्पीकरों को हटा दिया गया और 313 की आवाज को नियंत्रित किया गया है।