झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (Jharkhand CM Hemant Soren) क तरफ खनन पट्टे मामले में फँसते दिख रहे हैं तो दूसरी तरफ उनके मंत्री सांप्रदायिक कार्ड खेलते दिख रहे हैं। राज्य के पर्यटन, युवा, अनुसूचित जनजाति एवं अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री हफीजुल हसन अंसारी (Hafizul Hassan Ansari) ने कहा धमकी भरे अंदाज में कहा कि अगर देश में मुस्लिमों को परेशान किया गया तो इसका नुकसान हिंदुओं को उठाना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि देश में मुस्लिम 20 प्रतिशत हैं और हिंदू 70 प्रतिशत।
#BREAKING | Jharkhand Minister Hafizul Hassan makes shocking ‘communal revenge’ threat.
— Republic (@republic) April 28, 2022
“If 30% minority population is disturbed, the 70% majority will be destroyed.”
Tune in to watch #LIVE updates here – https://t.co/PHbveSLURJ pic.twitter.com/tLvLPi5VCH
हफीजुल हसन ने धमकी भरे अंदाज में कहा, “सबको पता है कि जो हो रहा है, केंद्र सरकार के द्वारा जो किया जा रहा है हमारे साथ तो उसमें हम सबका नुकसान है। अगर हम 20 परसेंट हैं तो आप 80 परसेंट हैं, 70 परसेंट हैं, लेकिन ज्यादा डिस्टर्ब होगा तो मेरा 20 घर बंद होगा तो आपका 70 घर बंद होगा।”
ये है हेमंत सरकार का असली चेहरा.
— Deepak Prakash (@dprakashbjp) April 27, 2022
अगर मुख्यमंत्री जी में हिम्मत है तो इस मंत्री का इस्तीफा ले कर दिखाएं. pic.twitter.com/TGpS6WLnni
हसन का धमकी का सीधा मतलब था कि अगर 20 प्रतिशत मुस्लिम जनसंख्या को परेशान किया गया तो 70 प्रतिशत हिंदुओं को इसका परिणाम भुगतना होगा। बता दें कि हफीजुल हसन झारखंड के मधुपुर से विधायक हैं।
इसके पहले हसन ने लड़कियों की शादी की उम्र बढ़ाकर 18 साल से 21 साल करने का विरोध किया था। उन्होंने कहा था कि लड़कियों का शारीरिक विकास लड़कों की अपेक्षा तेजी से होता है, इसलिए लड़कियों की शादी ‘बाली उमर’ में ही कर देनी चाहिए।