कॉन्ग्रेस (Congress) नेता राहुल गाँधी (Rahul Gandhi) की ‘भारत जोड़ो यात्रा’ (Bharat Jodo Yatra) में ‘जय श्रीराम’ और ‘मोदी-मोदी’ के नारे लगाने की खबर सामने आई है। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में राहुल की ‘भारत जोड़ो यात्रा’ का आज (28 नवंबर 2022) छठा दिन है। वहीं, इंदौर में यात्रा के दौरान गिर जाने से कॉन्ग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल के हाथ और घुटने में चोट लग गई है।
Madhya Pradesh | Congress General Secretary KC Venugopal got his hands & knees injured after he fell down during Bharat Jodo Yatra in Indore pic.twitter.com/2qHja8uxZ4
— ANI (@ANI) November 27, 2022
रिपोर्ट्स के मुताबिक, रविवार (27 नवंबर 2022) को इंदौर के बड़ा गणपति चौराहे से शुरू हुई यह यात्रा शहर के सांवेर रोड मॉडर्न चौराहे के पास पहुँची। तभी वहाँ खड़े कुछ युवक जोर-जोर से ‘जय श्रीराम’ और ‘मोदी-मोदी’ के नारे लगाने लग गए। युवकों को नारे लगाते देख राहुल गाँधी वहीं रुक गए। उन्होंने युवाओं को अपने पास बुलाया, लेकिन तब तक वे वहाँ से निकल गए। इसके बाद यात्रा आगे बढ़ गई।
जय श्री राम के उद्घोष से #BharatJodoYatra का इंदौर में स्वागत
— Arun Yadav 🇮🇳 (@beingarun28) November 28, 2022
लगे मोदी मोदी के नारे pic.twitter.com/GVLE3b34yq
इससे पहले कॉन्ग्रेस की ‘भारत जोड़ो यात्रा’ को लेकर दावा किया गया था कि राहुल गाँधी के नेतृत्व में निकाली जा रही इस यात्रा में ‘पाकिस्तान जिंदाबाद’ के नारे लगाए गए। ऐसा तब हुआ जब यात्रा मध्य प्रदेश के खरगोन से गुजर रही थी। भाजपा आईटी सेल प्रमुख अमित मालवीय ने ट्विटर पर एक वीडियो पोस्ट करके यह दावा किया था। उन्होंने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर लिखा था, “राहुल गाँधी की ‘भारत जोड़ो यात्रा’ में शामिल होने के लिए ऋचा चड्ढा के सार्वजनिक आवेदन के बाद, खरगोन में ‘पाकिस्तान जिंदाबाद’ के नारे लगे। एमपी कॉन्ग्रेस के ट्विटर हैंडल ने इस वीडियो को पोस्ट किया, फिर इस ट्वीट को डिलीट कर दिया गया।”
After Richa Chaddha’s public application to join Rahul Gandhi’s Bharat “Jodo” Yatra, “Pakistan Zindabad” (listen towards the end of the video) slogans raised in Khargon.
— Amit Malviya (@amitmalviya) November 25, 2022
INC MP posted the video and then deleted it after the faux pas came to light.
This is Congress’s truth… pic.twitter.com/ZkVEkd4pCf
यही नहीं, भाजपा ने राहुल गाँधी की ‘भारत जोड़ो यात्रा’ को लेकर कई और आरोप भी लगाए थे। भाजपा के मुताबिक, ‘भारत जोड़ो यात्रा’ में शामिल सेलेब्रिटीज को राहुल गाँधी के साथ चलने के लिए पैसे दिए जा रहे हैं। बता दें कि कन्याकुमारी से कश्मीर तक पैदल यात्रा पर निकले राहुल गाँधी की यह यात्रा 23 नवंबर को महाराष्ट्र से मध्य प्रदेश में दाखिल हुई थी। 4 दिसंबर,2022 को ‘भारत जोड़ो यात्रा’ मध्य प्रदेश से राजस्थान में प्रवेश करेगी।