जिलों और रेलवे स्टेशनों का नाम बदलने के बाद उत्तर प्रदेश में एक और नाम बदलने जा रहा है। प्रदेश के उन्नाव जिले की ग्राम पंचायत मियागंज का नाम बदलकर मायागंज करने की सिफारिश की गई है। जिले के डीएम रवींद्र कुमार ने इस संबंध में पंचायती राज विभाग के मुख्य सचिव को रिपोर्ट भेजी है। माना जा रहा है कि निकट भविष्य में मियागंज का नाम बदलकर मायागंज कर दिया जाएगा।
We have received a proposal from Gram Panchayat 'Miyanganj' to rename it as 'Mayaganj'. The proposal has been forwarded to the government for further action: Unnao DM Ravindra Kumar pic.twitter.com/Q7ww20FS6N
— ANI UP (@ANINewsUP) August 25, 2021
रिपोर्ट के मुताबिक, वर्ष 2017 में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने चुनाव प्रचार के दौरान ही इस ग्राम पंचायत का नाम बदलने का ऐलान किया था। 24 अगस्त को सरकार को भेजे गए पत्र के मुताबिक, ग्राम पंचायत मियागंज का नाम बदलकर मायागंज करने के लिए प्रस्ताव पारित किया जा चुका है। अब इस पर सरकार की मुहर लगते ही मियागंज ग्राम पंचायत मायागंज हो जाएगी। प्रशासन अब इसकी तैयारियों में जुट गया है।
अभी हाल ही में उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले का नाम बदलकर हरिगढ़ किए जाने को लेकर सोमवार (16 अगस्त 2021) को नवगठित जिला पंचायत बोर्ड की बैठक में निर्णय लिया गया था। नाम बदलने का प्रस्ताव सर्वसम्मति से पारित किया गया और उसे सरकार के पास भेजा गया है।
मुगलसराय रेलवे स्टेशन से हुई थी नाम बदलने की शुरुआत
योगी सरकार ने सत्ता में आने के बाद बड़े बदलाव किए। इसी के तहत नाम बदलने शुरुआत मुगलसराय रेलवे स्टेशन का नामकरण करने के साथ हुई, जिसके तहत इस स्टेशन का नाम बदलकर पंडित दीन दयाल उपाध्याय कर दिया गया था। उसके बाद इलाहाबाद को प्रयागराज और प्रयाग घाट रेलवे स्टेशन का नाम प्रयागराज संगम रेलवे स्टेशन कर दिया गया था। इसके अलावा फैजाबाद शहर का नाम बदलकर भगवान राम की जन्मभूमि अयोध्या के नाम पर रख दिया गया था।
इतना ही नहीं मैनपुरी जिले का नाम मयनऋषि और झाँसी रेलवे स्टेशन का नाम वीरांगना रानी लक्ष्मीबाई किए जाने का भी प्रस्ताव है।