प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज ‘मन की बात’ कार्यक्रम के दौरान केंद्र सरकार द्वारा ई-सिगरेट को प्रतिबधित किए जाने वाले निर्णय के बारे में समझाया। पीएम ने कहा कि भारत में ई-सिगरेट पर प्रतिबन्ध लगाया गया है ताकि नशे का यह नया तरीका हमारे युवा देश को तबाह न कर दे। उन्होंने देश की जनता से तम्बाकू का व्यसन छोड़ने और ई-सिगरेट के सम्बन्ध में किसी भी प्रकार की ग़लतफहमी न पालने का आग्रह किया। पीएम मोदी ने आह्वान किया कि सभी को आगे आकर एक स्वस्थ भारत के निर्माण में योगदान देना चाहिए।
इस दौरान प्रधानमंत्री ने दशहरा और दीपावली जैसे त्योहारों के बारे में भी बात की। उन्होंने लोगों से कहा कि वे वहाँ खुशियाँ बाँटें, जहाँ लोग हैं। पीएम मोदी ने ‘चिराग तले अंधेरा’ मुहावरे का प्रयोग करते हुए कहा कि हमारे आस-पास भी बहुत सारे ऐसे लोग हैं जो त्योहारों की खुशियों से वंचित रह जाते हैं। उन्होंने सक्षम लोगों से अपील करते हुए कहा कि उनके घर में जो भी चीज बहुतायत में हों, उन्हें जरूरतमंदों को दे दें। पीएम ने कहा कि हमारा स्वभाव इसी प्रकार का होना चाहिए।
पीएम मोदी शनिवार (सितम्बर 29, 2019) को अमेरिका दौरे से लौटे। इस दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं ने उनका भव्य स्वागत किया। लौटने के बाद उन्होंने सर्जिकल स्ट्राइक में शामिल सैनिकों को सलाम किया क्योंकि उस दिन सर्जिकल स्ट्राइक के 3 साल पूरे हुए थे। आज रविवार को पीएम मोदी के दूसरे कार्यकाल के ‘मन की बात’ के तीसरे एपिसोड का प्रसारण हुए। शनिवार को ‘भारत रत्न’ लता मंगेशकर का भी जन्मदिन था। उन्होंने उनसे जुड़ा वाकया सुनाया।
#LIVE #ManKiBaat:पीएम मोदी ने लता मंगेशकर के साथ बातचीत को ‘मन की बात’ में सभी के साथ शेयर किया. सुनिये पूरी बातचीत.@narendramodi pic.twitter.com/EBUiRoHC8D
— News18 India (@News18India) September 29, 2019
दरअसल, पीएम मोदी ने अमेरिका दौरे पर जाने से पहले ही लता मंगेशकर को आगामी जन्मदिन की बधाई दे दी थी क्योंकि उस शनिवार को वह फ्लाइट में होते। जब लता मांगशकार ने फोन कॉल पर पीएम मोदी से कहा, “मैं यह जान कर काफ़ी ख़ुश हो गई थी कि आपका फोन आने वाला है। बस आपका आशीर्वाद चाहिए।” पीएम मोदी ने लता मंगेशकर को याद दिलाया कि वह बड़ी हैं, और आशीर्वाद देने का फ़र्ज़ उनका बनता है। इसके जवाब में वयोवृद्ध गायिका ने कहा, “उम्र में तो बहुत लोग बड़े होते हैं लेकिन जो कर्म से बड़े होते हैं, उनका आशीर्वाद मिलना ज़रूरी होता है।“
आपको जानकर खुशी होगी कि भारत ने Travel & Tourism Competitive Index में बहुत सुधार किया है।
— BJP (@BJP4India) September 29, 2019
आज हमारी रैंक 34 है जो 5 साल पहले 65 थी।
अगर हमने और कोशिश की तो आजादी के 75 साल आते-आते हम टूरिज्म में दुनिया के प्रमुख स्थानों में अपनी जगह बन लेंगे: पीएम मोदी #MannKiBaat pic.twitter.com/7xc05eCHXR
पीएम मोदी ने ‘Travel & Tourism Competitive Index’ की बात करते हुए कहा कि भारत ने अपनी स्थिति में बहुत सुधार किया है। उन्होंने बताया कि आज हमारी रैंक 34 है, जो 5 साल पहले 65 थी। उन्होंने उम्मीद जताई कि अगर और कोशिश की गई तो आजादी के 75 साल आते-आते भारत पर्यटन में दुनिया के प्रमुख स्थानों में अपनी जगह बना लेगा।